अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
admin
गोरखपुर। विद्युत उपकेंद्र धुरियापार पर शुक्रवार को विद्युत पुनरुथान योजना को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं धुरियापार विद्युत उप केंद्र के आपूर्ति क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक हुयी।
बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों से अपने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सही ढंग से संचालित करने हेतु सुझाव के साथ -साथ जर्जर तार बदलने, पोल लगाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने, नया ट्रान्सफार्मर लगाने, पोल लगाने संबंधित प्रस्ताव लिया गया। बैठक में मौजूद सिकरीगंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता चंद्रशेखर ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपने -अपने ग्राम सभा के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने हेतु जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर विद्युत उपकेंद्र धुरियापार के सहायक अभियंता चंद्रभान चौरसिया, अवर अभियंता विजय शंकर के साथ-साथ विद्युत उप केंद्र धुरियापार के कर्मचारी राकेश चौरसिया, एसएसओ व लाइनमैन रविश यादव, महेश, श्रवण, राम आशीष, जितेन्द्र गौड़, अमित, नवनीत, रफीक, पारस, मनोज, कमलेश, सरवन, अब्बुल, शिवम चतुर्वेदी, शिवकुमार, रामधन के अलावा प्रधान प्रतिनिधि रिंटू शाही, दिनेश यादव, ग्राम प्रधान सर्वेश मिश्रा, अहसन रजा, धर्मेन्द्र यादव, मदन कुमार , पिन्टू , जयसिंह मौर्य, धर्मपाल, सुरेश यादव , सोनू खान आदि ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मौजूद थे।
You cannot copy content of this page