अयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
JP
बताते चले कि इस महामारी में शासन द्वारा सभी शिक्षण संस्थान बंद करा दिये गए थे। सीबीएसई बोर्ड ने अपने माध्यम से संचालित होने वाले विद्यालयों से दसवी व बारहवी के सभी छात्रों की सूची भेजने का आदेश जारी किया था। एलपीएम में कुल 237 छात्र छात्राएं रजिस्टर्ड थीं। प्रबंध तंत्र द्वारा सबकी सूची बोर्ड को उपलब्ध करा दी गयी। बोर्ड ने 57 छात्रों को फेल कर दिया। 180 छात्र छात्राये पास हुए। फेल छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। छात्रों का कहना था कि शासन का निर्देश था कि सभी छात्र प्रमोट कर दिए जाय। विद्यालय ने जान बूझ कर हम लोगो को फेल करा दिया।
वही प्रबंध तंत्र का कहना था कि बोर्ड का एक अपना नियम है। पिछले सत्र में जितने लोग पास हुए थे उससे ज्यादे परिणाम नही आने थे। विद्यालय की तरफ से सभी छात्रों को पास करने के लिए सूची भेज दी गयी थी। लेकिन बोर्ड ने मात्र 180 छात्र छात्राओं को पास किया। इसमें विद्यालय का कोई दोष नही है। इसके बाद बोर्ड का आदेश है कि जो छात्र इस निर्णय से असंतुष्ट है वह कुछ ही दिनों के बाद बोर्ड के आदेशानुसार परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा में बैठ कर परीक्षा देकर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते है। एसडीएम गोला ने दोनो पक्षो की बात सुनने के बाद छात्रों व अभिभावकों से कहा कि आप लोग लिखकर हमे दीजिये। हम डीएम व डीआईओएस के पास रिपोर्ट बनाकर भेज देता हूं।
You cannot copy content of this page
Pingback: गोरखपुर : सीबीएसई के 12वीं फेल छात्रों का मामला, एसडीएम ने छात्रों अभिभावकों संग विद्यालय प्रबंध त