गोरखपुर ग्रामीण
सीबीएसई के 12वीं फेल छात्रों का मामला, एसडीएम ने छात्रों अभिभावकों संग विद्यालय प्रबंध तंत्र को तहसील सभागार में बुलाया

गोरखपुर : सीबीएसई के 12वीं फेल छात्रों का मामला, एसडीएम ने छात्रों अभिभावकों संग विद्यालय प्रबंध तंत्र को तहसील सभागार में बुलाया
- एलपीएम स्कूल में फेल हुए छात्रों ने विद्यालय के गेट पर किया था हंगामा
- दोनो पक्षों की बात सुनकर डीएम व डीआईओए को भेजा गया रिपोर्ट गोला तहसील तिराहे पर स्थित सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित एलपीएम पब्लिक स्कूल के बारहवी में फेल छात्रों ने रविवार को स्कूल के पास खड़े होकर हंगामा खड़ा कर दिया था। इस बात को एसडीएम गोला ने सज्ञान में लेते हुए सोमवार को तहसील सभागार में फेल हुए 57 छात्रों व उनके अभीभावकों के साथ-साथ विद्यालय के प्रबंध तंत्र को बुलाकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा। दोनो पक्षों से रखे गए बातों को सुनने के बाद उपजिलाधिकारी गोला ने इस प्रकरण को डीएम एवं डीआईओएस को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया।
बताते चले कि इस महामारी में शासन द्वारा सभी शिक्षण संस्थान बंद करा दिये गए थे। सीबीएसई बोर्ड ने अपने माध्यम से संचालित होने वाले विद्यालयों से दसवी व बारहवी के सभी छात्रों की सूची भेजने का आदेश जारी किया था। एलपीएम में कुल 237 छात्र छात्राएं रजिस्टर्ड थीं। प्रबंध तंत्र द्वारा सबकी सूची बोर्ड को उपलब्ध करा दी गयी। बोर्ड ने 57 छात्रों को फेल कर दिया। 180 छात्र छात्राये पास हुए। फेल छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। छात्रों का कहना था कि शासन का निर्देश था कि सभी छात्र प्रमोट कर दिए जाय। विद्यालय ने जान बूझ कर हम लोगो को फेल करा दिया।
वही प्रबंध तंत्र का कहना था कि बोर्ड का एक अपना नियम है। पिछले सत्र में जितने लोग पास हुए थे उससे ज्यादे परिणाम नही आने थे। विद्यालय की तरफ से सभी छात्रों को पास करने के लिए सूची भेज दी गयी थी। लेकिन बोर्ड ने मात्र 180 छात्र छात्राओं को पास किया। इसमें विद्यालय का कोई दोष नही है। इसके बाद बोर्ड का आदेश है कि जो छात्र इस निर्णय से असंतुष्ट है वह कुछ ही दिनों के बाद बोर्ड के आदेशानुसार परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा में बैठ कर परीक्षा देकर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते है। एसडीएम गोला ने दोनो पक्षो की बात सुनने के बाद छात्रों व अभिभावकों से कहा कि आप लोग लिखकर हमे दीजिये। हम डीएम व डीआईओएस के पास रिपोर्ट बनाकर भेज देता हूं।
उत्तर प्रदेश
दीपक मीणा बने गोरखपुर के नए जिलाधिकारी, मेरठ-सिद्धार्थनगर में शानदार सेवाओं के बाद नई जिम्मेदारी

गोरखपुर | 29 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत आईएएस अधिकारी दीपक मीणा को गोरखपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। 2011 बैच के इस अधिकारी की यह लगातार पांचवीं DM पोस्टिंग है। मेरठ, सिद्धार्थनगर और गाजियाबाद जैसे जिलों में सफल कार्यकाल के बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद की कमान सौंपी गई है।
प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज द्वारा जारी सूची के अनुसार, कुल 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें गोरखपुर सहित 10 जिलों में नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
🎓 IITian से IAS तक: दीपक मीणा का सफर
राजस्थान के मूल निवासी दीपक मीणा का जन्म 15 जुलाई 1986 को हुआ। उन्होंने IIT खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया और टाटा स्टील में काम करते हुए UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2011 में सफलता प्राप्त की। वे उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं और अब तक कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं।
🧑💼 प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्टता
दीपक मीणा का प्रशासनिक करियर 2012 में आजमगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में शुरू हुआ। इसके बाद वह अलीगढ़, सहारनपुर में भी इसी पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने बुलंदशहर, मैनपुरी, अलीगढ़, आगरा और सहारनपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में भी कार्य किया है।
📍 जिलाधिकारी के रूप में अनुभव
- श्रावस्ती (2017–2019): बुनियादी ढांचे के विकास पर फोकस
- सिद्धार्थनगर (2019–2022): प्रधानमंत्री से विकास कार्यों के लिए पुरस्कार
- मेरठ (2022–2025): मेरठ महोत्सव का सफल आयोजन, महायोजना 2031 की स्वीकृति
- गाजियाबाद (जनवरी–जुलाई 2025): जनसुनवाई और शिकायत निवारण में सराहनीय पहल
- गोरखपुर (जुलाई 2025–अब): अब नई जिम्मेदारी
🏆 उपलब्धियां जो चर्चा में रहीं
सिद्धार्थनगर में दीपक मीणा ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय कार्य करते हुए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त किया।
मेरठ में “मेरठ महोत्सव” जैसे आयोजनों, मेरठ महायोजना 2031 को मंजूरी और कलेक्ट्रेट परिसर के पुनर्विकास जैसे प्रयासों को लेकर वे चर्चित रहे।
गाजियाबाद में उन्होंने जनता दर्शन और त्वरित शिकायत निवारण तंत्र को प्राथमिकता दी, जिससे आमजन में उनकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता बढ़ी।
🏙 गोरखपुर में चुनौतियाँ और संभावनाएं
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है, जो प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला माना जाता है। दीपक मीणा से जनसुनवाई को सशक्त करने, विकास कार्यों को गति देने और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में ठोस कदमों की उम्मीद की जा रही है। उनकी 24×7 जनता के लिए उपलब्धता और सुगठित प्रशासनिक शैली इस दिशा में सहायक साबित हो सकती है।
⚠️ एक विवाद, जो शांतिपूर्वक सुलझाया
2024 में मेरठ में एक प्रोटोकॉल विवाद को लेकर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी से उनका मामूली टकराव चर्चा में आया था, जिसे उन्होंने बिना किसी टकराव के कुशलता से संभाल लिया।
🔁 यूपी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 23 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया, जिसमें 10 जिलों के डीएम बदले गए।
- गोरखपुर: दीपक मीणा
- गाजियाबाद: रवींद्र कुमार मंडर
- प्रयागराज: मनीष कुमार वर्मा
- गौतमबुद्धनगर: मेधा रूपम
- बहराइच: मोनिका रानी (नई जिम्मेदारी: बेसिक शिक्षा विभाग)
- गोंडा: नेहा शर्मा (नई जिम्मेदारी: महानिरीक्षक, निबंधन)
इस फेरबदल को योगी सरकार की प्रशासनिक कुशलता को और मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है।
#दीपकमीणा #गोरखपुरडीएम #UPIASTransfer #IASPosting #GorakhpurNews #यूपी_प्रशासन #DeepakMeenaIAS #DMGorakhpur
उत्तर प्रदेश
दावे स्वच्छता के, बारिश में गोरखपुर बेहाल: नाले ओवरफ्लो, नगर निगम की खुली पोल

गोरखपुर, 28 जुलाई 2025
गोरखपुर में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । शहर में हुई लगातार बारिश ने नगर निगम की जलनिकासी और सफाई व्यवस्था की कलई खोल दी है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश ने राप्तीनगर फेज एक, फेज चार, चंद्रगुप्त नगर, डॉक्टर कॉलोनी, सिविल लाइन्स स्कूल रोड, विजय चौराहा और जिला अस्पताल के पास जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा कर दी।
नाले-नालियों के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहा, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से इस समस्या के समाधान के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हर बार बारिश आते ही तस्वीर वही पुरानी हो जाती है।
प्रशासन हरकत में:
बारिश के बीच ही नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल मौके पर पहुंचे और कई जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि “जलभराव की समस्या को लेकर पूरी निगरानी की जा रही है, जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है।”
मेयर ने दी सफाई, जनता ने किया विरोध:
नगर निगम के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि “जहां-जहां विकास कार्य हुए हैं, वहां पानी ज्यादा देर नहीं ठहरा। संभव है कुछ क्षेत्रों में दिक्कत हुई हो, लेकिन व्यवस्था पहले से बेहतर है।” हालांकि स्थानीय निवासियों ने इस दावे को खारिज किया और कहा कि “वास्तविकता जमीन पर साफ दिख रही है, दावे कागज़ों तक सीमित हैं।”
गोरखपुर में जलभराव से जनजीवन बेहाल: बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल
नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से नालों की सफाई और जलनिकासी को लेकर किए गए दावे इस पहली ही बड़ी बारिश में फेल साबित हुए। अगर नगर निगम समय रहते पुख्ता इंतज़ाम नहीं करता, तो आने वाले दिनों में यही जलभराव स्वास्थ्य संकट और दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।
गोरखपुर #जलभराव #बारिश #नगरनिगम #राप्तीनगर #साफसफाई #सिविकइन्फ्रास्ट्रक्चर #गोरखपुरसमाचार #नगरआयुक्त #मेयरगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर में बिजली संकट से हाहाकार: ट्रांसफार्मर जले, लाइनमैन झुलसे, अस्पताल और गांव अंधेरे में

📍 गोरखपुर, संवाददाता रिपोर्ट
भीषण उमस और गर्मी के बीच गोरखपुर में बिजली संकट ने शहर से लेकर गांव तक लोगों को बेहाल कर दिया है। बिछिया, बड़हलगंज, उरुवा, शाहपुर और मोहद्दीपुर जैसे इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप है। लाइनमैन करंट से झुलस गए, कई ट्रांसफार्मर फुंक गए और उपभोक्ता बिजली विभाग के खिलाफ विरोध पर उतर आए हैं।
🔌 बिछिया में हादसा, लाइनमैन झुलसा
बिछिया में एक निविदा लाइनमैन मुन्ना उर्फ अब्बास अली फ्यूज जोड़ते वक्त करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसने फोन पर शटडाउन की मांग की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। अब वह निजी अस्पताल में भर्ती है। इसी क्षेत्र में रात में ट्रांसफारर जल गया लेकिन नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, सिर्फ रिपेयरिंग होती रही।
💡 बड़हलगंज और उरुवा में 12 घंटे तक बिजली गायब
बड़हलगंज क्षेत्र में 21 जुलाई से लगातार बिजली संकट जारी है। कई क्षेत्रों में 12 घंटे तक बिजली नहीं है। उरुवा, सिकरीगंज, गुलरिहा, हरसेवकपुर, मोगलहा, सेमरा, बड़हलगंज जैसे इलाकों में भी घंटों बिजली गुल रहती है।
🏥 अस्पताल में बिजली गुल, वैक्सीन खराब होने की आशंका
बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वज्रपात से ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। कई पंखे, फ्रीजर, और उपकरण जल गए। रेफ्रिजरेटर में रखी वैक्सीन खराब होने की आशंका है। अधीक्षक ने बताया कि सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और निगम को पत्र लिखा गया है।
⚡ ग्रामीण इलाकों में हफ्तों से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला
सहजनवां, पीपीगंज, सरदारनगर सहित कई ग्रामीण इलाकों में महीनों से जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। सेमरी ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर एक महीने से जला है, जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत हो रही है।
🧯 ट्रक ने पोल में मारी टक्कर, 11 हजार वोल्ट की लाइन बाधित
पीपीगंज के जसवल-फरदहनी मार्ग पर ट्रक ने 11 केवी लाइन के पोल को टक्कर मार दी, जिससे दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। देर शाम जाकर आपूर्ति बहाल हो सकी।
🏙️ शहरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग, उपभोक्ता परेशान
मोहद्दीपुर, हाइडिल, रामनगर, सैनिक विहार, श्रीरामपुरम, शिवाला नगर, अयोध्यापुरम और हनुमंत नगर जैसे शहरी इलाकों में लो-वोल्टेज, घंटों कटौती, और ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग से उपभोक्ता बुरी तरह परेशान हैं।
👏 अभियंताओं ने खुद की बिजली काटकर उपभोक्ताओं को दी राहत
जब मोहद्दीपुर उपकेंद्र पर ओवरलोडिंग बढ़ गई तो अधिकारियों ने अपनी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति काटकर उपभोक्ताओं को बिजली दी। हाइडिल कॉलोनी में चार घंटे तक अंधेरा रहा, पर इससे मोहद्दीपुर, बिछिया जैसे क्षेत्रों को कुछ राहत मिल सकी।
🔧 पादरी बाजार की ओवरलोड समस्या जल्द होगी खत्म
जंगल धूसड़ क्षेत्र को नइयापार उपकेंद्र से बिजली देने की योजना के बाद पादरी बाजार उपकेंद्र पर लोड कम होने की उम्मीद है। जेई विजय सिंह ने कहा कि इससे निर्बाध आपूर्ति संभव होगी।
गोरखपुरबिजलीसंकट, #बिजलीकटौती, #लाइनमैनहादसा, #ट्रांसफार्मरफुका, #अस्पतालबिजलीसंकट, #ग्रामीणबिजलीसमस्या, #गोरखपुरसमाचार, #उपभोक्ताहंगामा, #बिजलीविभाग_लापरवाही, #PowerCrisis, #ElectricityIssue, #UPNews, #PurvanchalNews
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर में स्पा सेंटर पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापा, सेंटर सीज, पांच युवतियां मिलीं, संचालक फरार

📍 बड़हलगंज, गोरखपुर/ 26 जुलाई 2025
गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे में संचालित एक स्पा सेंटर पर शनिवार को तहसील प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दी। अनैतिक गतिविधियों की गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। स्पा सेंटर ग्रीन डायमंड ब्यूटी एंड स्पा, जो कि पीटर इंग्लैंड शो रूम के ऊपर तीसरी मंजिल पर संचालित हो रहा था, को प्रशासन ने मौके पर सीज कर दिया।
छापेमारी के समय पांच बालिग युवतियां और एक अधेड़ व्यक्ति मौके पर पाए गए, जिनमें दो युवतियां कानपुर से थीं। संचालक पुलिस को देखकर मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
👮♂️ प्रशासनिक टीम में शामिल अधिकारी:
- उपजिलाधिकारी गोला: अमित कुमार जायसवाल
- नायब तहसीलदार: जयप्रकाश कुमार
- थानाध्यक्ष: चंद्रभान सिंह
- पुलिस बल: बड़हलगंज थाना
📢 प्रशासन का बयान:
उपजिलाधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि कुछ समय से यहां स्पा की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। मौके पर प्रामाणिक दस्तावेज न मिलने के कारण सेंटर को सीज किया गया है। युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वे बालिग हैं और स्वेच्छा से कार्य कर रही थीं।
🔍 मुख्य बिंदु:
- कॉलेज तिराहे के पास स्थित स्पा पर छापा
- संचालक फरार, मोबाइल जब्त
- पांच युवतियां मिलीं, दो कानपुर से
- कागजात न मिलने पर स्पा सेंटर सीज
- क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर
#गोरखपुर #स्पासेंटर #बड़हलगंज #प्रशासनिकछापा #SpaRaid #CrimeNews #GorakhpurNews #PurvanchalLive
अपराध
गोरखपुर में सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, 15 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया रिहा

गोरखपुर संवाददाता, 25 जुलाई 2025
शहर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेडियम जा रहे 65 वर्षीय सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल को कौवाबाग अंडरपास पर हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने अशोक की पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल से व्हाट्सएप कॉल पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
अशोक, जो बस्ती जिले में तैनात चिकित्सक की पत्नी के रूप में जाने जाते हैं, रोज़ की तरह सुबह 5:30 बजे साइकिल से रोज़ की तरह रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग करने के लिए निकले थे। जैसे ही वह कौवाबाग अंडरपास पहुँचे, एक कार आकर रुकी। उसमें से दो युवक उतरे और तमंचा सटाकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया। उनका मोबाइल छीन लिया गया और उसी के बाद फिरौती की कॉल की गई।

पुलिस की तत्परता और हाईटेक ट्रैकिंग
एसएसपी राज करन नय्यर के निर्देश पर सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस की 6 टीमें गठित की गईं। पुलिस ने टोल प्लाजा डेटा, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से अपहरणकर्ताओं का पीछा किया जो बड़हलगंज, संतकबीरनगर और आज़मगढ़ होते हुए गाड़ियों से इधर-उधर घूम रहे थे।
शाम 8:30 बजे नौसढ़ के पास पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं की कार को रोककर अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया।
अपहरणकर्ता कौन थे?
पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:
- करुणेश दूबे – शंकरपुर, बेलघाट
- श्याम सुंदर उर्फ गुड्डू यादव – ढेबरा, सिकरीगंज
- जनार्दन गौड़ – बलुआ निवासी
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें अशोक जायसवाल के पास बड़ी रकम होने की जानकारी थी, इसलिए फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई। वे लगातार मोबाइल से अशोक से फोन कराकर मामले को निजी विवाद जैसा दिखाने की कोशिश करते रहे ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लिया गया है और तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#GorakhpurCrime #KidnappingCase #AshokJaiswal #UPPoliceAction #BreakingNews #AirforceVeteran #CrimeNews #गोरखपुर_समाचार #अपहरण #फिरौती #SSPGorakhpur
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर से खजनी, सिकरीगंज, उरुवा होते हुए गोला बाजार तक यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें महंगे प्राइवेट वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। राप्तीनगर डिपो की ओर से इस मार्ग पर तीन नई 44-सीटर आयशर कंपनी की मिनी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। ये बसें बेहतर माइलेज के साथ तेज गति में चलेंगी और महज ढाई घंटे में गोरखपुर से गोला पहुंचा देंगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक एआरएम अशोक कुमार सिंह
राप्तीनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एआरएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी सरकारी बसें गोरखपुर के कचहरी बस स्टेशन से प्रस्थान करेंगी और खजनी, हरनहीं, सिकरीगंज, उरुवा जैसे सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। वहीं गोला बाजार से भी नियमित रूप से बसें गोरखपुर के लिए चलेंगी।
⏰ बसों का संचालन समय
कचहरी बस स्टेशन से प्रस्थान:
- सुबह: 7:30 बजे, 10:30 बजे, 11:00 बजे
- दोपहर: 2:10 बजे
- शाम: 5:15 बजे, 5:35 बजे
गोला बाजार से प्रस्थान:
- सुबह: 7:30 बजे, 8:00 बजे, 10:30 बजे
- दोपहर: 2:10 बजे, 2:30 बजे
- शाम: 5:15 बजे
💸 नई किराया सूची (सरकारी बस):
मार्ग सरकारी किराया पहले का प्राइवेट किराया गोरखपुर – खजनी ₹30 ₹40 गोरखपुर – हरनहीं ₹39 ₹50 गोरखपुर – सिकरीगंज ₹54 ₹80 गोरखपुर – उरुवा ₹67 ₹100 गोरखपुर – गोला बाजार ₹89 ₹120
सरकारी बस सेवा से यात्रियों को 30% तक की बचत होगी, जो लंबी दूरी के यात्रियों के लिए बड़ी राहत है।
🎙️ क्षेत्रीय प्रबंधक एआरएम अशोक कुमार सिंह का बयान:
“सरकारी बसों की शुरुआत से इस मार्ग पर यात्रियों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा भी मिलेगी।”
गोरखपुर से खजनी, सिकरीगंज, उरुवा होते हुए गोला बाजार तक बस के संचलान के लिए खजनी, सिकरीगंज, उरुवा बाज़ार एवं गोला के तमाम राजनितिक क्षेत्रीय नेताओं, समाजसेवियों एवं चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा | काफी दिनों से रामजानकी मार्ग पर इलेक्ट्रिक बस अथवा सरकारी बस चलवाने की माँग सरकार, जिला प्रशासन एवं गोला तहसील के उपजिलाधिकारी से होती रही | समस्या एवं जनता कि माँग को स्वीकार करते हुए जिला प्रशासन एवं राप्तीनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एआरएम अशोक कुमार सिंह द्वारा राप्तीनगर डिपो की ओर से इस मार्ग पर तीन नई 44-सीटर आयशर कंपनी की मिनी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
📌 फायदे संक्षेप में:
- ✅ नियमित और समयबद्ध संचालन
- ✅ 30% तक सस्ता किराया
- ✅ सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉप
- ✅ ढाई घंटे में गोरखपुर से गोला तक
- ✅ बेहतर माइलेज वाली आयशर मिनी बसें
गोरखपुर, #गोलाबाजार, #सरकारीबस , #UPRoadways, #सस्तीयात्रा, #PurvanchalNews, #PublicTransport, #गोरखपुरखजनीमार्ग, #यूपीपरिवहन, #सुरक्षितसफर
उत्तर प्रदेश
मरचा-सुल्तानी में बीडीओ की चौपाल: अनुपस्थित 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई, कोटेदार भी चपेट में

उरुवा बाज़ार, गोरखपुर
स्थान: उरुवा बाज़ार, गोरखपुर/ शुक्रवार, 25/07/2025
गोरखपुर जिले के उरुवा विकास खंड की ग्राम पंचायत मरचा और सुल्तानी में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसंवाद बैठक की अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) आसिफ अखलाक ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना था।
बैठक के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई, जब ग्राम मरचा में 5 और ग्राम सुल्तानी में 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी आठ कर्मचारियों का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिया और उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया।
ग्राम मरचा में अनुपस्थित कर्मचारियों में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, केयर टेकर, ब्लॉक मिशन मैनेजर और कोटेदार शामिल रहे। कोटेदार के खिलाफ विभाग को कार्रवाई हेतु पत्र भेजा गया है। चौपाल में पेंशन, राशन कार्ड और अन्य जनकल्याण योजनाओं से संबंधित कई समस्याएं भी सामने आईं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
ग्राम सुल्तानी में रोजगार सेवक, सफाईकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री गैरहाजिर पाई गईं, जिनका भी मानदेय बाधित कर दिया गया है। इसके अलावा, पंचायत भवन में बिजली कनेक्शन नहीं होने की शिकायत मिली, जिस पर बीडीओ ने जेई को जल्द कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि: एडीओ पंचायत- अखिलेश चंद, एडीओ आईएसबी- ओमकार, सचिव- सदानंद, ग्राम प्रधान मरचा- हरीश त्रिपाठी, प्रेमनारायण यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
निष्कर्ष: बीडीओ की अध्यक्षता में हुई चौपाल में जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं, वहीं कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही कर यह संदेश दिया गया कि जनहित के मामलों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
#गोरखपुर #बीडीओचौपाल #ग्रामपंचायत #सरकारीकर्मचारी #मानदेयरोक #कोटेदारकार्रवाई #जनसमस्या #उत्तरप्रदेशसमाचार #PurvanchalBharatNews
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत
-
अपराध1 week ago
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
-
उत्तर प्रदेश1 week ago
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week ago
गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी
-
गोरखपुर ग्रामीण3 weeks ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन मोड: बिजली व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी, सुधार नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
-
उत्तर प्रदेश5 days ago
उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार की जरूरत, किसी भी लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-CM योगी
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
पंचायत चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी अब शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक संभालेंगे कमान
-
गोरखपुर ग्रामीण3 weeks ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण