उरुवा बाज़ार के श्री राम रेखा सिंह इंटर कालेज के मैदान चल रहे जिला स्तरीय, स्व: श्री राम किशोर सिंह कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चचाईराम बनाम गोपलापुर के बीच खेला गया।
Advertisement
शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले के लो स्कोरिंग मैच में दोनों के बीच जबरदस्त काटे की टक्कर देखने को मिला। दोनों के बीच 12-12 ओवर का मैच खेला गया। जहाँ टास जीतकर चचाईराम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। निर्धारित बारह ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर 87 रन का लक्ष्य खड़ा किया । जिसके जवाब में मैच को जितने के लिए गोपलापुर टीम को महज 88 रन बनाने थे। वहाँ पर मौजूद दर्शकों का कहना था। कि यह मैच गोपलापुर आसानी से जीत लेगी। क्योंकि गोपलापुर एक काफी मजबूत टीम है। कई बार फाइनल जीता है। लेकिन कहा जाता है कि, क्रिकेट अनिश्चितताओ का गेम होता है। इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता। 88 रन के जवाब में उतरी गोपलापुर की टीम ने सभी ओवर खेलते हुए। नौ विकेट के नुक़सान पर महज 85 रन ही बना सकी। जिसे चचाईराम की टीम ने रोमांचक मुकाबले में तीन रन से ट्राफी अपने नाम कर लिया। और मैन ऑफ द सीरीज आशु सिंह को मिला। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी, गोरखपुर के वर्तमान जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह जी थे। जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया।
विगत कई वर्षों से हो रही है। इस तरह की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
श्री राम रेखा सिंह इंटर कालेज के मैदान में,स्व:श्री राम किशोर सिंह कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले कई वर्षों से समाजसेवी “इंजीनियर अशोक कुमार सिंह”के द्वारा किया जाता है। जिसके व्यवस्थापक “प्रवीण सिंह” उर्फ टुनटुन सिंह है।