Connect with us

टॉप न्यूज़

फ्री राशन लेने वाले 41540 लोगों के कैंसिल किए गए राशन कार्ड

Published

on

लखनऊ:

लाख रुपये तक का गेहूं-धान बेचने वाले 41540 अपात्रों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। एनआईसी ने 63810 अपात्र कार्डधारकों की सूची जारी की थी जिनकी जांच होने पर यह तथ्य सामने आया है। जांच की जद में सबसे ज्यादा कार्डधारक लखनऊ मण्डल के हैं। अभी सत्यापन का काम चल रहा है फिलहाल  54259 कार्डों का सत्यापन हो चुका है। कई जगहों पर सत्यापन के लिए दूसरे जिलों के कार्ड नंबर भेज दिए हैं। लिहाजा उन्हें अब संबंधित जिलों को भेजा जा रहा है। सबसे ज्यादा संदिग्ध कार्डधारक 10894 लखनऊ मंडल में पाए गए, इनमें से 2616 कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। बरेली मंडल में भी 9214 कार्डों की सूची भेजी गई थी, जिसमें से 8127 कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। पूरी जांच रिपोर्ट आने पर ही कार्रवाई की जाएगी।

विभाग में यह चर्चा तेज हो गई है कि इसमें विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत के यह संभव नहीं है। राशनकार्ड बनाने की एक शर्त होती यह है कि 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए। इतनी कम जमीन पर तीन लाख रुपये का धान या गेहूं नहीं उगाया जा सकता और यदि ज्यादा जमीन थी तो उनका कार्ड बना कैसे? 

यहां हुई जांच

मंडल                  कुल कार्डों की सूची          रद्द हुए कार्ड

Advertisement

लखनऊ                10894                         2616

बरेली                    9214                            8127

मुरादाबाद               7180                          5211

गोरखपुर                6993                            3345

वाराणसी              3723                           1895

Advertisement

मिर्जापुर                3667                           2957

प्रयागराज               3660                            3229

देवीपाटन               3652                           1074

कानपुर                 3641                              3405

बस्ती                    3483                            3373

Advertisement

अयोध्या                3359                            2529

आजमगढ़              1401                              1351

चित्रकूट                1038                              883

आगरा                   683                              651

अलीगढ़                 549                               545

Advertisement

झांसी                    493                             488

मेरठ                      99                              76

Share this with your friends:
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

Published

on

लखनऊ, 09 अप्रैल 2025

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में गर्मियों में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर खराब परफारमेन्स और लापरवाही पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होता है, तो संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए।

उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ विद्युत अधिकारियों को कहा कि प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से उन लोगों पर कार्रवाई करे जो विद्युत बिल वसूलने में पीछे हैं। खराब परफारमेन्स पर मुख्य अभियन्ता-|| गोरखपुर, अधीक्षण अभियन्ता EDC-| गोरखपुर और अधीक्षण अभियन्ता देवरिया को विपरीत प्रविष्टि के निर्देश दिए गए।

उर्जा मन्त्री-अरविन्द शर्मा

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य वितरण निगमों के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने आज विद्युत वितरण निगमों के कार्य की समीक्षा बैठक में कहा कि 100 KV से ऊपर के ट्रासंफार्मर छतिग्रस्त होने पर अधिशाषी अभियन्ता, एसडीओ एवं अवर अभियन्ता को के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत करायें। 

उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर छतिग्रस्तता प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में बाधा का सबसे बड़ा कारण है। अधिकांश गर्मियों में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर की छति से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है। प्रदेश में जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होगा, अधिशाषी अभियन्ता, एस0डी0ओ0 और अवर अभियन्ता को नियम 10 का नोटिस देकर सभी से ट्रांसफार्मर का पूरा खर्च वसूला UPPCL जाएगा।

UPPCL CHAIRMAN- Ashish Kumar Goyal

बैठक में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में ट्रांसफार्मर की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त धन दिया गया है। अब किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर जिम्मेदारी निर्धारित होगी। उन्होने कहा कि ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए निरंतर सजगता बरतनी चाहिए। शत-प्रतिशत ट्रांसफार्मर जॉच कर यह सुनिश्चित करिये कि वह डैमेज नहीं होगा।
अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्दी हल करते रहना चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील होना चाहिए। उपभोक्ता की समस्याओं को तुरंत हल करें।

Advertisement

अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत संबंधी सभी कार्यों का थर्ड पार्टी अनुसंधान सुनिश्चित करना चाहिए। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल मिलने के सख्त निर्देश दिए गए।
डा० आशीष कुमार गोयल ने ई-आफिस में तेजी लाने के निर्देश दिए, जो विद्युत कार्यालयों की कार्यकुशलता और सुचिता को बढ़ाता है। उन्हें भी बायोमैट्रिक उपस्थिति को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष ने स्मार्ट मीटरिंग के काम में भी तेजी लाने का आदेश दिया।

अध्यक्ष ने केस्को के व्यवहार से असंतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि यहॉ की तुलना में ऐसे शहरों में परफार्मेंस बेहतर है। उन्होंने केस्को के प्रबन्ध निदेशक को व्यापक समीक्षा और उपायों की सिफारिश की एवं कार्यवाई के निर्देश दिये।।
कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक, मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता इस बैठक में गोमतीनगर के लोकल बॉडीज निदेशालय में उपस्थित थे।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

Published

on

बेलघाट, गोरखपुर

गोरखपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना में थार पर सवार मां-बेटे बच गए। कार सवार युवा बचने के लिए कई किमी दौड़ा। फिर 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। फायरिंग से गाड़ी के दरवाजे और शीशे टूट गए। बुलेट के कई निशान हैं। गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- योगी सेवक।

एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बेलघाट एक्सप्रेस-वे पर घटना हुई है। बहादुरपुर, बेलघाट से एक कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे लिंक एक्सप्रेस-वे पर चार हमलावरों ने दो बाइक से आकर गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। 5 गोलियां गाड़ी के विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। फायरिंग से मैं घबरा गया और बचने के लिए कई किमी दौड़ा।

गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर बदमाशों ने पांच गोलियां बरसाईं।

बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए पर रहते हैं। उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी।

Advertisement

शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना मिलने पर बेलघाट पुलिस ने जांच की।

थार पर फायरिंग: पुलिस ने कहा कि चार बाइक सवारों ने प्रॉपर्टीडीलर पर 5 गोलियां चलाई

शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने छानबीन की।

Advertisement

बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए का घर लेकर रहते हैं, पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरानी रंजिश में हुई है।

उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी। गाड़ी में छिपकर जान बचाई।

एक दिन पहले मिली थी धमकी: धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव के व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना बेलघाट पुलिस को भी दी गई थी. धीरज ने कहा कि बेलघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि बचाकर निकला कीजिए, दूसरे दिन मेरे ऊपर हमला ही हुआ।

Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

Published

on

भारत सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को धन देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। यह योजना किसानों को उनकी खेती से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करना चाहती है। इस योजना में योग्य प्रत्येक किसान को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रत्येक बार 2,000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे जाते हैं।

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त शुरू होगी। यह धन इस दिन बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम में किसानों के खातों में भेजा जाएगा। कुल 22,000 करोड़ रुपये का लाभ इस खंड से लगभग 9.8 करोड़ किसानों को मिलेगा। किसानों के लिए यह राशि महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी।

पीएम किसान योजना का उद्देश्य

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को धन देना है। यह योजना उन किसानों के लिए बनाई गई है जो अपनी कृषि गतिविधियों को जारी रखने और अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में संघर्ष कर रहे हैं।

मुख्य उद्देश्य:

Advertisement
  • आर्थिक मदद: किसानों को उनकी खेती से जुड़े खर्चों में सहायता प्रदान करना।
  • सार्वजनिक सुरक्षा: छोटे किसानों को वित्तीय सुरक्षा देना
  • कृषि प्रगति: कृषि क्षेत्र में विकास और उत्पादन को बढ़ावा देना

पीएम किसान योजना का महत्व

भारतीय कृषि क्षेत्र इस योजना से बहुत प्रभावित होगा। न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरती है, बल्कि इससे कृषि उत्पादन भी बढ़ता है।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • पैसा सीधे लाभार्थी को: बिचौलियों की भूमिका समाप्त होती है क्योंकि योजना सीधे किसानों के बैंक खातों में पैसे भेजती है।

  • योग्यता मानदंड: योजना का लक्षित लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को मिल सकता है।

पीएम किसान योजना का विवरण

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी. लाभार्थियों की संख्या लगभग 9.8 करोड़ लोग हैं, और वार्षिक सहायता 6,000 रुपये की तीन किस्तों (हर चार महीने में 2,000 रुपये) दी गई है. कुल राशि लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये दी गई है।

पीएम किसान योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं:

  1. भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. छोटे या सीमांत किसान होना चाहिए।
  3. खेती करने के लिए खुद की जमीन होनी चाहिए।
  4. जिन किसानों को 10,000 रुपये से ज्यादा की पेंशन मिल रही हो, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  5. इनकम टैक्स भरने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

e-KYC प्रक्रिया

पीएम किसान योजना का एक अनिवार्य हिस्सा e-KYC प्रक्रिया है। ताकि वे अपनी किस्त पा सकें, सभी लाभार्थियों को इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

e-KYC कैसे करें:

  • PM Farmer पोर्टल पर जाएं।
  1. e-KYC चुनें।
  2. अपना आधार नंबर दर्ज करके आवश्यक विवरण भरें।
  3. OTP प्राप्त करें और उसे जांचें।

पीएम किसान योजना का भविष्य

सरकार ने इस योजना को बढ़ाने और अधिक किसानों तक पहुंचने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। यह किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारेगा और कृषि क्षेत्र में स्थिरता लाएगा।

Advertisement

निष्कर्ष

भारतीय किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाली सफल योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इसके माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों की आवश्यकताएं पूरी की जाती हैं।

महत्वपूर्ण बातें:

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी 19वीं किस्त से लाखों किसानों को राहत मिलेगी।
e-KYC प्रक्रिया पूरी करने वाले ही इस किस्त का लाभ उठा सकेंगे।
  • Disclaimer:

यह जानकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर आधारित है। यह योजना वास्तविक है और इसके तहत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

Muzaffarnagar Crime News: पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया

Published

on

pinky-of-muzaffarnagar-mixed-poison-in-her-husband-anuj-sharma-coffee

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में भी मेरठ जैसा ही मामला देखने को मिला| जहां पत्नी को दूसरे शख्स से बात करने से रोकने पर पत्नी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने खौफनाक कदम उठाया और अपने पति की जान लेने तक की कोशिश की, आरोपी महिला ने अपने पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी पति की तबीयत बिगड़ गई जब आरोपी महिला ने कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया। बाद में उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

घटना मुजफ्फरनगर

खतौली थाना क्षेत्र के भगेला गांव में रहने वाले अनुज शर्मा की शादी दो वर्ष पहले गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली पिंकी उर्फ सना से हुई थी| अनुज मेरठ के अस्पताल में काम करता है| शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, क्योंकि पिंकी मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती थी| जो उसके पति को यह पसंद नहीं था।

पति-पत्नी दोनों के बीच कई बार झगड़ा इतना बढ़ गया था बात मार-पीट और पुलिस थाने तक भी पहुंच चुकी थी, लेकिन पुलिसवालों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कर दिया | आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था| इसके बाद पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने का ही पूरा मन बना लिया और 25 मार्च को पिंकी ने पति अनुज की कॉफी में जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिसे खाकर उसकी तबीयत बिगड़ गयी| अनुज की तबीयत बिगड़ते ही उसके परिजन उसे खतौली के अस्पताल ले गए| जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है| उसका इलाज चल रहा है| अनुज के परिजनों ने इस मामले में पत्नी पिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है| पुलिस इस मामले को फिलहाल की जांच में जुट गयी है|

Police ने कहा कि थाना खतौली के ग्राम भंगेला से 25 मार्च को सूचना मिली थी कि एक पत्नी सना उर्फ पिंकी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिला दे दिया है| इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची| पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है| पीड़ित अनुज के परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है| आगे की विधिक कार्रवाई अमल में ली जा रही हैं|

purvanchalbharatnews.com

Share this with your friends:
Continue Reading

गोरखपुर शहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक भव्य स्वागत, गुरु को रामनामी चुनरी ओढ़ाई

Published

on

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

शनिवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक स्वागत का क्रम शुरू हुआ और देर रात तक गोरखपुर शहर में जारी रहा। इन रास्तों पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि मंदिर में उन्हें श्रीराम नाम चुनरी भी ओढ़ाई।

स्वागत के क्रम में विभिन्न स्थानों पर गोरखपुर वासियों ने विभिन्न स्थानों पर सिख समाज, सिंधी समाज, हिन्दू समाज, व्यापारी समाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this with your friends:
Continue Reading

लखनऊ

रंगदारी नहीं मिलने पर अतीक अहमद के करीबी ने दबंगई की, कारोबारी पर तलवार से हमला, दर्ज FIR

Published

on

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

माफिया अतीक अहमद के करीबी दोस्तों ने एक कारोबारी से रंगदारी की मांग की। विरोध करते हुए आरोपियों ने उस तलवार से हमला किया। पीड़ित जीवित रह सका। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी, में माफिया अतीक अहमद के निकटस्थ बिल्डर नियाज गाजी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साड़ी व्यापारी जफरूल से रंगदारी मांगी। विरोध करने पर तलवार मार दी। पीड़ित जीवित रह सका। वारदात के बाद आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी है। जफरूल भी चौक कोतवाली में मारपीट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये सब्जी मंडी का घटना चौक है। ठाकुरगंज निवासी जफरूल इस्लाम ने बताया कि 25 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वह निर्मला चिकन उद्योग में ग्राहक को साड़ी दिलाने जा रहे थे। चौक सब्जी मंडी पहुंचते ही नियाज गाजी ने गुलफाम, सलीम और नायाब पर तलवार से हमला बोला। जफरूल ने भागकर बच निकला। साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने 15 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित का आरोप है कि नियाज गाजी एक बिल्डर है और अतीक अहमद का साथी है। पूर्व में, नियाज गाजी ने रंगदारी मांगी थी। जफरूल को मना करने पर आरोपी को पहले धमकाया गया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी नियाज ने माफिया अतीक अहमद से भी काफी पैसा लिया है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित पर जानलेवा हमला करने, लूट, बलवा और रंगदारी मांगने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरे पक्ष ने भी लिखाई एफआईआर
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि सआदतगंज निवासी नीरज तिवारी ने जफरूल समेत तीन लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि नीरज 25 जनवरी को बकाया राशि मांगने गया था। जहां आरोपी जफरूल, फैनू और कल्लू ने एक साथ मारपीट और बदमाशी की है

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

लखनऊ

नामी चेहरों पर दांव लगा सकती है बसपा,  आकाश, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ के नाम लोकसभा चुनाव में आ सकते हैं सामने

Published

on

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और अधिक तेज कर दिया है। वह इस बार कई प्रसिद्ध नामों को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। इनमें भतीजे आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ भी शामिल हैं।

अधिसूचना से पहले बसपा की तैयारी हुई तेज

बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और अधिक तेज कर दिया है। वह इस बार कई प्रसिद्ध नामों को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। इनमें भतीजे आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ के नाम भी चर्चा में हैं। सुरक्षित और विश्वसनीय सीटों की खोज शुरू हो गई है। यह भी कहा जा रहा है कि इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों से गुप्त रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी रिपोर्ट निर्णायक होगी कि चुनाव लड़ाना है या नहीं।

जीती हुई सीटों पर नए उम्मीदवार

Advertisement

2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के लिए बहुत फायदेमंद था। सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, जौनपुर और गाजीपुर में उसने जीत हासिल की थी। जिनमें से नगीना एक आरक्षित सीट है और बसपा के लिए सुरक्षित है। बसपा अंबेडकरनगर में भी जीतती रही है। विभिन्न पार्टियों से जुड़े कई लोग भी पिछले चुनाव में विजयी हुए हैं। इसलिए, कम से कम एक या दो सीटों पर नए उम्मीदवार उतारने की योजना है। इनमें से कुछ सीटों पर नामी चेहरों पर दांव लगाने का प्रयास जारी है।

अधिसूचना से पहले उम्मीदवार

मायावती फिलहाल लखनऊ में रहकर चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं। मंडलों से भेजे गए उम्मीदवारों के नामों पर लगातार बहस हो रही है। शक्तिशाली लोगों से बसपा सुप्रीमो की मुलाकात भी कराई जा रही है। वह हर दिन दो से चार उम्मीदवारों से मिलती है। बसपा सुप्रीमो लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए व्यस्त हैं। फरवरी से लोकसभा सीटवार प्रभारी चुने जाएंगे, जो अंततः उम्मीदवार होंगे।

Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

phc uruwa khabar
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago

प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के कब्जे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा

VINAY SHANKAR TIWARI
उत्तर प्रदेश4 weeks ago

लखनऊ–सपा नेता विनय शंकर तिवारी को मिली जमानत

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
ताज़ा ख़बर4 weeks ago

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2025 – पूरी जानकारी

Yamaha MT-15 हिंदी में – 2025 का स्टाइलिश स्ट्रीटफाइटर बाइक
ऑटोमोबाइल1 month ago

Yamaha MT-15 हिंदी में – कीमत, फीचर्स, माइलेज और पूरी जानकारी (2025)

उत्तर प्रदेश2 months ago

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

vinay shankar tiwai
ताज़ा ख़बर2 months ago

यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

वक्फ अधिनियम 2025
ताज़ा ख़बर2 months ago

वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी

अपराध2 months ago

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

टॉप न्यूज़2 months ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

Bhagat Singh Jail Dairy
मुम्बई3 months ago

भगत सिंह की जेल नोटबुक की कहानी 

अपराध3 months ago

औरैया की खतरनाक दुल्हन: शादी के पंद्रहवें दिन ही पति की हत्या, गिफ्ट में मिले पैसों से शूटर बुलाया

Bajaj Pulsar 125 new look
ऑटोमोबाइल3 months ago

​Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद​

pinky-of-muzaffarnagar-mixed-poison-in-her-husband-anuj-sharma-coffee
अपराध3 months ago

Muzaffarnagar Crime News: पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया

ताज़ा ख़बर3 months ago

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
ताज़ा ख़बर2 months ago

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

ताज़ा ख़बर2 months ago

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

vinay shankar tiwai
ताज़ा ख़बर2 months ago

यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

टॉप न्यूज़2 months ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

Advertisement

Trending

free counter

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

जे. समरजीत जैसवार
सम्पर्क सूत्र- 9140824276

प्रधान सम्पादक :

आदित्य धनराज
सम्पर्क सूत्र-9621213588

सम्पादक : अजय कुमार 

सलाहकार सम्पादक : जे०पी० 

उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार 

सम्पादकीय :  मनीष कुमार

विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज

Our Visitor

025071
Total views : 26819


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

राम जानकी मार्ग, उरुवा बाजार, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by “PURVANCHAL BHARAT NEWS”

You cannot copy content of this page