अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
admin
गोरखपुर।
चिल्लूपार से दो बार विधायक रहे, पूर्व मंत्री, भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने लखनऊ मुख्यमन्त्री आवास पर आज उनसे मुलाकात कर बड़हलगंज होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कोविड हास्पिटल बनाने पर आभार जताने के साथ साथ भविष्य में कोरोना के जाने के बाद भी चिल्लूपार सहित आसपास की सात विधान सभा क्षेत्र के निवासियों को इस मेडिकल कालेज में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिलता रहे ताकि लोग स्वस्थ रह सकें, इसकी भी गुहार लगायी ।
मुख्यमन्त्री से वार्ता के दौरान सौंपे पत्रक में पूर्व मंत्री ने कहा कि शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज खड़ेसरी (बड़हलगंज) में स्थापित हो रहे कोविड हास्पिटल में जो १०० आईसीयू बेड, ७५ वेंटिलेटर बेड, ५० आक्सीजन कंसंट्रेटर बेड, ५० वाईपैप बेड के साथ आक्सीजन उत्पादन प्लांट लग रहा है उसका उपयोग कोरोना के जाने के बाद उस इलाके के लगभग २५ लाख की आबादी वाले लोगों को मिलता रहे, यह व्यवस्था भविष्य में की जाये ।
भाजपा नेता कहा कि भविष्य में वहां महिलाओं की डिलेवरी की सुविधा, बच्चों के इलाज की सुविधा, सीटी स्कैन, डायलिसिस, क्रिटिकल केयर यूनिट आदि की भी सुविधा विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में मिले जिससे यहां बाकी के सम्बन्धित बीमारों के लिए वहां लगे इस आईसीयू, वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, वाईपैप आदि का भी उपयोग हो सके और अन्य सुविधाओं का भी । क्योंकि दूर जिला मुख्यालय पहुंचने में अनेक मरीजों की स्थिति दयनीय हो जाती है ।
पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमन्त्री ने कहा कि जो सुविधायें वहां लग रही हैं, उसका लाभ भविष्य में अन्य मरीज उठा सकें यह उपाय किया जायेगा ।
भाजपा नेता श्री त्रिपाठी ने आयुष में कार्यरत संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्या की विधिवत जानकारी मुख्यमन्त्री को दी, जिस पर उन्होंने इन कर्मियों के पक्ष में निर्णय लेने का सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया ।
पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने मुख्यमन्त्री योगी जी को एक और पत्र सौंपते हुये गांव-कस्बों में छोटे स्तर पर प्राइवेट नर्सरी, जूनियर स्कूल्स के साथ कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बदहाली की तश्वीर भी रखी ।
पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने मुख्यमन्त्री से चिल्लूपार में नयी सड़कों का निर्माण कराने के साथ-साथ पुरानी और टूट गयी अनेक सड़कों की लिस्ट सौंप कर उसके पुनर्निर्माण की अपील की ।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि सभी अनुरोधों को गम्भीरता से सुनकर मुख्यमन्त्री ने समुचित कदम उठाने को कहा ।
You cannot copy content of this page