Warning: Undefined array key "slug" in /home/u398657546/domains/purvanchalbharatnews.com/public_html/wp-includes/class-wp-theme-json.php on line 2101
Warning: Undefined array key "slug" in /home/u398657546/domains/purvanchalbharatnews.com/public_html/wp-includes/class-wp-theme-json.php on line 2101
Warning: Undefined array key "slug" in /home/u398657546/domains/purvanchalbharatnews.com/public_html/wp-includes/class-wp-theme-json.php on line 2101 रोजगार को लेकर देश के युवाओं ने सोशल मीडिया पर छेड़ा जंग - Purvanchal Bharat News
देश में बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने सोशल मीडिया जंग छेड़ दी है। दो दिनों से सोशल मीडिया पर ‘मोदी जी रोजगार दो’ ट्रेंड चल रहा है। चार दिन पूर्व नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था कि अभी तक सरकार के कान “जू”तक नहीं रेंगा। Ssc ने 500 पदों को और बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया। लेकिन युवाओं का कहना है कि यह सरकार का मात्र जुमला है। युवाओं की मांग है। की इस तरह से करने से काम नहीं चलेगा । रोजगार के मुद्दे पर सरकार को ध्यान देना होगा। पूरे सिस्टम को चेंज करना पड़ेगा।
भष्ट्राचार में पाए लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई करनी पड़ेगी । भर्ती प्रक्रिया को विज्ञापन के साथ एक निश्चित समय सीमा तय करना पड़ेगा। परीक्षा से लेकर ज्वाइनिंग तक। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का स्वर्णिम समय अंधकार में न बीते।अगर विद्यार्थी किसी एक लक्ष्य को बना कर तैयारी कर रहा। वह उसे प्राप्त हो। कहा जा रहा है कि,आज के समय देश में बेरोजगारी भयंकर रूप ले चुका है। और यह कभी भी फट सकता है। क्योंकि आज के समय में हर कोई परेशान है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। किसी के पास रोजगार नहीं है। काम धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है। Corona काल के बाद यह हालत और बद से बत्तर हो गई है। सरकार भी देश के युवाओं से चुनाव के समय वादा किया था हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे । लेकिन देखे तो नौकरी देने के बजाय नौकरी घटी है। जिससे युवाओं का गुस्सा चरम सीमा पर पहुंच गया है। और यह सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा। चाहे twiter, Facebook , Instagram आदि हो । आज युवाओं का बहुत बड़ा ट्विटर कैंपेन होने जा रहा है। जिससे युवाओं की आवाज सरकार के कान तक जाए।आज छात्रों का टारगेट है 10 मिलियन के करीब ट्वीट करने का। इसमें कई राज्यो के छात्र शामिल हैं। इसके पहले भी इस मुद्दे पर देश के अलग-अलग राज्यों के नौजवान ट्विटर कंपैन में हिस्सा ले चुके हैं.अगर यूपी की बात करे तो अखिलेश सरकार के बाद बीजेपी सरकार के आए हुए 4 साल होने जा रहे हैं. लेकिन अखिलेश राज में निकली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा पर भी अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है. यही हाल गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यो का भी है. जहां पर नौकरियां निकालने के कई साल बाद भी नियुक्तियां उलझी हुई है.