अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
admin
गोरखपुर।कैम्पियरगंज ब्लॉक में एक अपराधी के द्वारा राप्ती नदी की नीलामी कर दी गई है,जिसके एवज में उस अपराधी ने उसी गांव के एक व्यक्ति से एक लाख पंद्रह हजार रुपये भी हड़प लिया।मामला प्रकाश में आने पर उपजिलाधिकारी जांच कमेटी बनाकर जांच के उपरांत कार्यवाही की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कैम्पियरगंज ब्लॉक के गेरूई खुर्द की ग्राम प्रधान चंद्रकला चौधरी ने उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके ग्राम पंचायत में एक शातिर अपराधी राजू यादव पुत्र श्रीराम रहता है।उसके ऊपर सम्बंधित थाने में गम्भीर आरोप के तहत मुकदमे भी दर्ज हैं और वह कई बार जिलाबदर भी किया जा चुका है।उस अपराधी के द्वारा मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन का फर्जी पत्र दिखा कर गांव के निकट राप्ती नदी की नीलामी बिना किसी सक्षम अधिकारी के बगैर कर दिया गया है।उक्त नीलामी के नाम पर हमारे ही गांव के एक व्यक्ति से एक लाख पंद्रह हजार रुपये भी लिए गए हैं।उसने ग्राम पंचायत में यह झूठी खबर फैला रखा है कि मत्स्य विभाग द्वारा उसे नीलामी करने का आदेश प्राप्त है।ग्राम प्रधान ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस सम्बंध में मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष रमाकांत निषाद ने बताया कि मत्स्य बोर्ड द्वारा नदी की नीलामी का कार्य होता ही नहीं हैं।उक्त प्रकरण अत्यंत ही गम्भीर हैं,इसकी शिकायत मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से करते हुए कठोर कार्यवाही का निवेदन करूंगा।
जबकि उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज पंकज दीक्षित ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत प्राप्त हुई है मामला गम्भीर हैं।नायब तहशीलदार के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
You cannot copy content of this page