अन्य अपना शहर अपराध अयोध्या आजमगढ़ आवाज इतिहास के झरोखों से इतिहास के झरोखों से उड़ान उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन कवि सम्मलेन कवि सम्मलेन कुशीनगर क्षेत्र पंचायत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत चुनाव जिला पंचायत झारखण्ड टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली दुनिया देवरिया देश विदेश नजरिया पंचायती चुनाव पंजाब पश्चिम बंगाल फिल्म जगत फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ मनोरंजन महाराजगंज राजधानी राजनीति राज्यों से लखनऊ लाइफ़स्टाइल लोकसभा विचार विधान सभा विशेष वेब सीरिज वेब स्टोरीज शिक्षा शिखर का सफर शुभकामना संदेश सन्तकबीर नगर
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान दलित, पिछड़े वर्ग के चिन्तक, एवं समाज सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमनPublished
3 years agoon
By
admin
गोरखपुर।
गोला थाना के तीरा गांव में मंगलवार को आठ बजे सुबह हारे हुए पूर्व प्रधान के लोगों ने लाठी, डंडा, धार दार हथियार से लैस होकर एक मतदाता घर पर चढ़ कर खूब उत्तपात मचाया। जान बचाने के लिए घर में भागे लोगों को घर में घुस कर पीटा। मार पीट में तीन औरत सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी गोला ले आई जिसमें से दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें से एक की मृत्यु हो गई। दोनों पक्ष के तरफ से थाने में तहरीर दे दी गई है।
मालूम हो कि तीरागांव सामान्य सीट थी। पूर्व प्रधान दुर्गावती पत्नी विजय शंकर यादव की पुत्र बधू निर्मला चुनाव लड़ी थी। जो हार गई। इस हार से गुस्साए पूर्व प्रधान ले लोगों ने वोट न देने के शक में मंगलवार सुबह आठ बजे लाठी,डण्डा,धार दार हथियार से लैस होकर एक मतदाता दयाशंकर के दरवाजे पर चढ़ कर खूब उत्तपात मचाया। इन लोगों ने जमकर सभी को लाठी डण्डा से पीटा । जान बचाने के लिए घर में घुसे लोगों को घर में घुस कर पीटा। इन लोगों ने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा। इस मार पीट में रमाशंकर, लीलावती पत्नी रमाशंकर, शशिकांत पुत्र रमाशंकर, प्रकाश,दीपक,विकास, महिमा पुत्री दयाशंकर, कुसुम पत्नी दयाशंकर घायल हो गए म जिसमें रमाशंकर,प्रकाश,विकास, शशिकांत का सर फट गया।सूचना पर गोला पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी गोला ले आई। रमाशंकर,विकास व शशिकान्त की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शेष का प्राधमिक उपचार कर छोड़ दिया। जिला अस्पताल रेफर किए गए रमाशंकर की रास्ते में मृत्यु हो गई।
उधर विजय शंकर का कहना है कि दयाशंकर पक्ष के लोगों ने हमारे तीन लोगों को पहले मारा है। चुनावी रंजिश नहीं है।
तीरा गांव में मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज-
तीरागांव में मारपीट के मामले में कोतवाल सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि दयाशंकर पक्ष की तरफ से पड़ी तहरीर के अनुसार विजय शंकर पक्ष के 15 लोगों के खिलाफ धारा 147,323,452 में मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया है। इलाज के लिए रेफर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रमाशंकर की मृत्यु हो गई। अब गैर इरादतन हत्या की धारा और बढ़ जाएगी। पूर्व प्रधान विजय शंकर के पक्ष से आधा दर्जन लोगों पर एनसीआर लिखा गया है।
You cannot copy content of this page