अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
admin
श्री रामरेखा सिंह इंटर कालेज उरूवा बाजार ,गोरखपुर के परिसर में विधायक निधि द्वारा नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि आर्यावर्त में गुरुओं के सम्मान व आदर करने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है।राजकुल व गुरु परम्परा से इनकार नहीं किया जा सकता।शिक्षा व ज्ञान के महत्व को स्वीकार करते हुए भगवान बुद्ध ने राज-पाट छोड़ दिया।गुरु समाज का निर्माण करता है,उसमे सृजन की क्षमता होती है।इसलिए गुरु व शिष्य का सम्बंध बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि करोना से पूरा देश प्रभावित है।लेकिन सरकार कहती है कि आक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई।वर्तमान में संसद सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है।विपक्ष जब गरीबी,बेरोजगारी,मंहगाई व जासूसी पर बात करता है तो सरकार अपने तरीके से बात करने को कहती है वास्तव में सरकार के पास करोना काल मे दिन-रात जलती चिताओं, बालू में दफन शवो के विषय पर कोई जबाब ही नहीं है।जनता को जागरूक होने की जरूरत है।सरकार से यदि सवाल नहीं होगा तो सत्ता पक्ष निरंकुश हो जाएगा।आज विद्यालय की जगह शराब की दुकानें खोली जा रही है।किसी भी समस्या के लिए सरकार उत्तरदायी है।न कि गांधी व नेहरू जी को जिम्मेदार ठहराना उचित है।जनता अब जागरूक हो चुकी उसे अपने वोट के माध्यक से सरकार को जबाब देने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता रणजीत सिंह ने किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ संरक्षक व्यासमुनि पाण्डेय व प्रबन्धक सतेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना,सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।
इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ राकेश चन्द्र त्रिपाठी,प्रवीण श्रीवास्तव,गजेंद्र मिश्रा,सिद्धनाथ शुक्ला,अमलेंदु पांडेय,ओमप्रकाश दुबे,
रामप्रवेश रजक,संतोष कुमार,संग्राम यादव,हरीश कुमार,संजय यादव,बृजेश यादव
तेज कुमार पांडेय सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।
You cannot copy content of this page
Pingback: गुरु समाज का निर्माण करता है उसमें सृजन की क्षमता होती है:विनय शंकर तिवारी - Aavaj.com