अयोध्या
पूर्वांचल में आज सुबह हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर आई हल्की मुस्कान

पूर्वांचल भारत न्यूज़
काफी दिनों से बारिश न होने के कारण सूखा की मार झेल रहा पूर्वांचल के तमाम जिला तो लोग मायूस होने लगे थे फसल बरबाद होने के कगार पर था लेकिन कहीं कहीं देखा जा रहा था कि इन्द्र देवता को खुश करने के लिए तरह तरह के पुराने टोटके अपना रहे थे, कहीं मेंढ़क मेढकी की शादी,कहीं विधायक के ऊपर पानी और कचरा से नहलाया का रहा था, तो कहीं जमीन पर मेघ की रिझाने के लिए काच कचौती खेला जा रहा था, लेकिन आज सुबह जब हल्की बारिश हुई तो किसानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिला।
अयोध्या
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी

पूर्वांचल भारत न्यूज़
उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी।
गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी।
यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए अलर्ट जारी,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए अलर्ट, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के लिए अलर्ट,लखनऊ सहित बाराबंकी,कानपुर के लिए अलर्ट,1 जून से अब तक यूपी में 55% कम हुई बारिश,प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% बारिश कम।
अयोध्या
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों में

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी के जिले में निचले स्तर के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता से आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों में ही हो रहा है । धरातल पर समाधान हो पाना असंभव प्रतीत हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बांसगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव sumahi में आराजी संख्या 120 एवं आराजी संख्या 139 सहित सार्वजनिक नाली एवं ग्राम समाज के पोखरे पर कुछ भूमाफिया माफियाओं के द्वारा अवैध अतिक्रमण करके कब्जा किया जा रहा है। जिसके संदर्भ में यहां के कुछ ग्रामीणों द्वारा विगत 5 वर्षों से शासन प्रशासन तथा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल सहित जिले के राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास प्रार्थना पत्र देकर लगातार अवगत कराया जा रहा है। लेकिन स्थानीय स्तर पर हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक सहित स्थानीय पुलिस की लापरवाही व उदासीनता से कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच आख्या वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित न करने के कारण वास्तविक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा विपक्षी व भू माफियाओं के पैसे व प्रभाव मैं आकर सिर्फ कागजों में बाजीगरी दिखाते हुए मामले को फर्जी निस्तारित कर दिया जा रहा है। जिससे शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया की गांव की छोटी मोटी समस्याएं जैसे नाली सड़क खड़ंजा गंदगी आदि का भी जिम्मेदारी पूर्वक निस्तारण नहीं किया जा रहा है। सिर्फ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहा है। पंचायत विभाग का कहना है की राजस्व और पुलिस का मामला है और पुलिस विभाग का कहना है की राजस्व विभाग में जाकर समस्या का निस्तारण कराएं और राजस्व विभाग तो सीधे अपना पल्ला झाड़ते हुए शिकायतकर्ता को न्यायालय जाने की सलाह दे रहा है। बड़े दुख की बात है कि एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सिस्टम को सुधारने की कोशिश की जा रही है वही कुछ विभागीय कर्मचारी शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल कर रहे रहे हैं। यहां के ग्रामीणों ने बांसगांव तहसील मैं निचले स्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराते हुए आईजी आर ए एस आदि पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निष्पक्ष निस्तारण समय से कराने की मांग की है जिससे आम लोगों को न्याय मिल सके।
अपराध
जमीनी विवाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत ने ताबड़तोड़ चलाई गोली

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के धर्ममंगल गांव में जमीनी विवाद में दबंगो ने चलाई गोली जिसमे सुरेमान यादव,भोलू यादव,राजधारी यादव गंभीर रूप से घायल है आपको बता दे कि गोली चलाने वाले ब्यक्ति प्रमोद यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है बाकी जयगोविन्द,भगवान दास भी सरकारी कर्मचारी है और उनके साथ उनका पुत्र प्रिंस,प्रीतम और शक्ति यादव भी शामिल थे वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची खजनी पुलिस ने घायल ब्यक्तियो को जिला अस्तपाल पहुँचाया जहाँ से डॉक्टरों ने मामला गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
अयोध्या
पूर्वांचल में आज सुबह हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर आई हल्की मुस्कान

पूर्वांचल भारत न्यूज़
काफी दिनों से बारिश न होने के कारण सूखा की मार झेल रहा पूर्वांचल के तमाम जिला तो लोग मायूस होने लगे थे फसल बरबाद होने के कगार पर था लेकिन कहीं कहीं देखा जा रहा था कि इन्द्र देवता को खुश करने के लिए तरह तरह के पुराने टोटके अपना रहे थे, कहीं मेंढ़क मेढकी की शादी,कहीं विधायक के ऊपर पानी और कचरा से नहलाया का रहा था, तो कहीं जमीन पर मेघ की रिझाने के लिए काच कचौती खेला जा रहा था, लेकिन आज सुबह जब हल्की बारिश हुई तो किसानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिला।
अयोध्या
एक पति की दूसरी पत्नी होती है दुश्मन, लेकिन यूपी के बरेली में एक पत्नी खुशी खुशी लाई अपनी सौतन

पूर्वांचल भारत न्यूज़
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। बता दें कि जिले की एक महिला ने अपने पति की खुशी के लिए दूसरी शादी की ना सिर्फ सहमति दी, बल्कि बारात में शामिल होकर अपनी सौतन को विदा करा कर अपने घर ले लाई. खबर है कि शादी के चार साल बाद भी दंपति को संतान नहीं हुई थी। इसी के चलते पति की संतान की इच्छा को देखते हुए महिला ने पति की दूसरी शादी की सहमति दे दिया।
आपको बता दें कि महिला के मायके वालों ने शादी पर एतराज जताते हुए थाने में तहरीर दी. मगर महिला अपने पति के बचाव में खड़ी हो गई। पुलिस ने भी महिला की सहमति को देखते हुए शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। प्यार, त्याग और आपसी सामंजस्य का यह किस्सा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बताते हैं विस्तार से पूरे मामले को-
बरेली में फरीदपुर के एक मोहल्ले में एक परिवार ने चार साल पहले अपनी बेटी की शादी भगवंतापुर गांव के एक युवक से की थी। पति-पत्नी दोनों बड़े प्यार से रह रहे थे, लेकिन उन्हें संतान नहीं हुई थी। खबर है कि शख्स ने संतान प्राप्ति के लिए दूसरी शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी। जब पति ने पत्नी के सामने दूसरी शादी की बात कही तो उसने इस बात के लिए सहमति दे दी। फिर क्या था इसके बाद पति का रिश्ता तय हो गया और पत्नी अपनी सौतन को लाने को खुशी-खुशी तैयार हो गई।
इधर रिश्तेदारों और दोस्तों ने युवक की दूसरी शादी पीलीभीत के बिलसंडा से तय करा दिया। बीते गुरुवार को युवक अपने परिवार और दोस्तों के साथ बारात लेकर गया। उसकी पहली पत्नी भी अपने पति के साथ बाराती बन कर बारात में सजधज कर गई।
पीलीभीत में भी जब बारात पहुंची तो पत्नी को साथ देख कर शादी में आये लोग भी चर्चा करने लगे। साथ ही पति पत्नी के बीच प्रेम को देख कर अभिभूत हो गए। मगर जब दामाद की दूसरी शादी की बात गांव वालों के जरिए महिला के मायके वालों को हुई, तो वे विरोध करने के लिए थाने पहुंच गए।
पुलिस ने कही ये बात-
महिला के मायके वालों ने पुलिस को तहरीर दी। वहीं, फरीदपुर इंस्पेक्टर से एसपी देहात ने जब मामले के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर टीम को भेजा गया, तो जांच में महिला की सहमति से पति की दूसरी शादी करने की बात सामने आई. महिला ने पुलिस से कहा कि उसे इस शादी से कोई समस्या नहीं है। बता दें कि पत्नी की सहमति के चलते पुलिस की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अन्य
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान दलित, पिछड़े वर्ग के चिन्तक, एवं समाज सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन

पूर्वांचल भारत न्यूज़
प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Babasaheb Bhimrao Ambedkar’s birth anniversary) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। विशेष तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लोगों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है।
बाबा साहेब अम्बेडकर जी का वास्तविक नाम भीमराव रामजी आम्बेडकर है। अपनी कड़ी मेहनत और सिद्धांतों के माध्यम से एक गरीब अछुते बच्चे से भारत सरकार में कई प्रमुख पदों पर पहुंचे। बाबा साहेब पिछड़े वर्ग के अस्पृश्यता और उत्थान से लड़ने वाली प्रमुख हस्तियों में से एक थे। वह संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। बाबा साहेब ने कई पुस्तकें भी लिखी जैसे ‘जाति का विनाश’, ‘शूद्र कौन थे’, ‘बुद्ध और उनका धम्म’ उनकी कुछ महत्वपूर्ण कृतियां हैं।
आईये आज हम भारत के संविधान के जनक बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के जीवन से परिचित होते हैं।
उनके जीवन की कुछ प्रमुख घटनाएं आपको हम क्रम से बताते हैं-
1- भारत के प्रथम कानूनमंत्री डॉ. आम्बेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के ‘महू’ नगर में हुआ था।
2-इनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में एक सैन्य छावनी मे दलित परिवार में हुआ था।
3- इनके पिता रामजी मालोजी सकपाल ब्रिटिश भारतीय सेना के सुबेदार थें।
4- माता भीमाबाई के 14 संतानों में ये सबसे छोटे थें।
5- उस समय बाबा साहेब अछूत वर्ग से मैट्रिक पूरा करने वाले पहले व्यक्ति थें।
6- ये कोलंबिया विश्वविद्यालय एवं लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दोनों से डॉक्टरेट किए थें।
7- अपने जीवनभर इन्होंने अछूतों की समानता के लिए संघर्ष किया।
8- बाबा साहेब आम्बेडकर को भारत का संविधान निर्माता कहा जाता है।
9- 1990 में इन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
10- मधुमेह बीमारी से पीड़ित बाबा साहेब का 6 दिसंबर 1956 को निधन हो गया।
आइये जानते हैं बाबा साहब के बारे कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें-
1- डॉ भीमराव के जन्मदिवस को अम्बेडकर जयंती के रूप मे मनाया जाता है।
2- बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
3- बी. आर. आंबेडकर को उनके अनुयायी बाबा साहेब कहकर पुकारते थें।
4- बाबा साहेब एक कुशल अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, सफल राजनीतिज्ञ तथा महान समाज सुधारक थें।
5- विदेश से अर्थशास्त्र मे डॉक्टरेट करने वाले बाबा साहेब प्रथम भारतीय थें।
6- डॉ आम्बेडकर कुल 64 विषयों के मास्टर तथा 9 भाषाओं अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, गुजराती, हिंदी, मराठी, संस्कृत, पाली और फारसी के जानकार थें।
7- 50000 पुस्तकों के संग्रह के साथ ‘राजगृह’ में बाबा साहेब का पुस्तकालय भारत का सबसे बड़ा नीजी पुस्तकालय है।
8- भारत मे महिला सशक्तिकरण की दिशा मे 1950 मे “हिन्दू कोड बिल” लाकर पहला प्रयास बाबा साहेब ने ही किया था।
9- 1950 में कोल्हापुर शहर मे बाबा साहेब की पहली प्रतिमा स्थापित की गई।
10- जीवन के अन्तिम समय मे बाबा साहेब हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म मे शामिल हो गए थें।
“सिम्बल ऑफ नॉलेज” कहे जाने वाले बाबा साहेब आम्बेडकर एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया और समाज में जातिगत भेदभाव के खिलाफ जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहें। भारत के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज को हमेशा प्रेरणादायक विचार दिए है, जो लोगों को उनके कर्तव्य और ऊर्जा का एहसास दिलाते हैं। यह प्रेरणादायक विचार कुछ इस प्रकार से हैं…
“शिक्षित बनो, संगठित रहो और उत्तेजित बनो।”
“जिंदगी लंबी होने की बजाय महान होनी चाहिए।”
“धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए।”
“बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।”
“वो लोग कभी इतिहास नहीं बना सकते, जो इतिहास को भूल जाते हैं।”
“मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाएं।”
“उदासीनता सबसे खराब तरह की बीमारी है, जो लोगों को प्रभावित कर सकती है।”
“अगर मुझे लगता है कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं सबसे पहले इसे जलाऊंगा।”
अपना शहर
बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ बेसिक शिक्षा निदेशक ने दिया कार्यवाही का आदेश

पूर्वांचल भारत न्यूज़ लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह द्वारा प्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए सभी जिलों के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।
-
ऑटोमोबाइल2 weeks ago
Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई
-
टॉप न्यूज़2 weeks ago
PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट
-
अपराध2 weeks ago
गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी