अयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
JP
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर दी जानें वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार अब ख़त्म होने वाला ही है। जल्द ही तमाम 12 करोड़ 50 लाख लाभार्थियों गुड न्यूज़ मिलेगी। 11वीं किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी होनी है, परंतु बीते साल की तरह इस बार भी किस्त मई में ही आने की उम्मीद है।
किसान तक लाभ पहुंचाने के लिए 11वीं किस्त भी जल्द ही आपके अकाउंट में आ जाएगी। जानकारी के मुताबिक, राज्यों की सरकारों ने इस योजना में पात्र किसानों के लिए रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर साइन कर दिया है। मिडिया खबरों के आधार पर उम्मीद है कि 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किस्त जारी कर सकतें है। यह उम्मीद इसलिए है बता दें की बीते वर्ष भी 15 मई को किस्त जारी की गई थी।
क़िस्त का स्टेटस देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx
किसान को अपनी किस्त के स्टेटस में जो भी हलचल जाननी है इसके लिए प्रधानमंत्री किसान अकाउंट चेक करना पड़ेगा। वहीं अगर आपको अपने प्रधानमंत्री किसान खाते में RFT Signed By State For 11th Installment दिखे तो समझ जाएं 11वीं किस्त जल्द आपके खाते में आने होने वाली है।
फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हुई
पीएम किसान अकाउंट का स्टेटस चेक करने पर यदि ‘वेटिंग फॉर अप्रूवड बाय स्टेट’ लिखा दिखे तो अभी आपके खाते पर राज्य सरकार का अप्रूवल बाकी है। अगर ‘एफटीओ इज जनरेटेड एंड पेमेंट कन्फर्मेशन इज पेंडिंग’ लिखा हुआ स्क्र्रीन पर दिख रहा है तो इसका मतलब है की पेमेंट की फंड ट्रांसफर काम शुरू हो गया है।
किसान सम्मान निधि योजना में EKYC करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx
You cannot copy content of this page