Connect with us

अपराध

राहुल गांधी ने पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से की मुलाकात

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़

राहुल गांधी ने पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से की मुलाकात, परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Share this with your friends:
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लखनऊ

रंगदारी नहीं मिलने पर अतीक अहमद के करीबी ने दबंगई की, कारोबारी पर तलवार से हमला, दर्ज FIR

Published

on

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

माफिया अतीक अहमद के करीबी दोस्तों ने एक कारोबारी से रंगदारी की मांग की। विरोध करते हुए आरोपियों ने उस तलवार से हमला किया। पीड़ित जीवित रह सका। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी, में माफिया अतीक अहमद के निकटस्थ बिल्डर नियाज गाजी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साड़ी व्यापारी जफरूल से रंगदारी मांगी। विरोध करने पर तलवार मार दी। पीड़ित जीवित रह सका। वारदात के बाद आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी है। जफरूल भी चौक कोतवाली में मारपीट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये सब्जी मंडी का घटना चौक है। ठाकुरगंज निवासी जफरूल इस्लाम ने बताया कि 25 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वह निर्मला चिकन उद्योग में ग्राहक को साड़ी दिलाने जा रहे थे। चौक सब्जी मंडी पहुंचते ही नियाज गाजी ने गुलफाम, सलीम और नायाब पर तलवार से हमला बोला। जफरूल ने भागकर बच निकला। साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने 15 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित का आरोप है कि नियाज गाजी एक बिल्डर है और अतीक अहमद का साथी है। पूर्व में, नियाज गाजी ने रंगदारी मांगी थी। जफरूल को मना करने पर आरोपी को पहले धमकाया गया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी नियाज ने माफिया अतीक अहमद से भी काफी पैसा लिया है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित पर जानलेवा हमला करने, लूट, बलवा और रंगदारी मांगने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरे पक्ष ने भी लिखाई एफआईआर
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि सआदतगंज निवासी नीरज तिवारी ने जफरूल समेत तीन लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि नीरज 25 जनवरी को बकाया राशि मांगने गया था। जहां आरोपी जफरूल, फैनू और कल्लू ने एक साथ मारपीट और बदमाशी की है

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

निर्जला व्रत तीज के दिन पति ने पत्नी को पीटा फिर फंदे से लटकाकर कर दिया हत्या

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़

गोपालगंज/बिहार


आज हरितालिका तीज व्रत है।
महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत तीज कर रही हैं लेकिन बिहार में एक शराबी को पत्नी का व्रत रास नहीं आया और उसने आधी रात को शराब के नशे में ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं वारदात के बाद पत्नी के गले में फंदा डालकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। दिल को झकझोर देने वाली ये वारदात गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के मांझा चर्तुभुज गांव की है।

मृतक महिला का नाम संजू देवी है जो छोटन राम की 25 वर्षीय पत्नी थी। वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है वहीं आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की है। पुलिस को उसने बताया कि शराब के नशे में घर आया तो पत्नी सो रही थी जिसके बाद मारपीट कियी और घर से निकल गया, वापस लौटा तो पत्नी की लाश पड़ी हुई थी। मृतका दो बच्चों की मां है ।

ग्रामीणों की मानें तो मृतका संजू देवी शराबी पति से तंग आकर देवी-देवताओं की पूजा पाठ करती थी। पति की लंबी आयु के लिए हर व्रत करती थी जो एक स्त्री करती है  लेकिन यही व्रत शराबी पति को रास नहीं आया और उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इधर, पुलिस ने इस मामले में मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मायके वालों को सूचना देकर बुलाया जा रही है जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर विशेष

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़

जीवन परिचय

गोस्वामी तुलसीदास जी हिन्दी साहित्य के महान सन्त कवि थे,
तुलसीदासजी का जन्म संवत 1589 को उत्तर प्रदेश (वर्तमान बाँदा ज़िला) के राजापुर नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था। इनका विवाह दीनबंधु पाठक की पुत्री रत्नावली से हुआ था। अपनी पत्नी रत्नावली से अत्याधिक प्रेम के कारण तुलसी को रत्नावली की फटकार “लाज न आई आपको दौरे आएहु नाथ” सुननी पड़ी जिससे इनका जीवन ही परिवर्तित हो गया। पत्नी के उपदेश से तुलसी के मन में वैराग्य उत्पन्न हो गया। इनके गुरु बाबा नरहरिदास थे, जिन्होंने इन्हें दीक्षा दी। इनका अधिकाँश जीवन चित्रकूट, काशी तथा अयोध्या में बीता।

तुलसीदास जी का बचपन बड़े कष्टों में बीता। माता-पिता दोनों चल बसे और इन्हें भीख मांगकर अपना पेट पालना पड़ा था। इसी बीच इनका परिचय राम-भक्त साधुओं से हुआ और इन्हें ज्ञानार्जन का अनुपम अवसर मिल गया। पत्नी के व्यंग्यबाणों से विरक्त होने की लोकप्रचलित कथा को कोई प्रमाण नहीं मिलता। तुलसी भ्रमण करते रहे और इस प्रकार समाज की तत्कालीन स्थिति से इनका सीधा संपर्क हुआ। इसी दीर्घकालीन अनुभव और अध्ययन का परिणाम तुलसी की अमूल्य कृतियां हैं, जो उस समय के भारतीय समाज के लिए तो उन्नायक सिद्ध हुई ही, आज भी जीवन को मर्यादित करने के लिए उतनी ही उपयोगी हैं। तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या 39 बताई जाती है। इनमें रामचरित मानस, कवितावली, विनयपत्रिका, दोहावली, गीतावली, जानकीमंगल, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय है

Share this with your friends:
Continue Reading

अपना शहर

कानपुर के पुलिस कमिश्नर के PRO के खिलाफ कार्रवाई

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़ कानपुर

कानपुर के पुलिस कमिश्नर के PRO के खिलाफ कार्यवाही हुई, जिसमें पीआरओ अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई हुई।
पीआरओ अजय मिश्रा को पद से हटाया दिया गया है।
पुलिस लाइन में भेजे गए दारोगा अजय मिश्रा ।
अजय मिश्रा के अपराधियों से सम्बन्ध होने का मामला सामने आने पर कार्यवाही की गई है।
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी करेंगे मामले की जांच।
दारोगा पर गैंगस्टर की बुलेट खरीदने का आरोप सामने आया है।
बुलेट बाइक गैंगस्टर बलराम राजपूत के नाम थी।
बलराम से जेल में अजय मिश्रा की मुलाकात हुई थी।
दारोगा का दावा है कि 90 हजार में गैंगस्टर की पत्नी से बुलेट खरीदी है।
बड़ा सवाल यह है कि अपराधी की ही बुलेट दारोगा ने क्यों खरीदी?

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

जमीनी विवाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत ने  ताबड़तोड़ चलाई गोली

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर


गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के धर्ममंगल गांव में जमीनी विवाद में दबंगो ने चलाई गोली जिसमे सुरेमान यादव,भोलू यादव,राजधारी यादव  गंभीर रूप से घायल है आपको बता दे कि गोली चलाने वाले ब्यक्ति प्रमोद यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है बाकी जयगोविन्द,भगवान दास भी सरकारी कर्मचारी है और उनके साथ उनका पुत्र प्रिंस,प्रीतम और शक्ति यादव भी शामिल थे वही घटना की  सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची खजनी पुलिस ने घायल ब्यक्तियो को जिला अस्तपाल पहुँचाया जहाँ से डॉक्टरों ने मामला गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

गोला क्षेत्र में दो लाख की लूट दो गिरफ्तार, दो फरार

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़

गोला थाना क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वा स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लुटेरों के द्वारा असलहा के दम पर दो लाख पचीस हजार की लूट की सूचना पर पंहुची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वापार चैराहे पर स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले भाष्कर पुत्र दुर्जन प्रसाद ने पुलिस को दिए गये तहरीर से सूचित किया कि करीबन 12 बजे चार लोग गमछे से चेहरे को ढके हुए आए जिसमें से तीन लोग अंदर आए जबकी एक बाहर ही रूक गया। उस समय हमारा बेटा डब्बू व आदर्श काउंटर पर बैठे थे। एक ने रूपया निकालने की बात कह कर तमंचा निकाल कांउटर के अंदर घुस गया और दराज में रखा दो लाख पचीस हजार रूपए निकाल लिया इस दौरान छिनाझपटी में दो लोगों के चेहरा से गमछा हट गया जिनकी पहचान पाण्डेयपार उर्फ डड़वा निवासी सतिराम यादव उर्फ देवेन्द्र यादव तथा विजय यादव उर्फ पकई के रूप में हो गयी। जबकी अन्य दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। लूट की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने कुछ दूरी पर स्थित बीयर की दूकान से पहचान किये गये दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।


थाना प्रभारी गोला जयंत सिंह ने बताया कि यह घटना लूट की नहीं है।गिफतार दोनो लोग मनबढ किस्म के हैं, पैसा निकालने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर गये थे संचालक से कुछ कहा-सुनी हो गयी जिसके बाद दोनो पक्ष में मारपीट हो गयी है। जिसके बाद संचालक द्वारा लूट का तहरीर दिया गया है।
जबकि पूर्व मे गोला थाना में दिनांक 2/5/022 को सतिराम यादव और मानसिंह के खिलाफ मु0 अ0 सं0 106/22 धारा 323,341,504,506 दर्ज है जिसमे गोला पुलिस डणवापार गाव में दबिश देने गई उस समय सतिराम यादव उमाशंकर के घर बैठा था पुलिस की आहट पाकर वह फरार हो गया उस दौरान गोला पुलिस से उमाशंकर यादव का विवाद हो गया जिसमें गोला थाना मे मु अ सं 112/22 धारा 341,353,332,352,216,504,506 दर्ज है
उमाशंकर यादव ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी। जिसकी जांच वर्तमान समय मे पूर्व कोतवाल दिलीप पाण्डेय की चल रही है कि रात में दबिश क्यो दिए।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

पाँच मोबाइल लुटेरों को उरुवा व गोला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोला/गोरखपुर

उरुवा व गोला थाना क्षेत्र में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने वाले पांच अभियुक्तों को उरुवा व गोला पुलिस ने दो अदद 315 बोर देसी तमंचा एक अदद 32 बोर रिवाल्वर 4 मोबाइल के साथ पांच अभियुक्तों राज यादव पुत्र अयोध्या यादव 25 वर्ष निवासी राईपुर थाना उरुवा, अमित मौर्य पुत्र राम कमल मौर्य 24 वर्ष ग्राम टड़वा थाना उरुवा, सिद्धार्थ उर्फ गोलू गिरी पुत्र कृष्ण देव गिरी 28 वर्ष ग्राम क़ुरावल थाना उरुवा, ऋषभ यादव पुत्र आधा यादव 23 वर्ष निवासी मोहद्दीपुर थाना गोला व अंकुर यादव पुत्र राधव यादव निवासी नेक्शा थाना गोला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी पुलिस ऑफिस अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि अभियुक्त गण आने जाने वाले व्यक्तियों का मोबाइल झपट्टा मारकर लूटने का कार्य आए दिन गोला व उरुवा थाना क्षेत्र में किया करते थे। जिसका मुकदमा अपराध संख्या 56/22 धारा 395 412 भादवी थाना उरुवा व मुकदमा अपराध संख्या 140 /22 धारा 395 मुकदमा अपराध संख्या 141/22 धारा 325 आर्म्स एक्ट गोला थाने पर पंजीकृत किया गया था।

मुखबिर की सूचना पर बनकट मोड़ से करीब 100 मीटर पहले उरुवा बाजार से चार अभियुक्तों व एक को भरोह पुलिया थाना गोला से गिरफ्तार किया गया। यह मोबाइल लुटेरे चार मोटरसाइकिल पर 7 से 8 की संख्या में रह कर 4 मोबाइल लूटने व तीन रेकी करने का कार्य करते थे समय आने पर एक दूसरे का लूट के दौरान मदद करते थे जिन्हें उरुवा व गोला कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की सरगना सहित दो अभियुक्त अभी गिरफ्तारी से दूर हैं इन्हें भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक उरुवा अजय कुमार मौर्य उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी उप निरीक्षक सुनील शर्मा हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, श्रीराम, आफताब आलम, जितेंद्र सिंह, कमला सिंह यादव, का0 दिनेश यादव,कौशल, इंद्रजीत, सत्यम सिंह यादव व थाना प्रभारी गोला जयंत कुमार सिंह उप निरीक्षक शैलेश सिंह यादव कांस्टेबल संदीप यादव कांस्टेबल दिलीप सोनी सम्मिलित रहे।

Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

ताज़ा ख़बर4 hours ago

आज विद्युत उपकेंद्र गोला, हरपुर, धुरियापार, विधनापार से तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

phc uruwa khabar
गोरखपुर ग्रामीण4 weeks ago

प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के कब्जे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा

VINAY SHANKAR TIWARI
उत्तर प्रदेश1 month ago

लखनऊ–सपा नेता विनय शंकर तिवारी को मिली जमानत

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
ताज़ा ख़बर1 month ago

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2025 – पूरी जानकारी

Yamaha MT-15 हिंदी में – 2025 का स्टाइलिश स्ट्रीटफाइटर बाइक
ऑटोमोबाइल2 months ago

Yamaha MT-15 हिंदी में – कीमत, फीचर्स, माइलेज और पूरी जानकारी (2025)

उत्तर प्रदेश3 months ago

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

vinay shankar tiwai
ताज़ा ख़बर3 months ago

यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

वक्फ अधिनियम 2025
ताज़ा ख़बर3 months ago

वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी

अपराध3 months ago

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

Bajaj Pulsar 125 new look
ऑटोमोबाइल3 months ago

​Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद​

ताज़ा ख़बर3 months ago

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
ताज़ा ख़बर3 months ago

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

ताज़ा ख़बर3 months ago

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

अपराध3 months ago

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

टॉप न्यूज़3 months ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

vinay shankar tiwai
ताज़ा ख़बर3 months ago

यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश3 months ago

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

वक्फ अधिनियम 2025
ताज़ा ख़बर3 months ago

वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी

Advertisement

Trending

free counter

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

जे. समरजीत जैसवार
सम्पर्क सूत्र- 9140824276

प्रधान सम्पादक :

आदित्य धनराज
सम्पर्क सूत्र-9621213588

सम्पादक : अजय कुमार 

सलाहकार सम्पादक : जे०पी० 

उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार 

सम्पादकीय :  मनीष कुमार

विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज

Our Visitor

025205
Total views : 27049


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

राम जानकी मार्ग, उरुवा बाजार, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by “PURVANCHAL BHARAT NEWS”

You cannot copy content of this page