गोरखपुर ग्रामीण
बहन का पति बन राशन ले रहे प्रधान को डीएम ने भेजा जेल
गोरखपुर।
शासन के रोस्टर के क्रम में गोला तहसील परिसर में मंगलवार को 12:30 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने पहुचे जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन फरियादियों की भारी भीड को देखते हुए सभी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश देते हुए बारी बारी से फरियाद सुनने लगें।
तभी गोला विकास खंड के झरकटा गांव के प्रधान सत्यवीर गांव के कोटेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुआ जिस पर सप्लाई इन्स्पेक्टर द्वारा जब यह बताया गया कि साहब यह प्रधान होकर भी अन्त्योदय कार्ड पर अपनी बहन का पति बन अंत्योदय कार्ड पर राशन ले रहा है। इतने पर डीएम प्रधान पर भडक गये और उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दे डाला। आदेश मिलते ही पुलिस ने प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।
गोला सीएचसी के प्रांगण में मेडिकल स्टोर संचालक संजीत जायसवाल द्वारा सडक के किनारे चाय बेचने वाले एक व्यक्ति की दुकान को हटाने की मांग पर नाराज डीएम ने मेडिकल स्टोर संचालक को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि चाय वाले गरीब के भी बाल बच्चे हैं उसे जीने नही दोगे क्या ? इतना सुनते ही स्टोर संचालक वहां से रफूचक्कर हो गया।
उपनगर निवासी अंजीत जायसवाल द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे द्वारा मदरिया यूको बैक से लोन लिया गया था। आरसी कटने पर हल्का अमीन कैलाश को मैंने 20 हजार जमा करने के लिये दिया था। परंतु अमीन ने न तो पैसा जमा किया ना ही उसने वापस किया। पैसा मांगने पर धमकी दे रहा है।
गोला नगर पंचायत के सभासद व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन व सभासद अशोक वर्मा ने नगर पंचायत मे दो वर्ष से रखे कंबल को न बांटने, वर्तमान चेयरमैन व ईओ द्वारा मनमाने तरीके से काम करने तथा पूर्व चेयरमैन पर बेवरी मुक्तिधाम व विभिन्न कार्यो मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
कोहरा बुजुर्ग गांव निवासी अनूप चंद द्वारा गांव के ही तीन अपात्रों द्वारा किसान सम्मान निधि लिये जाने के आरोप पर कोर्ट द्वारा 419, 420 आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी विवेचक और थाना प्रभारी पर पैसे लेकर गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया इस पर भडके एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने थाना प्रभारी को इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकार गोला की देख रेख में करने व एक हफ्ते अंदर अपने समक्ष प्रस्तुत होने को कहा। ऐसा ना करने पर ससपेंड करने की बात कही।गोपालपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष तिवारी ने ग्राम सभा डडीया में आवास आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
इसके अलावा जमीन पर अबैध कब्जे, पुलिस,विद्युत, पात्र को पीएम आवास, शौचालय, खडंजा आदि जैसे तमाम मामलो की भरमार रही।
समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर ,तहसीलदार प्रदुमन पटेल, डीपीआरओ हिमांशु शेखर, एडीशनल सीएमओ गणेश यादव, बीडीओ सुनील कुमार कौशल, सीओ श्याम देव बिन्द, अरूण कुमार सिंह, सीडीपीओ सुमन गौतम,सीबी चौरसिया, अनिल गुप्ता सहित जिले के तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week agoदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह का असमय निधन
-
आवाज3 weeks agoगोरखपुर महोत्सव का भव्य आगाज़: रवि किशन बोले—इस बार पूरा देश देख रहा है, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश4 days agoबरेली DM पर ‘बंधक बनाने’ के आरोपों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक में क्या हुआ? ADM ने सामने रखी पूरी तस्वीर
-
उत्तर प्रदेश1 week agoबिना पुख्ता साक्ष्य जेल भेजने का आरोप: बांसगांव पुलिस पर सवाल, पीड़ित परिवार ने SSP से मांगा न्याय
-
ताज़ा ख़बर1 week agoउरुवा बाज़ार नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा, सभासदों पर अभद्रता के आरोप, थाने में दी गई शिकायत
-
ताज़ा ख़बर4 days agoUGC Rules 2026: यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में जातिगत भेदभाव पर नए नियम, 4 बड़े सवालों के साथ क्यों बना सवर्ण बनाम SC/ST-OBC का मुद्दा
-
गोरखपुर ग्रामीण4 days agoGorakhpur: गोला उपनगर में माल लदी मैजिक नहर में पलटी, चालक बाल-बाल बचा… स्कॉर्पियो चालक फरार
-
अपराध4 days agoगोरखपुर में जमीन विवाद बना जानलेवा, बेटे की हत्या मामले में एक ही परिवार के चार सदस्य गिरफ्तार
-
उत्तर प्रदेश2 weeks agoचार हत्याएं, एक सच्चाई: एटा में बेटे ने ही रची खूनी साजिश, एक ही झटके में परिवार के चार सदस्यों की हत्या
