Connect with us

अपराध

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, निशातगंज पुल से पकड़ा गया अरमान अंसारी

Published

on

📍 लखनऊ, उत्तर प्रदेश | संवाददाता विशेष

चिनहट पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के नामजद आरोपी अरमान अंसारी को महानगर क्षेत्र के निशातगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

🔍 क्या है पूरा मामला?

चिनहट क्षेत्र की निवासी एक महिला ने 24 जुलाई 2025 को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को मोहम्मद अरमान अंसारी (पुत्र शरफुद्दीन, निवासी 536/108 खदरा, मदेयगंज थाना क्षेत्र) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने हर पहलू को गंभीरता से खंगाला।

🚨 गुप्त सूचना और गिरफ्तारी की कार्रवाई

शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अरमान अंसारी निशातगंज पुल के पास मौजूद है और वहां से फरार होने की फिराक में है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मिश्रा अपनी टीम — वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह यादव और कांस्टेबल अभिषेक के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

🗣️ पुलिस का बयान

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि, “पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की गंभीरता को देखते हुए हमने विशेष टीम बनाकर जांच की। आरोपी फरार चल रहा था और वह जल्द ही शहर छोड़ने वाला था। समय रहते उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।”

⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी

गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।


📌 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • आरोपी का नाम: मोहम्मद अरमान अंसारी
  • पीड़िता: नाबालिग (परिवार की गोपनीयता हेतु नाम उजागर नहीं)
  • धाराएं: दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, अपहरण
  • गिरफ्तारी स्थल: निशातगंज पुल, लखनऊ
  • कार्यवाही में शामिल अधिकारी: इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा व टीम

📢 PURVANCHAL BHARAT NEWS अपील करता है कि ऐसे मामलों में पीड़िता की पहचान उजागर न करें और कानून को सहयोग दें।

#दुष्कर्म #नाबालिगसेअपराध #अरमानअंसारी #चिनहटपुलिस #लखनऊसमाचार #UPPolice #POCSOAct #CrimeNews #Nishatganj #लखनऊक्राइम #PurvanchalBharatNews #महिलासुरक्षा #उत्तरप्रदेश

Share this with your friends:
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपराध

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

Published

on

बेलघाट, गोरखपुर

गोरखपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना में थार पर सवार मां-बेटे बच गए। कार सवार युवा बचने के लिए कई किमी दौड़ा। फिर 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। फायरिंग से गाड़ी के दरवाजे और शीशे टूट गए। बुलेट के कई निशान हैं। गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- योगी सेवक।

एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बेलघाट एक्सप्रेस-वे पर घटना हुई है। बहादुरपुर, बेलघाट से एक कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे लिंक एक्सप्रेस-वे पर चार हमलावरों ने दो बाइक से आकर गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। 5 गोलियां गाड़ी के विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। फायरिंग से मैं घबरा गया और बचने के लिए कई किमी दौड़ा।

गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर बदमाशों ने पांच गोलियां बरसाईं।

बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए पर रहते हैं। उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी।

Advertisement

शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना मिलने पर बेलघाट पुलिस ने जांच की।

थार पर फायरिंग: पुलिस ने कहा कि चार बाइक सवारों ने प्रॉपर्टीडीलर पर 5 गोलियां चलाई

शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने छानबीन की।

Advertisement

बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए का घर लेकर रहते हैं, पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरानी रंजिश में हुई है।

उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी। गाड़ी में छिपकर जान बचाई।

एक दिन पहले मिली थी धमकी: धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव के व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना बेलघाट पुलिस को भी दी गई थी. धीरज ने कहा कि बेलघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि बचाकर निकला कीजिए, दूसरे दिन मेरे ऊपर हमला ही हुआ।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

Muzaffarnagar Crime News: पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया

Published

on

pinky-of-muzaffarnagar-mixed-poison-in-her-husband-anuj-sharma-coffee

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में भी मेरठ जैसा ही मामला देखने को मिला| जहां पत्नी को दूसरे शख्स से बात करने से रोकने पर पत्नी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने खौफनाक कदम उठाया और अपने पति की जान लेने तक की कोशिश की, आरोपी महिला ने अपने पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी पति की तबीयत बिगड़ गई जब आरोपी महिला ने कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया। बाद में उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

घटना मुजफ्फरनगर

खतौली थाना क्षेत्र के भगेला गांव में रहने वाले अनुज शर्मा की शादी दो वर्ष पहले गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली पिंकी उर्फ सना से हुई थी| अनुज मेरठ के अस्पताल में काम करता है| शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, क्योंकि पिंकी मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती थी| जो उसके पति को यह पसंद नहीं था।

पति-पत्नी दोनों के बीच कई बार झगड़ा इतना बढ़ गया था बात मार-पीट और पुलिस थाने तक भी पहुंच चुकी थी, लेकिन पुलिसवालों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कर दिया | आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था| इसके बाद पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने का ही पूरा मन बना लिया और 25 मार्च को पिंकी ने पति अनुज की कॉफी में जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिसे खाकर उसकी तबीयत बिगड़ गयी| अनुज की तबीयत बिगड़ते ही उसके परिजन उसे खतौली के अस्पताल ले गए| जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है| उसका इलाज चल रहा है| अनुज के परिजनों ने इस मामले में पत्नी पिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है| पुलिस इस मामले को फिलहाल की जांच में जुट गयी है|

Police ने कहा कि थाना खतौली के ग्राम भंगेला से 25 मार्च को सूचना मिली थी कि एक पत्नी सना उर्फ पिंकी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिला दे दिया है| इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची| पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है| पीड़ित अनुज के परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है| आगे की विधिक कार्रवाई अमल में ली जा रही हैं|

purvanchalbharatnews.com

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

औरैया की खतरनाक दुल्हन: शादी के पंद्रहवें दिन ही पति की हत्या, गिफ्ट में मिले पैसों से शूटर बुलाया

Published

on

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक आश्चर्यजनक घटना हुई है, जहां एक नवविवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारने का प्लान कर डाला। महिला ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए विवाह में मिले गिफ्ट के पैसों से शूटरों को बुलाया और 15 दिन के अंदर ही अपने पति को मार डाला।

औरैया की खतरनाक दुल्हन

घटना का परिचय:

मृत दिलीप की शादी प्रगति से महज पंद्रह दिन पहले हुई थी।
शादी से पहले प्रगति एक युवा से प्यार करता था।
वह शादी के बाद भी अनुराग से रिश्ता तोड़ना नहीं चाहती थी।
यही कारण था कि उसने अपने पति दिलीप को बदनाम करने की साजिश रची।
प्रगति ने “मुंह दिखाई” में मिले पैसे से शूटरों को सुपारी दी।
दिलीप को तय योजना के अनुसार शूटरों ने घात लगाकर गोली मार दी।

परीक्षण और गिरफ्तारियां:


घटना की जांच शुरू करने के बाद पुलिस ने फोन डिटेल्स और धन के लेन-देन के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई।
प्रगति और अनुराग ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और तीन हथियारधारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या और विश्वासघात:
प्रगति अपने विवाह से खुश नहीं थी और अनुराग से शादी करना चाहती थी।
पति दिलीप उसके प्रेम में बाधा डाल रहा था।
उसने कानून का पालन करने की बजाय हत्या कर दी, जिससे एक निर्दोष व्यक्ति मर गया।

औरैया की खतरनाक दुल्हन news

कानून प्रक्रिया:

आरोपियों पर गंभीर हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपियों को कड़ी सजा देने के लिए मजबूत केस बना रही है।
सभी आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उनके खिलाफ स्पष्ट सबूत प्रस्तुत किए जाएंगे।

निकास:

यह घटना दिखाती है कि किस तरह लालच, बेवफाई और अवैध संबंध किसी को अपराध करने पर मजबूर कर सकते हैं। शादी के महज पंद्रह दिन बाद ही पति की हत्या की यह कहानी समाज को एक महत्वपूर्ण सबक देती है। यह मामला दिखाता है कि आपराधिक मानसिकता और गलत निर्णय कैसे जीवन को बर्बाद कर सकते हैं।

अगली जानकारी के लिए संपर्क में रहें।

Advertisement
Continue Reading

गोरखपुर शहर

मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत पर पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केश

Published

on

गोरखपुर: पीपीगंज आपसी रंजिस को लेकर हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी।बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत गैरइरादतन हत्या करने की धराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
बता दे कि पीपीगंज थानाक्षेत्र के भुईँधरपुर में बुद्धू यादव का पड़ोसी रामप्रवेश के बीच आपसी रंजिश को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है।आरोप है कि शुक्रवार को दोनों पक्षो के बीच अचानक विवाद हो गया और ईंट पत्थर चलने लगा।विवाद होता देख बुद्धू यादव बीच बचाव करने गए।आरोपी है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के राम प्रवेश चौधरी पुत्र चौथी ने बुजुर्ग बुद्धू के साथ मारपीट करते हुए धक्का दे दिया।जिसके बाद बुद्धू जमीन पर गिर गए और सर में गम्भीर चोट लगने से वह बेहोश हो गए।जिसके बाद बुद्धू के परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी।बुद्धू के परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
वही बुद्धू के बेटे मनयन यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामप्रवेश पुत्र स्व0 चौथी के खिलाफ धारा 336,323,504,304 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

खजनी पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर दुकान में हुई चोरी, कुंडी तोड़ कर उड़ाया साठ हजार

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र चौकी क्षेत्र में चोरों के आतंक छाया हुआ है । उनवल चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित अंश रेडीमेड सेंटर में बीती रात चोरों ने कैश काउंटर खंगाल लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है ।

  मामला खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी क्षेत्र का है, जहां बीती रात चोरों ने अंश रेडीमेड सेंटर प्रो-प्रवीण कुमार सिंह की दुकान के कैश काउंटर का कुंडी तोड़ कर 60 हजार नगद धन राशि उड़ा ले गए। बताया गया प्रोपराइटर  प्रवीण कुमार रोजाना की तरह वे शाम को दुकान को बंद कर अपने घर को चले गए।  रविवार को सुबह 10:00 बजे उन्होंने अपनी दुकान का शटर खुलवाया तो दिखाई दिया कि अंदर का दूसरा छोटा दरवाजा खुला हुआ है ,और अंदर का गल्ला का बॉक्स तोड़कर चोर नगदी  लगभग ₹60000 ले कर चोर चम्पत हो गये है।


इसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल चौकी उनवल पर दिया और पुलिस वहाँ पहुच कर मामले की जांच कर रही है।
हालांकि यह पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व भी आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटनाएं खामोश बस्ते मे दम तोड रहे है। जिसका आज तक पुलिसिया कार्रवाई कुछ भी नहीं हुआ । जिसका नतीजा है कि यहां के चोरों का हौसला बुलंद है और इसी तरह से धीरे-धीरे चोरी कि घटनाओ को अंजाम देते हैं । और लोग आवेदन पत्र देकर कर ठगा महसूस करते हैं ।सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है उनवल कस्बे में हमेशा पिकेट लगती है पिकेट के लोग सही ड्यूटी देते तो चोरी की घटनाएं  नहीं होती ,चोरों की दिलेरी इतनी है कि पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर यह घटनाएं घट रही हैं,जहां दो  बैंक भी है और वही चौराहे  पर पुलिस की पिकेट लगती है तो आखिर चोर कैसे रात को अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र के लोग चोरों के आतंक से डरे हुए हैं।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

बेटी के साथ हुए बलात्कार का इंसाफ़ मांगने गई माँ के साथ चौकी इंचार्ज ने किया बलात्कार

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़

उत्तर प्रदेश से वर्दी को दागदार करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। कन्नौज के सदर कोतवाली के चौकी इंचार्ज पर अपनी बेटी के गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची मां के साथ बलात्कार का आरोप लगा है। यह आरोप बलात्कार नाबालिक बेटी की माँ ने लगाया है।

पीड़ित महिला अपनी 17 साल की बेटी के साथ हुए गैंगरेप की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी चौकी इंचार्ज अनूप मोर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी अनूप मौर्य ने इंसाफ़ मांगने आई महिला को जांच के बहाने बुलाया और फिर अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ हुए गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराना चाहती थी। आरोपी कुछ दिन पहले ही इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुआ था। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि फॉरेसिंक और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

कन्नौज की रहने वाली महिला की 17 साल की बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था। रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराई जाने के बाद इसकी जांच हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज अनूप मौर्य को सौंपी गई थी। बेटी के गुनहगारों को पकड़ने के बजाए इंस्पेक्टर ने उल्टे घिनौने जुर्म को अंजाम दिया। 28 अगस्त को जांच के लिए आरोपी दरोगा ने महिला को बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया जिसकी शिकायत महिला ने कोतवाली में की।

इस मामले का खुलासा होते ही एसपी ने सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह को मामले की जांच सौंपी है

Advertisement

हालांकि उत्तरप्रदेश में ये कोई पहला मामला नहीं है, पुलिस पर लगातार इस तरह के गंभीर आरोप लगते रहे हैं।

इसी महीने वाराणसी में पुराना पुल के चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए ज़हर खा लिया था। महिला ने चौकी इंचार्ज पर अपनी बेटी के साथ शादी का वादा कर उसका दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया था।

आरोपी चौकी इंचार्ज का नाम संग्राम सिंह है। महिला के ज़हर खाने के बाद आरोपी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर कर जांच शुरु कर दी गई थी।

इसी साल अप्रैल में ललितपुर में एसएचओ तिलकधारी सरोज पर बलात्कार का आरोप लगा था। 13 साल की बच्ची अपने साथ हुए गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने थाने गई थी तभी उसका थाने के ही कमरे में एसएचओ ने बलात्कार किया। इस मामले में राजनीतिक रंग भी लिया था और विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया था।

अब देखना यह है कि क्या नाबालिक बेटी के साथ माँ को भी इंसाफ़ मिल पायेगा❓

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

निर्जला व्रत तीज के दिन पति ने पत्नी को पीटा फिर फंदे से लटकाकर कर दिया हत्या

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़

गोपालगंज/बिहार


आज हरितालिका तीज व्रत है।
महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत तीज कर रही हैं लेकिन बिहार में एक शराबी को पत्नी का व्रत रास नहीं आया और उसने आधी रात को शराब के नशे में ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं वारदात के बाद पत्नी के गले में फंदा डालकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। दिल को झकझोर देने वाली ये वारदात गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के मांझा चर्तुभुज गांव की है।

मृतक महिला का नाम संजू देवी है जो छोटन राम की 25 वर्षीय पत्नी थी। वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है वहीं आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की है। पुलिस को उसने बताया कि शराब के नशे में घर आया तो पत्नी सो रही थी जिसके बाद मारपीट कियी और घर से निकल गया, वापस लौटा तो पत्नी की लाश पड़ी हुई थी। मृतका दो बच्चों की मां है ।

ग्रामीणों की मानें तो मृतका संजू देवी शराबी पति से तंग आकर देवी-देवताओं की पूजा पाठ करती थी। पति की लंबी आयु के लिए हर व्रत करती थी जो एक स्त्री करती है  लेकिन यही व्रत शराबी पति को रास नहीं आया और उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इधर, पुलिस ने इस मामले में मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मायके वालों को सूचना देकर बुलाया जा रही है जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा एक्शन: बिजली अधिकारी की बदसलूकी का ऑडियो वायरल, SE सस्पेंड
टॉप न्यूज़17 minutes ago

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा एक्शन: बिजली अधिकारी की बदसलूकी का ऑडियो वायरल, SE सस्पेंड

उत्तर प्रदेश13 hours ago

गोरखपुर में बिजली संकट से हाहाकार: ट्रांसफार्मर जले, लाइनमैन झुलसे, अस्पताल और गांव अंधेरे में

उत्तर प्रदेश14 hours ago

गोरखपुर में स्पा सेंटर पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापा, सेंटर सीज, पांच युवतियां मिलीं, संचालक फरार

अपराध14 hours ago

गोरखपुर में सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, 15 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया रिहा

उत्तर प्रदेश15 hours ago

गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत

एक्सक्लूसिव16 hours ago

झालावाड़ में बड़ा हादसा: सरकारी स्कूल की छत गिरी, 7 बच्चों की मौत, 29 घायल

अपराध17 hours ago

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, निशातगंज पुल से पकड़ा गया अरमान अंसारी

उत्तर प्रदेश17 hours ago

सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन मोड: बिजली व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी, सुधार नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश2 days ago

मरचा-सुल्तानी में बीडीओ की चौपाल: अनुपस्थित 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई, कोटेदार भी चपेट में

अपराध7 days ago

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया 

ak sharma nagar panchayt uruwa bazar
उत्तर प्रदेश3 weeks ago

उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश7 days ago

गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

उत्तर प्रदेश15 hours ago

गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत

गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago

ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश

phc uruwa khabar
गोरखपुर ग्रामीण2 months ago

प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के कब्जे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा

बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें - राम कवल शर्मा
गोरखपुर ग्रामीण3 weeks ago

बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा

Yamaha MT-15 हिंदी में – 2025 का स्टाइलिश स्ट्रीटफाइटर बाइक
ऑटोमोबाइल3 months ago

Yamaha MT-15 हिंदी में – कीमत, फीचर्स, माइलेज और पूरी जानकारी (2025)

गोरखपुर ग्रामीण7 days ago

गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी

Advertisement

Trending

free counter

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

जे. समरजीत जैसवार

प्रधान सम्पादक :

आदित्य धनराज

सम्पादक : अजय कुमार 

सलाहकार सम्पादक : जे०पी० 

उपसम्पादक : एस.के. मिश्रा

उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार

सम्पादकीय :  मनीष कुमार

विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज

Our Visitor

026189
Total views : 28565


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

राम जानकी मार्ग, उरुवा बाजार, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by “PURVANCHAL BHARAT NEWS”

You cannot copy content of this page