उत्तर प्रदेश
लखनऊ–सपा नेता विनय शंकर तिवारी को मिली जमानत

HC की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के बाद दी जमानत.
7 अप्रैल को ED ने बैंक लोन हड़पने में किया था अरेस्ट.
ED ने साथ-साथ अजीत पांडे को भी किया था गिरफ्तार.
गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर 754 करोड़ हड़पने का मामला.
डबल बेंच ने विनय शंकर तिवारी, अजीत पांडे को दी जमानत
उत्तर प्रदेश
पीएम मोदी कल करेंगे अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ, काशी-रामनगरी सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी अमृत भारत ट्रेनें

वाराणसी, उत्तरप्रदेश
18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे, जो आध्यात्मिक नगरी काशी, रामनगरी अयोध्या और गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेंगे।इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच ही उपस्थित होंगे।
यहां के लोगों को मालदा नगर (प. बंगाल) से गोमती नगर (लखनऊ) जाने वाली इस ट्रेन का लाभ मिलेगा। एक ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जाएगी और दूसरी गोरखपुर से जाएगी।रेलवे इन तीन अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों को यूपी के लोगों को देने जा रहा है, जो सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद आने वाली हैं।इन ट्रेनों में गैर वातानकूलित (नॉन एसी) स्लीपर और जनरल कोच होंगे।
यह ट्रेन मध्यम और कम आय वर्गों के लोगों के लिए आरामदायक और सुविधापूर्ण सफर सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। इसकी सीटें सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक आकर्षक और आरामदायक हैं। मेट्रो की तरह, लोग एक डिब्बे से दूसरे में जा सकते हैं। दिव्यांगों की सुविधाओं को खास ध्यान दिया गया है। लगेज रैक या रैक पर कुशन भी लगाए गए थे। पुश-पुल टेक्नोलॉजी (ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगना) अधिकतम गति देगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा में दोपहर 12 बजे इन ट्रेनों को रवाना करेंगे। कैंट स्टेशन भी ट्रेन के स्वागत की तैयारी कर रहा है। स्थानीय नागरिक यहां प्लेटफार्म नंबर 6-7 से हरी झंडी दिखाकर उसे आगे रवाना करेंगे। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने मंच आदि बनाने के लिए नापों की जाँच की। ट्रेन का टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है। यह ट्रेन पुश-पुल तकनीक से चलने वाली पहली होगी जिसके दोनों ओर इंजन होंगे।
ट्रेनों का विवरण-
1- मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत
मालदा टाउन से न्यू फरक्का,बरहरवा,साहिबगंज,कहलगांव, भागलपुर,सुल्तानगंज,जमालपुर,अभयपुर,किउल,शेखपुरा, नवादा,तिलिया,गया,डेहरी आनसोन,सासाराम,भभुआ, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन (कैंट), जौनपुर जंक्शन, गोमती नगर जाएगी।
2- राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत
राजेन्द्र से रवाना होकर पटना,दानापुर,आरा,बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद होकर नई दिल्ली पहुंचेगी।
3- दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत
दरभंगा से प्रस्थान कर कमतौल,जनकपुर रोड,सीतामढ़ी, बैरागनिया,घोरासाहन,रक्सौल,सिकटा,नरकटियागंज, हरिनगर,बगहा,कप्तानगंज,गोरखपुर,बस्ती,मनकापुर, अयोध्या धाम,अयोध्या कैंट होकर गोमती नगर पहुंचेगी।
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-हैदराबाद के बाद बेंगलुरू देखेगा उत्तर प्रदेश की औद्योगिक ताकत

लखनऊ/बेंगलुरू, 17 जुलाई।
दिल्ली और हैदराबाद के सफल आयोजनों के बाद अब बेंगलुरू में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और कारोबारी नीतियों की गूंज सुनाई देगी। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की तैयारियों के तहत यह तीसरा मेगा रोड शो 18 जुलाई (शुक्रवार) को कर्नाटक की राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में कर्नाटक स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (KASSIA) का सहयोग प्राप्त है।
इससे पूर्व दिल्ली और हैदराबाद में हुए रोड शोज़ ने उद्योग जगत, निवेशकों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के बीच यूपी के प्रति नया भरोसा और उत्साह उत्पन्न किया था। अब बेंगलुरू में यह आयोजन दक्षिण भारत के टेक्नोलॉजी और नवाचार केंद्र में उत्तर प्रदेश के कारोबारी दृष्टिकोण और नीतिगत पारदर्शिता को मजबूती से पेश करेगा।
वैश्विक मंच पर ‘नया उत्तर प्रदेश’
इस रोड शो के माध्यम से योगी सरकार का लक्ष्य अपने एक्सपोर्ट विजन 2025 को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम में एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, हैंडलूम और टेक्सटाइल मंत्री श्री राकेश सचान के नेतृत्व में ‘टीम योगी’ के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और निवेशकों के लिए बेहतर माहौल की जानकारी साझा करेंगे।
कार्यक्रम में विदेशी राजनयिक, दूतावास अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय खरीदार, इंडस्ट्री एसोसिएशन्स, इन्वेस्टर्स, टेक स्टार्टअप्स और एमएसएमई उद्यमी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। खास बात यह है कि इस आयोजन में इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्सटाइल, एग्रो और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के साथ-साथ ओडीओपी (ODOP) जैसी योजनाएं प्रमुखता से दिखाई जाएंगी।
‘लोकल टू ग्लोबल’ का मजबूत विजन
उत्तर प्रदेश सरकार का यह रोड शो स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए एक अहम कदम साबित हो रहा है। ODOP के माध्यम से हर जिले की विशिष्ट पहचान को एक नया प्लेटफॉर्म मिल रहा है, जो “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” के विजन को साकार करता है।
बेंगलुरू के बाद इस रोड शो श्रृंखला के आगामी आयोजन मुंबई (25 जुलाई) और अहमदाबाद (30 जुलाई) में होंगे। इन सभी आयोजनों का मुख्य उद्देश्य 25 से 29 सितंबर, 2025 को ग्रेटर नोएडा में होने वाले “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025” को लेकर उद्योग जगत, विदेशी प्रतिनिधियों और कारोबारी समुदाय को आमंत्रित करना और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना है।
UPRoadshow #UPInternationalTradeShow2025 #BengaluruRoadshow #MSMEUP #ODOPIndia #YogiSarkar #UPForBusiness #ExportVision2025 #InvestInUP #MakeInIndia #TradeWithUP #IndustrialUP #TechInUP #BengaluruBusiness #IndiaTradeEvents
उत्तर प्रदेश
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन

उरुवा बाजार (गोरखपुर), 10 जुलाई 2025 — गोरखपुर जिले के आदर्श नगर उरुवा बाजार क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देते हुए आज नगर पंचायत कार्यालय के नव-निर्मित भवन का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। इस लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री माननीय श्री ए. के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रामफेर कन्नौजिया एवं उनके प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की विशेष मेज़बानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिनमें शामिल हैं:
- मा. श्री कमलेश पासवान (सांसद बांसगांव/ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री)
- मा. श्री राजेश त्रिपाठी (विधायक, चिल्लूपार/ पूर्व मंत्री उप्र० शासन)
- मा. श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह (सदस्य, विधान परिषद)
- श्री कृपाशंकर दुबे (ब्लॉक प्रमुख, उरुवा बाजार)
- श्री गौरी शंकर मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य)
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को संबोधित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र के भविष्य के विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी और जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है।
नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण आधुनिक सुविधाओं और नागरिक केंद्रित सेवाओं को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को और बेहतर शासकीय सेवाएं मिल सकेंगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रामफेर कन्नौजिया एवं उनके प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने सभी आमंत्रित जनप्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
Purvanchal Bharat News की टीम कार्यक्रम स्थल से सीधे अपडेट और तस्वीरें अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करेगी।

📍 ताज़ा खबरों और लाइव कवरेज के लिए जुड़े रहें – Purvanchal Bharat News के साथ।
गोरखपुरसमाचार, #उरुवाबाजारकार्यक्रम, #उत्तरप्रदेशविकास, #जनप्रतिनिधि, #नगरपंचायतउद्घाटन
PurvanchalBharatNews, #UruwaBazaar, #GorakhpurNews, #NagarPanchayat, #AKSharma, #UPPolitics, #VikasKiOr, #ChairmanRamferKannoujiya, #MunnaSingh, #KamleshPaswan, #ChilluparVidhayak, #UttarPradeshNews, #JanSamman, #PublicEvent, #DevelopmentNews
ग्रामीण भारत
फिर से मिलेगा यूपी में फ्री राशन का लाभ, 2023 से 1 वर्ष तक मिलेगा फ्री राशन
31 दिसम्बर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न उचित मूल्य विक्रेताओं से प्राप्त करें उपभोक्ता

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों 1 जनवरी 2023 से 1 वर्ष तक पाएंगे फ्री खाद्यान्न
31 दिसम्बर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न उचित मूल्य विक्रेताओं से प्राप्त करें उपभोक्ता
गोरखपुर- 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक राशन की दुकानों से मिलने वाले खाद्यान्न हर पात्र लाभार्थी को मिलेंगे निःशुल्क।केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एक रूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएफएसए में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाथार्थियों को 01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक (एक वर्ष तक) निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है।
जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी खाद्यान्न वितरण उपभोक्ताओं को निर्देशित किया है कि 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करेगे निःशुल्क वितरित कराये जाने वाले खाद्यान्न में आने वाले सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड के अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थी पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष हेतु निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर करेगे।
ई-पॉस मशीन से निकलने वाले वितरण पर्चियों पर “भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण व्ययभार वहन किये जाने की स्थिति का उल्लेख करते हुए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण अंकित किया जाएगा।” इस लिए जनपद के सभी उचित मूल्य की दुकानों पर कम से कम 03 स्थानों पर 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष हेतु निःशुल्क एनएफएसए खाद्यान्न वितरण की सूचना अंकित करवा कर बताए
अब जनपद के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों 1 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न उचित मूल्य विक्रेताओं से प्राप्त करें ।
फिर से मिलेगा यूपी में फ्री राशन का लाभ, अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 1 जनवरी 2023 से 1 वर्ष तक पाएंगे फ्री खाद्यान्न..#पूर्वांचल_भारत_न्यूज़#ब्रेकिंग_न्यूज़#PurvanchalBharatNews#NewsUpdate #rationcardnews#rasadvibhagnews #FCSDepartment@UPGovt pic.twitter.com/b7cRJe8FKL— PURVANCHAL BHARAT NEWS (@PURVANCHALBHAR1) January 5, 2023
#पूर्वांचल_भारत_न्यूज़ #ब्रेकिंग_न्यूज़ #PurvanchalBharatNews #NewsUpdate #rationcardnews #rasadvibhagnews #FCSDepartment @UPGovt
- यूपी के होम्योपैथी निदेशक सस्पेंडलखनऊ, उत्तर प्रदेश यूपी के होम्योपैथी निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है, यह आदेश IAS रंजन कुमार, प्रमुख सचिव, ने जारी किया है. होम्योपैथिक विभाग में ट्रांसफर सत्र में कोई तबादला नहीं हुआ था, इसलिए प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर अनियमितताओं और गड़बड़ी… Read more: यूपी के होम्योपैथी निदेशक सस्पेंड
- पुलिस अधीक्षक ने सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान को किया तेजदेवरिया, उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज प्रातः 05.00 बजे से 08.00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना था, साथ ही जनमानस में विश्वास व सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना था।… Read more: पुलिस अधीक्षक ने सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान को किया तेज
- पीएम मोदी कल करेंगे अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ, काशी-रामनगरी सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी अमृत भारत ट्रेनेंवाराणसी, उत्तरप्रदेश 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे, जो आध्यात्मिक नगरी काशी, रामनगरी अयोध्या और गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेंगे।इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच ही उपस्थित होंगे। यहां के लोगों को मालदा नगर (प. बंगाल) से गोमती नगर (लखनऊ) जाने वाली इस ट्रेन का लाभ मिलेगा। एक ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जाएगी और दूसरी गोरखपुर से जाएगी।रेलवे इन तीन अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों को यूपी के लोगों को देने जा रहा है, जो सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद आने वाली हैं।इन ट्रेनों में गैर वातानकूलित (नॉन एसी) स्लीपर और जनरल कोच होंगे। यह ट्रेन मध्यम और कम आय वर्गों के लोगों के लिए आरामदायक और सुविधापूर्ण सफर सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। इसकी सीटें सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक आकर्षक और आरामदायक हैं। मेट्रो की तरह, लोग एक डिब्बे से दूसरे में जा सकते हैं। दिव्यांगों की सुविधाओं को… Read more: पीएम मोदी कल करेंगे अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ, काशी-रामनगरी सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी अमृत भारत ट्रेनें
- दिल्ली-हैदराबाद के बाद बेंगलुरू देखेगा उत्तर प्रदेश की औद्योगिक ताकतलखनऊ/बेंगलुरू, 17 जुलाई।दिल्ली और हैदराबाद के सफल आयोजनों के बाद अब बेंगलुरू में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और कारोबारी नीतियों की गूंज सुनाई देगी। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की तैयारियों के तहत यह तीसरा मेगा रोड शो 18 जुलाई (शुक्रवार) को कर्नाटक की राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में… Read more: दिल्ली-हैदराबाद के बाद बेंगलुरू देखेगा उत्तर प्रदेश की औद्योगिक ताकत
- ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोशपूर्वांचल भारत न्यूज़, गोरखपुर।उरुवा बाजार क्षेत्र में बिजली संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। यहां प्रतिदिन लगभग पांच से छह घंटे बिजली की कटौती अब सामान्य बात बन चुकी है। हालात तब और हैरान करने वाले हो गए जब गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के नगर विकास… Read more: ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
- नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पणगोरखपुर (उरुवा), www.purvanchalbharatnews.com:नगर पंचायत उरुवा में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री मा. एके शर्मा ने नवनिर्मित कार्यालय भवन का फीता काटकर विधिवत गृह प्रवेश किया। यह भवन 179.76 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। इस मौके पर मंत्री ने 26 पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और 121 नई… Read more: नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
- उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटनउरुवा बाजार (गोरखपुर), 10 जुलाई 2025 — गोरखपुर जिले के आदर्श नगर उरुवा बाजार क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देते हुए आज नगर पंचायत कार्यालय के नव-निर्मित भवन का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। इस लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री माननीय श्री ए. के. शर्मा मुख्य अतिथि… Read more: उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
- बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्माधुरियापार: बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान, शिकायतों का निस्तारण और आपूर्ति संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राम कवल शर्मा ने बुधवार को धुरियापार विद्युत उपकेंद्र में आयोजित जनसुनवाई कैंप… Read more: बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
- आज विद्युत उपकेंद्र गोला, हरपुर, धुरियापार, विधनापार से तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्तिआज तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति निर्माणाधीन 132 केबीए खजनी- गोला लाइन भगवानपुर पर तार खिंचने के कारण 220KV PGCIL- गोला लाईन का शट डाउन दिनांक 29/06/2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रस्तावित है. इस दौरान उपकेंद्र गोला, हरपुर, धुरियापार, विधनापार के 33 के०वी० सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर… Read more: आज विद्युत उपकेंद्र गोला, हरपुर, धुरियापार, विधनापार से तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
- प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के कब्जे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवाउरुवा बाजार, गोरखपुर वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार प्राइवेट पैथोलॉजी के साथ-साथ फर्जी पैथोलॉजी वालों का गढ़ बन चुका है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा पर खून चुसवा गैंग के मकड़जाल के कब्जे में है। हालांकि, सरकार द्वारा बीमारी से संबंधित सभी जांच मुफ्त में कराने की व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां काम… Read more: प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के कब्जे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा
गोरखपुर ग्रामीण
दूध में पानी मिलाने पर दूधिया को मिली 1 साल की सजा और 2 हजार रुपये का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कोर्ट ने एक दूधिया को एक साल की सजा और 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही न्यायालय ने कहा कि अगर आरोपी सभाजीत यादव जुर्माना नहीं भरता है तो उसे एक माह की सजा ज्यादा भुगतनी होगी. इस मामले की सुनवाई 12 साल से चल रही थी, जिस पर 19 दिसंबर को फैसला आया.
4 फरवरी 2010 को सिकरीगंज तिराहे के पास मोटरसाइकिल से दूध वितरित करने जाते समय सभाजीत से भैंस के दूध का नमूना लिया था. इसे जांच के लिए लैब भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में दूध में पानी मिले होने की पुष्टि हुई.
इसके बाद न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन के यहां पीएफए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. सुनवाई के दौरान दोष सिद्ध पाए जाने पर न्यायालय ने सभाजीत यादव के खिलाफ एक साल का कारावास और दो हजार रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई.
#UttarPradesh #Gorakhpurnews #Milk
इन्हें भी पढ़े:-
- यूपी के होम्योपैथी निदेशक सस्पेंड
- पुलिस अधीक्षक ने सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान को किया तेज
- पीएम मोदी कल करेंगे अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ, काशी-रामनगरी सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी अमृत भारत ट्रेनें
- दिल्ली-हैदराबाद के बाद बेंगलुरू देखेगा उत्तर प्रदेश की औद्योगिक ताकत
- ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
- नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
- उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
- बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
गोरखपुर शहर
थानेदारी पर आई आंच तो सुधरने लगी पुलिस की कार्यप्रणाली
गोरखपुर पब्लिक रेटिंग से थानेदारी पर आंच आई तो पुलिस की कार्यप्रणाली सुधर गई।अफसरों की माथा पच्ची के बीच ही थानेदारों की जवाबदेही है ….

गोरखपुर से आगे हैं ये जिले…
गोरखपुर; पब्लिक रेटिंग से थानेदारी पर आंच आई तो पुलिस की कार्यप्रणाली सुधर गई।अफसरों की माथा पच्ची के बीच ही थानेदारों की जवाबदेही का असर है कि छह महीने में औसतन 55 प्रतिशत से अधिक लोगों को संतुष्ट करने में गोरखपुर पुलिस सफल रही। हालांकि, गोरखपुर से आगे महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया पुलिस है। यहां पर यह प्रतिशत 60 से ऊपर पहुंच चुका है। दूसरी ओर गोरखपुर में आईजीआरएस निपटारे में तो सुधार हुआ, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में पुलिस अब भी पीछे हैं।
पब्लिक रेटिंग के शुरुआत के छह महीने पूरे होने के बाद मंगलवार को एडीजी अखिल कुमार ने इसकी समीक्षा की। जोन के सभी जिले में हुए सुधार पर संतोष जाहिर किया तो एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाली पर नाराजगी जाहिर कर इसे सुधारने का आदेश जारी कर दिया।
दरअसल, आम लोगों के प्रति पुलिस को जवाबदेह बनाने के लिए एडीजी ने मार्च में पब्लिक रेटिंग सिस्टम लागू किया था। सोशल मीडिया, पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट और डायरेक्ट पोल के माध्यम से लोगों से फीडबैक लिए गए। इसमें ज्यादा सुधार न होने पर एडीजी ने बीते दिनों नया आदेश जारी कर कहा कि यदि तीन बाद लगातार कम अंक रहे तो संबंधित थानेदार को हटा दिया जाएगा। इसके बाद ग्राफ में तेजी से उछाल देखने को मिला है।
एफआईआर दर्ज होने से महज 11 प्रतिशत लोग संतुष्ट;
गोरखपुर जिले में एफआईआर दर्ज करने से महज 11 प्रतिशत लोग ही संतुष्ट हैं। इसका असर रोजाना ही पुलिस दफ्तरों में भी देखने को मिलता है। अगस्त के सर्वे में केवल 11.4 प्रतिशत लोगों ने एफआईआर को लेकर संतोष जाहिर किया है। जबकि, मार्च में जब सर्वे स्टार्ट हुआ था तब 30.22 प्रतिशत लोगों ने संतोष जाहिर किया था। धीरे-धीरे हर महीने इसका ग्राफ गिरता गया।
एफआईआर का गिरता गया ग्राफ
महीना फीडबैक प्रतिशत में
मार्च 30.22
अप्रैल 27.2
मई 23.0
जून 16.6
जुलाई 23.5
अगस्त 11.4
आईजीआरएस का बढ़ा ग्राफ;
महीना फीडबैक प्रतिशत
मार्च 25.47
अप्रैल 28.5
मई 26.4
जून 19.5
जुलाई 57.4
अगस्त 35.1
यहां सुधरा परफार्मेंस
ट्विटर पर गोरखपुर पुलिस को पब्लिक का अच्छा सपोर्ट मिला है। पुलिस को मार्च में ट्विटर पर केवल 35 प्रतिशत जनता का समर्थन मिला, जबकि अगस्त में गोरखपुर पुलिस को 53 प्रतिशत लोगों ने वोट कर अति उत्तम बताया। इसी तरह डायरेक्ट पोल में भी मार्च में पुलिस को 49.00 प्रतिशत वोट मिले। जबकि, अगस्त में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ते हुए 71.7 प्रतिशत पहुंच गया। यहां भी पब्लिक पुलिस से संतुष्ट नजर आई।
रेटिंग में भी हुआ सुधार
छह माह तक चले इस सर्वे में गोरखपुर पुलिस के पब्लिक अप्रुवल रेटिंग में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मार्च में पुलिस की रेटिंग 43.05 थी। जो अगस्त में बढ़कर 55.55 प्रतिशत पहुंच गई। इसी तरह पीआरवी के परफार्मेंस से पब्लिक संतुष्ट नजर आई। मार्च में 75.58 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि जाहिर की। वहीं अगस्त में 73.2 प्रतिशत लोगों ने पीआरवी के परफार्मेंस को अच्छा बताया।
पब्लिक अप्रुवल रेटिंग में गोरखपुर पीछे
गोरखपुर मंडल के चार जिलों के पब्लिक अप्रुवल रेटिंग की बात की जाए तो अगस्त में गोरखपुर की 55.55, देवरिया 66.13, कुशीनगर 65.37 और महाराजगंज 62.38 प्रतिशत है। चार जिलों में गोरखपुर की रेटिंग सबसे पीछे है।
ऐसे कर सकते हैं वोट
पुलिस के फेसबुक और ट्विटर पेज पर लिंक दिया जाता है। जिस पर सीधे जिले या फिर थाने से संबंधित वोट कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लिंक को वायरल किया जाता है।
गोरखपुर जोन एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए पब्लिक अप्रुवल सिस्टम की शुरुआत की गई। इसके माध्यम से जनता पुलिस को वोट कर रही है। पिछले छह महीने में तुलनात्मक रूप में पुलिस की छवि सुधरी है, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में गोरखपुर सहित कुछ जिले में लोग संतुष्ट नहीं है। इसे सुधार करने का आदेश दिया गया है। कोशिश यही है कि ऐसी व्यवस्था हो कि पीड़ित को थाने से न्याय मिले और उसे अफसरों के दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े।
अपराध
खजनी पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर दुकान में हुई चोरी, कुंडी तोड़ कर उड़ाया साठ हजार

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र चौकी क्षेत्र में चोरों के आतंक छाया हुआ है । उनवल चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित अंश रेडीमेड सेंटर में बीती रात चोरों ने कैश काउंटर खंगाल लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है ।
मामला खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी क्षेत्र का है, जहां बीती रात चोरों ने अंश रेडीमेड सेंटर प्रो-प्रवीण कुमार सिंह की दुकान के कैश काउंटर का कुंडी तोड़ कर 60 हजार नगद धन राशि उड़ा ले गए। बताया गया प्रोपराइटर प्रवीण कुमार रोजाना की तरह वे शाम को दुकान को बंद कर अपने घर को चले गए। रविवार को सुबह 10:00 बजे उन्होंने अपनी दुकान का शटर खुलवाया तो दिखाई दिया कि अंदर का दूसरा छोटा दरवाजा खुला हुआ है ,और अंदर का गल्ला का बॉक्स तोड़कर चोर नगदी लगभग ₹60000 ले कर चोर चम्पत हो गये है।
इसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल चौकी उनवल पर दिया और पुलिस वहाँ पहुच कर मामले की जांच कर रही है।
हालांकि यह पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व भी आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटनाएं खामोश बस्ते मे दम तोड रहे है। जिसका आज तक पुलिसिया कार्रवाई कुछ भी नहीं हुआ । जिसका नतीजा है कि यहां के चोरों का हौसला बुलंद है और इसी तरह से धीरे-धीरे चोरी कि घटनाओ को अंजाम देते हैं । और लोग आवेदन पत्र देकर कर ठगा महसूस करते हैं ।सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है उनवल कस्बे में हमेशा पिकेट लगती है पिकेट के लोग सही ड्यूटी देते तो चोरी की घटनाएं नहीं होती ,चोरों की दिलेरी इतनी है कि पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर यह घटनाएं घट रही हैं,जहां दो बैंक भी है और वही चौराहे पर पुलिस की पिकेट लगती है तो आखिर चोर कैसे रात को अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र के लोग चोरों के आतंक से डरे हुए हैं।
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week ago
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
-
ताज़ा ख़बर3 weeks ago
आज विद्युत उपकेंद्र गोला, हरपुर, धुरियापार, विधनापार से तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
-
उत्तर प्रदेश1 week ago
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
गोरखपुर ग्रामीण6 days ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
-
गोरखपुर ग्रामीण7 days ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
दिल्ली-हैदराबाद के बाद बेंगलुरू देखेगा उत्तर प्रदेश की औद्योगिक ताकत
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
पीएम मोदी कल करेंगे अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ, काशी-रामनगरी सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी अमृत भारत ट्रेनें
-
ताज़ा ख़बर10 hours ago
पुलिस अधीक्षक ने सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान को किया तेज
-
उत्तर प्रदेश10 hours ago
यूपी के होम्योपैथी निदेशक सस्पेंड