पूर्वांचल भारत न्यूज़
गोरखपुर जिले में बारिश न होने के कारण परेशान लोग तरह- तरह के टोटके अपना रहे हैं।बारिश के लिए कोई हवन-पूजन कर रहा तो कोई कीचड़ से लोगों को नहला रहा। इसी क्रम में गोरखपुर जिले में मेंढक-मेंढकी की शादी का टोटका अपनाया गया है। यहां बारिश के लिए कालीबाड़ी मंदिर में पूरे रिति-रिवाज के साथ मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई।
यह शादी हिंदू महासंघ की ओर से मंगलवार को शहर के कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित की गई थी। यहां मेंढक-मेंढकी की सांकेतिक शादी कराई गई। इस दौरान वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।