अन्य अपना शहर अपराध अयोध्या आजमगढ़ आवाज इतिहास के झरोखों से इतिहास के झरोखों से उड़ान उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन कवि सम्मलेन कवि सम्मलेन कुशीनगर क्षेत्र पंचायत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत चुनाव जिला पंचायत झारखण्ड टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली दुनिया देवरिया देश विदेश नजरिया पंचायती चुनाव पंजाब पश्चिम बंगाल फिल्म जगत फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ मनोरंजन महाराजगंज राजधानी राजनीति राज्यों से लखनऊ लाइफ़स्टाइल लोकसभा विचार विधान सभा विशेष वेब सीरिज वेब स्टोरीज शिक्षा शिखर का सफर शुभकामना संदेश सन्तकबीर नगर
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान दलित, पिछड़े वर्ग के चिन्तक, एवं समाज सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमनPublished
4 years agoon
By
admin
मुंबई:
किसी नाबालिग को निर्वस्त्र किए बिना, उसके वक्षस्थल को छूना, यौन हमला नहीं कहा जा सकता. बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने अपने एक फैसले में कहा है कि इस तरह का कृत्य पोक्सो अधिनियम के तहत यौन हमले (Sexual Assault) के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता. बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ की न्यायमूर्ति पुष्पा गनेडीवाला ने 19 जनवरी को पारित एक आदेश में कहा कि यौन हमले का कृत्य माने जाने के लिए ‘‘यौन मंशा से त्वचा से त्वचा का संपर्क होना’’ जरूरी है.
उन्होंने अपने फैसले में कहा कि महज छूना भर यौन हमले की परिभाषा में नहीं आता है. न्यायमूर्ति गनेडीवाला ने एक सत्र अदालत के फैसले में संशोधन किया जिसने 12 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के लिए 39 वर्षीय व्यक्ति को तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी. अभियोजन पक्ष और नाबालिग पीड़िता की अदालत में गवाही के मुताबिक, दिसंबर 2016 में आरोपी सतीश नागपुर में लड़की को खाने का कोई सामान देने के बहाने अपने घर ले गया।
उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में यह दर्ज किया कि अपने घर ले जाने पर सतीश ने उसके वक्ष को पकड़ा और उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की. उच्च न्यायालय ने कहा, चूंकि आरोपी ने लड़की को निर्वस्त्र किए बिना उसके सीने को छूने की कोशिश की, इसलिए इस अपराध को यौन हमला नहीं कहा जा सकता है और यह भादंसं की धारा 354 के तहत महिला के शील को भंग करने का अपराध है. धारा 354 के तहत जहां न्यूनतम सजा एक वर्ष की कैद है, वहीं पॉक्सो कानून के तहत यौन हमले की न्यूनतम सजा तीन वर्ष कारावास है.
साभार- न्यूज18
You cannot copy content of this page