Warning: Undefined array key "slug" in /home/u398657546/domains/purvanchalbharatnews.com/public_html/wp-includes/class-wp-theme-json.php on line 2101

Warning: Undefined array key "slug" in /home/u398657546/domains/purvanchalbharatnews.com/public_html/wp-includes/class-wp-theme-json.php on line 2101

Warning: Undefined array key "slug" in /home/u398657546/domains/purvanchalbharatnews.com/public_html/wp-includes/class-wp-theme-json.php on line 2101
नाला नही तो मतदान नही का नारा गूँजा - Purvanchal Bharat News
Connect with us

गोरखपुर ग्रामीण

नाला नही तो मतदान नही का नारा गूँजा

Published

on

Share this with your friends:


गोरखपुर।
पीपीगंज-बढ़या मार्ग पर रेलवे परिसर में मौजूद गड्ढे के पानी के ओवरफ्लो होने से सड़क एवं मोहल्ले में बीते एक माह से हुए जलजमाव से नरकीय जीवन जीने को मजबूर स्थानीय नागरिकों ने एक स्थानीय मैरेज हाल में बैठक कर गहन मन्त्रणा करते हुए निर्णय लिया है कि जब तक इस जलनिकासी के समुचित समाधान हेतु नाले का निर्माण नही हो जाता तब तक सँघर्ष जारी रहेगा,इसके लिए पहले नगर पंचायत का घेराव एवं जिलाधिकारी से मिलकर समाधान की मांग की जाएगी,जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई जाएगी उंसके बाद भी अगर समाधान नही मिला तो मतदान का बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दे कि बीते करीब एक महीने से पीपीगंज-बढ़या मार्ग से सटे वार्ड नम्बर तीन में समय माता मंदिर के आसपास रेलवे परिसर में गिर रहा गंदा पानी और भारी बारिश के चलते सड़क पर तीन से चार फीट पानी लग जाए रहा है और सड़क ओवरफ्लो करते हुए आसपास के सैकड़ो मकानों के अंदर पानी भर रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगो के सह्ययोग से जलनिकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा करीब आधा दर्ज। पम्पसेट से जलनिकासी की जा रही है लेकिन यह प्रयास बेमतलब साबित हो रहा है सड़क पर जलजमाव से बने गड्ढो में गिरकर रोज घायल हो रहे है वही स्थानीय लोगो के साथ ही आसपास के दर्जनों गावो के राहगीर भी परेशान है।
इसी मुद्दे को लेकर सैकड़ो स्थानीय लोगो ने विजय मैरेज हाल में बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही आगे के लिए रणनीति भी तय की।
बैठक में मुख्य रूप से जनता मेडिकल स्टोर के संचालक हामिद जैदी,आलोक मल्ल,विमल जायसवाल,संजीव कुमार दुबे,संगम चौबे,विजय,विनय दुबे,अमित कुमार,बृज मोहन अग्रहरी,विश्वास चंद तिवारी,अमित कुमार,सुरेंद्र पांडेय,पूर्व सभाषद फर्ज अली,ओमकार मिश्रा,रामरक्षा,मोहम्मद इरफान,बृजेश भारती कोटेदार,सद्दाम,अनिल अग्रहरी,जंक्शन सोनकर समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे और इस समस्या के स्थायी समाधान होने तक सँघर्ष का संकल्प लिया।
बैठक का संचालन शशांक त्रिपाठी एवं अध्यक्षता संगम चौबे ने किया।

Advertisement

Visitor Counter

free counter
Purvanchal Bharat News

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

आदित्य धनराज
सम्पर्क सूत्र – 9621213588

मनीष कुमार 
सम्पर्क सूत्र-9140824276

प्रधान सम्पादक :

सम्पादक : अजय कुमार 
सलाहकार सम्पादक : जे०पी० गौड़
उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार 
उपसम्पादक : कमलेश 

सम्पादकीय : नीतू यादव 
विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

उरुवा बाजार, राम जानकी मार्ग, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by QTCINFOTECH

You cannot copy content of this page