गोरखपुर ग्रामीण
विद्युत पुनरुत्थान योजना को लेकर विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार पर बैठक

गोरखपुर। विद्युत उपकेंद्र धुरियापार पर शुक्रवार को विद्युत पुनरुथान योजना को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं धुरियापार विद्युत उप केंद्र के आपूर्ति क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक हुयी।
बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों से अपने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सही ढंग से संचालित करने हेतु सुझाव के साथ -साथ जर्जर तार बदलने, पोल लगाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने, नया ट्रान्सफार्मर लगाने, पोल लगाने संबंधित प्रस्ताव लिया गया। बैठक में मौजूद सिकरीगंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता चंद्रशेखर ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपने -अपने ग्राम सभा के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने हेतु जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर विद्युत उपकेंद्र धुरियापार के सहायक अभियंता चंद्रभान चौरसिया, अवर अभियंता विजय शंकर के साथ-साथ विद्युत उप केंद्र धुरियापार के कर्मचारी राकेश चौरसिया, एसएसओ व लाइनमैन रविश यादव, महेश, श्रवण, राम आशीष, जितेन्द्र गौड़, अमित, नवनीत, रफीक, पारस, मनोज, कमलेश, सरवन, अब्बुल, शिवम चतुर्वेदी, शिवकुमार, रामधन के अलावा प्रधान प्रतिनिधि रिंटू शाही, दिनेश यादव, ग्राम प्रधान सर्वेश मिश्रा, अहसन रजा, धर्मेन्द्र यादव, मदन कुमार , पिन्टू , जयसिंह मौर्य, धर्मपाल, सुरेश यादव , सोनू खान आदि ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मौजूद थे।
अपराध
गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

बेलघाट, गोरखपुर
गोरखपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना में थार पर सवार मां-बेटे बच गए। कार सवार युवा बचने के लिए कई किमी दौड़ा। फिर 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। फायरिंग से गाड़ी के दरवाजे और शीशे टूट गए। बुलेट के कई निशान हैं। गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- योगी सेवक।
एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बेलघाट एक्सप्रेस-वे पर घटना हुई है। बहादुरपुर, बेलघाट से एक कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे लिंक एक्सप्रेस-वे पर चार हमलावरों ने दो बाइक से आकर गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। 5 गोलियां गाड़ी के विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। फायरिंग से मैं घबरा गया और बचने के लिए कई किमी दौड़ा।
गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर बदमाशों ने पांच गोलियां बरसाईं।
बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए पर रहते हैं। उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना मिलने पर बेलघाट पुलिस ने जांच की।
थार पर फायरिंग: पुलिस ने कहा कि चार बाइक सवारों ने प्रॉपर्टीडीलर पर 5 गोलियां चलाई
शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने छानबीन की।
बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए का घर लेकर रहते हैं, पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरानी रंजिश में हुई है।
उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी। गाड़ी में छिपकर जान बचाई।
एक दिन पहले मिली थी धमकी: धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव के व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना बेलघाट पुलिस को भी दी गई थी. धीरज ने कहा कि बेलघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि बचाकर निकला कीजिए, दूसरे दिन मेरे ऊपर हमला ही हुआ।
गोरखपुर शहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक भव्य स्वागत, गुरु को रामनामी चुनरी ओढ़ाई

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
शनिवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक स्वागत का क्रम शुरू हुआ और देर रात तक गोरखपुर शहर में जारी रहा। इन रास्तों पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि मंदिर में उन्हें श्रीराम नाम चुनरी भी ओढ़ाई।
स्वागत के क्रम में विभिन्न स्थानों पर गोरखपुर वासियों ने विभिन्न स्थानों पर सिख समाज, सिंधी समाज, हिन्दू समाज, व्यापारी समाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लखनऊ
नामी चेहरों पर दांव लगा सकती है बसपा, आकाश, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ के नाम लोकसभा चुनाव में आ सकते हैं सामने

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और अधिक तेज कर दिया है। वह इस बार कई प्रसिद्ध नामों को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। इनमें भतीजे आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ भी शामिल हैं।
अधिसूचना से पहले बसपा की तैयारी हुई तेज
बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और अधिक तेज कर दिया है। वह इस बार कई प्रसिद्ध नामों को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। इनमें भतीजे आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ के नाम भी चर्चा में हैं। सुरक्षित और विश्वसनीय सीटों की खोज शुरू हो गई है। यह भी कहा जा रहा है कि इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों से गुप्त रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी रिपोर्ट निर्णायक होगी कि चुनाव लड़ाना है या नहीं।
जीती हुई सीटों पर नए उम्मीदवार
2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के लिए बहुत फायदेमंद था। सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, जौनपुर और गाजीपुर में उसने जीत हासिल की थी। जिनमें से नगीना एक आरक्षित सीट है और बसपा के लिए सुरक्षित है। बसपा अंबेडकरनगर में भी जीतती रही है। विभिन्न पार्टियों से जुड़े कई लोग भी पिछले चुनाव में विजयी हुए हैं। इसलिए, कम से कम एक या दो सीटों पर नए उम्मीदवार उतारने की योजना है। इनमें से कुछ सीटों पर नामी चेहरों पर दांव लगाने का प्रयास जारी है।
अधिसूचना से पहले उम्मीदवार
मायावती फिलहाल लखनऊ में रहकर चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं। मंडलों से भेजे गए उम्मीदवारों के नामों पर लगातार बहस हो रही है। शक्तिशाली लोगों से बसपा सुप्रीमो की मुलाकात भी कराई जा रही है। वह हर दिन दो से चार उम्मीदवारों से मिलती है। बसपा सुप्रीमो लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए व्यस्त हैं। फरवरी से लोकसभा सीटवार प्रभारी चुने जाएंगे, जो अंततः उम्मीदवार होंगे।
टॉप न्यूज़
राशनकार्ड धारकों के लिए यूपी में अब नया नियम हुआ जारी, प्रत्येक यूनिट सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
यूपी में आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों के सत्यापन का नया तरीका अपनाया है। विभाग ने यूनिटों की ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा। इसका समय विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है।
यूपी में अब राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है। पिछले कई वर्षों से यह व्यवस्था चल रही है। ऐसे में जिस व्यक्ति का निधन भी हो गया है, उसका भी खाद्यान्न उठ रहा है। जबकि इसकी सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके।
आपूर्ति विभाग ने लिया ई-केवाईसी कराने का निर्णय
यूपी में आपूर्ति विभाग ने इस तरह के यूनिट को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसमें सभी यूनिटों को क्रम वार अलग-अलग महीनों में ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने का मौका दिया जाएगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा, जिनका निधन हो चुका है।
इसे लेकर आपूर्ति विभाग प्लानिंग कर रहा है।विभाग यूनिटों की सुविधा के मुताबिक समय निर्धारित करना चाहता है, जिससे गैर जनपद व गैर राज्यों में काम करने गए लोगों को भी असुविधा न हो।बढ़ती जा रहे नए कार्ड बनवाने के आवेदन
पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक संचालित हो रही है। उस समय जिले की आबादी 44 लाख के करीब थी। अब आबादी बढ़कर लगभग 53 लाख हो गई। परिवारों की भी संख्या बढ़ गई है। उधर, सत्यापन न होने के चलते रिक्त स्थान कम ही बन पाया है। फिलहाल जिले का लक्ष्य पूरा चल रहा है। नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं,जिससे अन्य नए गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनने में हो रही है समस्या।
गोरखपुर ग्रामीण
70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी, आखिर किस मजबूरी में लिया ये कठिन फैसला जानें..
70 साल के बुजुर्ग शख्स ने अपनी 28 साल की बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली. इस शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं

उत्तर प्रदेश में 70 साल के बुजुर्ग शख्स ने अपनी 28 साल की बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली. इस शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.वहीं इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं. सोशल मीडिया की खबर और फोटो पर भरोसा करें तो कहा जा रहा है कि ससुर कैलाश यादव की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है. उनके चार बच्चे हैं और पूजा का पति तीसरे नंबर का बेटा था, उसकी भी मौत हो चुकी है. खबरों के अनुसार दोनों ने आपसी रजामंदी के साथ शादी की है और पूजा, अपने इस नए रिश्ते से खुश है. बताया गया है कि कैलाश यादव बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का रहने वाला है.
खबरों के अनुसार बड़हलगंज थाने के चौकीदार कैलाश यादव ने अपनी बहू पूजा के साथ सात फेरे लिए और इस मौके पर ग्रामीणों के साथ उनके परिजन मौजूद रहे. इस शादी को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पूजा, अपने पति की मौत के बाद से अकेली थी. उसकी शादी किसी और से करा दी गई थी, लेकिन उसे वह घर-परिवार पसंद नहीं आया तो वह अपने पति के घर लौट आई. यहां उसने अपने ससुर के साथ शादी करना मंजूर कर लिया और समाज की परवाह किए बैगर यह शादी हो गई.
पुलिस तक पहुंची बात, फोटो देखकर हैरान हुए अफसर
बड़हलगंज थाने में चौकीदार कैलाश यादव की शादी की बात सोशल मीडिया के जरिए उस गांव और थाने तक पहुंच गई है. थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया हमें इस शादी की जानकारी वायरल हो रही फोटो से ही पता चली है. इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि यह दो लोगों का आपसी मामला है, यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच कर सकती है
अपना शहर (29) अपराध (57) अपराध (22) अयोध्या (12) आजमगढ़ (16) आवाज (22) उत्तर प्रदेश (199) उत्तर प्रदेश (171) उड़ान (22) एक्सक्लूसिव (17) कुशीनगर (20) गोरखपुर ग्रामीण (414) गोरखपुर शहर (378) ग्रामीण भारत (61) चुनाव (12) टॉप न्यूज़ (345) ताज़ा ख़बर (289) दिल्ली (55) दिल्ली (25) देवरिया (31) देश विदेश (30) नजरिया (15) नौकरी, रोजगार (11) पंचायती चुनाव (12) पड़ताल (13) बनारस (24) बलिया (16) बस्ती (11) बिहार (18) बिहार न्यूज़ (14) ब्रेकिंग न्यूज़ (314) महाराजगंज (18) मौसम (15) राजधानी (14) राजनीति (39) लखनऊ (202) लाइफ़स्टाइल (12) वायरल न्यूज़ (18) विधान सभा (35) विविध (12) व्यक्तित्व (13) शिक्षा (16) शिखर का सफर (11) शुभकामना संदेश (16) सन्तकबीर नगर (17)
गोरखपुर ग्रामीण
दूध में पानी मिलाने पर दूधिया को मिली 1 साल की सजा और 2 हजार रुपये का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कोर्ट ने एक दूधिया को एक साल की सजा और 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही न्यायालय ने कहा कि अगर आरोपी सभाजीत यादव जुर्माना नहीं भरता है तो उसे एक माह की सजा ज्यादा भुगतनी होगी. इस मामले की सुनवाई 12 साल से चल रही थी, जिस पर 19 दिसंबर को फैसला आया.
4 फरवरी 2010 को सिकरीगंज तिराहे के पास मोटरसाइकिल से दूध वितरित करने जाते समय सभाजीत से भैंस के दूध का नमूना लिया था. इसे जांच के लिए लैब भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में दूध में पानी मिले होने की पुष्टि हुई.
इसके बाद न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन के यहां पीएफए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. सुनवाई के दौरान दोष सिद्ध पाए जाने पर न्यायालय ने सभाजीत यादव के खिलाफ एक साल का कारावास और दो हजार रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई.
#UttarPradesh #Gorakhpurnews #Milk
इन्हें भी पढ़े:-
- खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई
- यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई
- वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी
- गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’
- PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट
- CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”
- बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड
- Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद
गोरखपुर ग्रामीण
उरुवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत राईपुर के कोटे की दुकान का हुआ चयन,
आरती स्वयं सहायता समूह को मिला अधिक जनाधार

पूर्वांचल भारत न्यूज़ उरुवा/गोरखपुर
विकास खण्ड उरूवा के ग्राम पंचायत राईपुर में दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत की सार्वजनिक बैठक बुलाई गई। जिसमें पूर्व सूचना के आधार पर कोरम पूरा किया गया। खुली बैठक में अधिकतर ग्रामीणों ने राजस्व गाँव कोटिया के आरती स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुंजा देवी के पक्ष में समर्थन दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने खुली बैठक में यह बात ग्रामीणों को भी बताई की आरती स्वयं सहायता समूह के गुंजा देवी को कोटे के लिए चयनित किया गया।
ग्रामीणों में विजयलक्ष्मी, रीता, बेईली, सुमित्रा देवी, राजकुमारी, गायत्री देवी, श्यामप्यारी, अनिता देवी, विमलावती देवी, गुड़िया देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, बेबी, सीमा, शशि देवी, पूनम, प्रर्मिला, इन्दु देवी, नीलम, श्रीकृष्ण सिंह, धर्मेंद्र, पिन्टू सिंह, लाल साहब, बब्बल, रमाशंकर, रोहित, धर्मवीर, राम मिलन, रामदास, अनिल, संजय, बहाल, रामभगत, संदीप, सुभाष मौर्य, इत्यादि कोटिया,भुईधरा खुर्द, भुईधरा बुजुर्ग, लोहरा मीरा, बस्तियां महमुद, राईपुर गांव के लोगों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया।
इन लोगों ने बताया कि कोटा अपने पक्ष के व्यक्ति के पक्ष में न आते देख ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी से फाइल छीन कर फरार हो गया। इससे अधिकारियों में हड़कंप की स्थित बनी रही।
इस सम्बंध में जब हमारी टीम ने चयनकर्ताओं की गठित टीम के अधिकारी एडीओ एजी सिद्धनाथ शुक्ल से बात की तो उन्होंने बताया कि फाइल मिल गयी है।
-
ऑटोमोबाइल2 weeks ago
Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”
-
टॉप न्यूज़2 weeks ago
PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट
-
अपराध2 weeks ago
गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’
-
उत्तर प्रदेश1 week ago
खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी