Connect with us

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में बिजली संकट से हाहाकार: ट्रांसफार्मर जले, लाइनमैन झुलसे, अस्पताल और गांव अंधेरे में

Published

on

📍 गोरखपुर, संवाददाता रिपोर्ट
भीषण उमस और गर्मी के बीच गोरखपुर में बिजली संकट ने शहर से लेकर गांव तक लोगों को बेहाल कर दिया है। बिछिया, बड़हलगंज, उरुवा, शाहपुर और मोहद्दीपुर जैसे इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप है। लाइनमैन करंट से झुलस गए, कई ट्रांसफार्मर फुंक गए और उपभोक्ता बिजली विभाग के खिलाफ विरोध पर उतर आए हैं।

🔌 बिछिया में हादसा, लाइनमैन झुलसा

बिछिया में एक निविदा लाइनमैन मुन्ना उर्फ अब्बास अली फ्यूज जोड़ते वक्त करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसने फोन पर शटडाउन की मांग की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। अब वह निजी अस्पताल में भर्ती है। इसी क्षेत्र में रात में ट्रांसफारर जल गया लेकिन नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, सिर्फ रिपेयरिंग होती रही।

💡 बड़हलगंज और उरुवा में 12 घंटे तक बिजली गायब

बड़हलगंज क्षेत्र में 21 जुलाई से लगातार बिजली संकट जारी है। कई क्षेत्रों में 12 घंटे तक बिजली नहीं है। उरुवा, सिकरीगंज, गुलरिहा, हरसेवकपुर, मोगलहा, सेमरा, बड़हलगंज जैसे इलाकों में भी घंटों बिजली गुल रहती है।

🏥 अस्पताल में बिजली गुल, वैक्सीन खराब होने की आशंका

बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वज्रपात से ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। कई पंखे, फ्रीजर, और उपकरण जल गएरेफ्रिजरेटर में रखी वैक्सीन खराब होने की आशंका है। अधीक्षक ने बताया कि सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और निगम को पत्र लिखा गया है।

ग्रामीण इलाकों में हफ्तों से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला

सहजनवां, पीपीगंज, सरदारनगर सहित कई ग्रामीण इलाकों में महीनों से जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गयासेमरी ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर एक महीने से जला है, जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत हो रही है।

Advertisement

🧯 ट्रक ने पोल में मारी टक्कर, 11 हजार वोल्ट की लाइन बाधित

पीपीगंज के जसवल-फरदहनी मार्ग पर ट्रक ने 11 केवी लाइन के पोल को टक्कर मार दी, जिससे दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। देर शाम जाकर आपूर्ति बहाल हो सकी।

🏙️ शहरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग, उपभोक्ता परेशान

मोहद्दीपुर, हाइडिल, रामनगर, सैनिक विहार, श्रीरामपुरम, शिवाला नगर, अयोध्यापुरम और हनुमंत नगर जैसे शहरी इलाकों में लो-वोल्टेज, घंटों कटौती, और ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग से उपभोक्ता बुरी तरह परेशान हैं।

👏 अभियंताओं ने खुद की बिजली काटकर उपभोक्ताओं को दी राहत

जब मोहद्दीपुर उपकेंद्र पर ओवरलोडिंग बढ़ गई तो अधिकारियों ने अपनी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति काटकर उपभोक्ताओं को बिजली दी। हाइडिल कॉलोनी में चार घंटे तक अंधेरा रहा, पर इससे मोहद्दीपुर, बिछिया जैसे क्षेत्रों को कुछ राहत मिल सकी।

🔧 पादरी बाजार की ओवरलोड समस्या जल्द होगी खत्म

जंगल धूसड़ क्षेत्र को नइयापार उपकेंद्र से बिजली देने की योजना के बाद पादरी बाजार उपकेंद्र पर लोड कम होने की उम्मीद है। जेई विजय सिंह ने कहा कि इससे निर्बाध आपूर्ति संभव होगी।

गोरखपुरबिजलीसंकट, #बिजलीकटौती, #लाइनमैनहादसा, #ट्रांसफार्मरफुका, #अस्पतालबिजलीसंकट, #ग्रामीणबिजलीसमस्या, #गोरखपुरसमाचार, #उपभोक्ताहंगामा, #बिजलीविभाग_लापरवाही, #PowerCrisis, #ElectricityIssue, #UPNews, #PurvanchalNews

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में स्पा सेंटर पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापा, सेंटर सीज, पांच युवतियां मिलीं, संचालक फरार

Published

on

📍 बड़हलगंज, गोरखपुर/ 26 जुलाई 2025

गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे में संचालित एक स्पा सेंटर पर शनिवार को तहसील प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दी। अनैतिक गतिविधियों की गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। स्पा सेंटर ग्रीन डायमंड ब्यूटी एंड स्पा, जो कि पीटर इंग्लैंड शो रूम के ऊपर तीसरी मंजिल पर संचालित हो रहा था, को प्रशासन ने मौके पर सीज कर दिया।

छापेमारी के समय पांच बालिग युवतियां और एक अधेड़ व्यक्ति मौके पर पाए गए, जिनमें दो युवतियां कानपुर से थीं। संचालक पुलिस को देखकर मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

👮‍♂️ प्रशासनिक टीम में शामिल अधिकारी:

  • उपजिलाधिकारी गोला: अमित कुमार जायसवाल
  • नायब तहसीलदार: जयप्रकाश कुमार
  • थानाध्यक्ष: चंद्रभान सिंह
  • पुलिस बल: बड़हलगंज थाना

📢 प्रशासन का बयान:

उपजिलाधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि कुछ समय से यहां स्पा की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। मौके पर प्रामाणिक दस्तावेज न मिलने के कारण सेंटर को सीज किया गया है। युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वे बालिग हैं और स्वेच्छा से कार्य कर रही थीं।

🔍 मुख्य बिंदु:

  • कॉलेज तिराहे के पास स्थित स्पा पर छापा
  • संचालक फरार, मोबाइल जब्त
  • पांच युवतियां मिलीं, दो कानपुर से
  • कागजात न मिलने पर स्पा सेंटर सीज
  • क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर

#गोरखपुर #स्पासेंटर #बड़हलगंज #प्रशासनिकछापा #SpaRaid #CrimeNews #GorakhpurNews #PurvanchalLive

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

गोरखपुर में सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, 15 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया रिहा

Published

on

गोरखपुर संवाददाता, 25 जुलाई 2025


शहर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेडियम जा रहे 65 वर्षीय सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल को कौवाबाग अंडरपास पर हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने अशोक की पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल से व्हाट्सएप कॉल पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।

अशोक, जो बस्ती जिले में तैनात चिकित्सक की पत्नी के रूप में जाने जाते हैं, रोज़ की तरह सुबह 5:30 बजे साइकिल से रोज़ की तरह रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग करने के लिए निकले थे। जैसे ही वह कौवाबाग अंडरपास पहुँचे, एक कार आकर रुकी। उसमें से दो युवक उतरे और तमंचा सटाकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया। उनका मोबाइल छीन लिया गया और उसी के बाद फिरौती की कॉल की गई।

पुलिस की तत्परता और हाईटेक ट्रैकिंग

एसएसपी राज करन नय्यर के निर्देश पर सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस की 6 टीमें गठित की गईं। पुलिस ने टोल प्लाजा डेटा, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से अपहरणकर्ताओं का पीछा किया जो बड़हलगंज, संतकबीरनगर और आज़मगढ़ होते हुए गाड़ियों से इधर-उधर घूम रहे थे।

Advertisement

शाम 8:30 बजे नौसढ़ के पास पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं की कार को रोककर अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया।

अपहरणकर्ता कौन थे?

पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

  • करुणेश दूबे – शंकरपुर, बेलघाट
  • श्याम सुंदर उर्फ गुड्डू यादव – ढेबरा, सिकरीगंज
  • जनार्दन गौड़ – बलुआ निवासी

पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें अशोक जायसवाल के पास बड़ी रकम होने की जानकारी थी, इसलिए फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई। वे लगातार मोबाइल से अशोक से फोन कराकर मामले को निजी विवाद जैसा दिखाने की कोशिश करते रहे ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लिया गया है और तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

#GorakhpurCrime #KidnappingCase #AshokJaiswal #UPPoliceAction #BreakingNews #AirforceVeteran #CrimeNews #गोरखपुर_समाचार #अपहरण #फिरौती #SSPGorakhpur

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, निशातगंज पुल से पकड़ा गया अरमान अंसारी

Published

on

📍 लखनऊ, उत्तर प्रदेश | संवाददाता विशेष

चिनहट पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के नामजद आरोपी अरमान अंसारी को महानगर क्षेत्र के निशातगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

🔍 क्या है पूरा मामला?

चिनहट क्षेत्र की निवासी एक महिला ने 24 जुलाई 2025 को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को मोहम्मद अरमान अंसारी (पुत्र शरफुद्दीन, निवासी 536/108 खदरा, मदेयगंज थाना क्षेत्र) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने हर पहलू को गंभीरता से खंगाला।

🚨 गुप्त सूचना और गिरफ्तारी की कार्रवाई

शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अरमान अंसारी निशातगंज पुल के पास मौजूद है और वहां से फरार होने की फिराक में है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मिश्रा अपनी टीम — वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह यादव और कांस्टेबल अभिषेक के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

🗣️ पुलिस का बयान

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि, “पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की गंभीरता को देखते हुए हमने विशेष टीम बनाकर जांच की। आरोपी फरार चल रहा था और वह जल्द ही शहर छोड़ने वाला था। समय रहते उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।”

⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी

गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।


📌 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • आरोपी का नाम: मोहम्मद अरमान अंसारी
  • पीड़िता: नाबालिग (परिवार की गोपनीयता हेतु नाम उजागर नहीं)
  • धाराएं: दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, अपहरण
  • गिरफ्तारी स्थल: निशातगंज पुल, लखनऊ
  • कार्यवाही में शामिल अधिकारी: इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा व टीम

📢 PURVANCHAL BHARAT NEWS अपील करता है कि ऐसे मामलों में पीड़िता की पहचान उजागर न करें और कानून को सहयोग दें।

#दुष्कर्म #नाबालिगसेअपराध #अरमानअंसारी #चिनहटपुलिस #लखनऊसमाचार #UPPolice #POCSOAct #CrimeNews #Nishatganj #लखनऊक्राइम #PurvanchalBharatNews #महिलासुरक्षा #उत्तरप्रदेश

Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

मरचा-सुल्तानी में बीडीओ की चौपाल: अनुपस्थित 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई, कोटेदार भी चपेट में

Published

on

उरुवा बाज़ार, गोरखपुर

स्थान: उरुवा बाज़ार, गोरखपुर/ शुक्रवार, 25/07/2025

गोरखपुर जिले के उरुवा विकास खंड की ग्राम पंचायत मरचा और सुल्तानी में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसंवाद बैठक की अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) आसिफ अखलाक ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना था।

बैठक के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई, जब ग्राम मरचा में 5 और ग्राम सुल्तानी में 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी आठ कर्मचारियों का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिया और उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया।

ग्राम मरचा में अनुपस्थित कर्मचारियों में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, केयर टेकर, ब्लॉक मिशन मैनेजर और कोटेदार शामिल रहे। कोटेदार के खिलाफ विभाग को कार्रवाई हेतु पत्र भेजा गया है। चौपाल में पेंशन, राशन कार्ड और अन्य जनकल्याण योजनाओं से संबंधित कई समस्याएं भी सामने आईं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

Advertisement

ग्राम सुल्तानी में रोजगार सेवक, सफाईकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री गैरहाजिर पाई गईं, जिनका भी मानदेय बाधित कर दिया गया है। इसके अलावा, पंचायत भवन में बिजली कनेक्शन नहीं होने की शिकायत मिली, जिस पर बीडीओ ने जेई को जल्द कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया।

बैठक में मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि: एडीओ पंचायत- अखिलेश चंद, एडीओ आईएसबी- ओमकार, सचिव- सदानंद, ग्राम प्रधान मरचा- हरीश त्रिपाठी, प्रेमनारायण यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

निष्कर्ष: बीडीओ की अध्यक्षता में हुई चौपाल में जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं, वहीं कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही कर यह संदेश दिया गया कि जनहित के मामलों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

#गोरखपुर #बीडीओचौपाल #ग्रामपंचायत #सरकारीकर्मचारी #मानदेयरोक #कोटेदारकार्रवाई #जनसमस्या #उत्तरप्रदेशसमाचार #PurvanchalBharatNews

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार की जरूरत, किसी भी लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-CM योगी

Published

on

लखनऊ, 25 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुधार के लिए अधिकारियों से कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती को स्वीकार नहीं करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बिजली अब सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि आम आदमी की ज़रूरत और भरोसे से जुड़ा विषय बन चुकी है। ऐसे में, बिजली व्यवस्था सुधार सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।

उपभोक्ताओं को मिले सही और समय पर बिल

मुख्यमंत्री ने बिलिंग व्यवस्था पर भी जोर दिया और कहा, “हर उपभोक्ता को हर महीने सही समय पर, स्पष्ट और सटीक बिल मिलना चाहिए। फॉल्स या ओवरबिलिंग जैसी शिकायतें जन विश्वास को तोड़ती हैं और विभाग की साख को नुकसान पहुंचाती हैं।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्मार्ट मीटरिंग की प्रक्रिया को ब्लॉक स्तर तक तेज़ी से विस्तारित किया जाए, ताकि 31 लाख उपभोक्ताओं को सही बिल मिल सकें। साथ ही, उन्होंने लाइन लॉस को चरणबद्ध रूप से घटाने का निर्देश दिया और तकनीकी सुधारों पर बल दिया।

संसाधन की कोई कमी नहीं, अब सिर्फ सुधार की जरूरत

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है, और राज्य सरकार ने बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण को मजबूती देने के लिए रिकॉर्ड बजट आवंटित किया है। ऐसे में, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों से उनके क्षेत्रों की आपूर्ति की स्थिति जानने के बाद निर्देश दिया कि हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए।

Advertisement

बिजली ट्रिपिंग और ओवरलोडिंग पर मुख्यमंत्री का सख्त रुख

मुख्यमंत्री ने ट्रिपिंग की लगातार आ रही शिकायतों पर गहरी नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि प्रत्येक फीडर की तकनीकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जहां ज़रूरत हो, वहां ट्रांसफॉर्मर क्षमता तुरंत बढ़ाई जाए ताकि ओवरलोडिंग की स्थिति से बचा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड से प्राप्त शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि जनता को राहत मिले।

बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि

मुख्यमंत्री को बताया गया कि राज्य की कुल बिजली उत्पादन क्षमता वर्तमान में 11,595 मेगावाट है, जिसमें थर्मल, जल विद्युत, नवीकरणीय और केंद्रीय योजनाओं की परियोजनाएं शामिल हैं। घाटमपुर और मेजा जैसी नई परियोजनाओं के पूरा होने के बाद राज्य की उत्पादन क्षमता अगले दो वर्षों में 16,000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की सतत निगरानी और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कृषि क्षेत्र को लेकर मुख्यमंत्री की अहम पहल

Advertisement

कृषि क्षेत्र के सुधार के लिए मुख्यमंत्री ने कृषि फीडरों के पृथक्करण और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर होना चाहिए, ताकि किसानों को स्थायी राहत मिल सके और पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम हो।

बिजली व्यवस्था सुधार की दिशा में मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली व्यवस्था सुधार के लिए न तो पैसे की कमी है और न ही संसाधनों की। सरकार ने बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण के क्षेत्र में रिकॉर्ड बजट उपलब्ध कराया है, जिससे अब कोई भी लापरवाही नहीं की जा सकती। उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों से बिजली आपूर्ति की स्थिति जानने के बाद कहा कि हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए।

संक्षेप में:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह सख्त संदेश स्पष्ट करता है कि उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था में कोई भी लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग, और अनावश्यक कटौती से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस क्षेत्र में सुधार के लिए पूरी तरह से तैयार है, और हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

UPPCL, UPCM, UPYOGI,

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस पर समाजवादी पार्टी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम 25 जुलाई को

Published

on

phoolan devi

गोरखपुर, 24 जुलाई 2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को पूर्व सांसद और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक वीरांगना श्रीमती फूलन देवी जी के शहादत दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे, नौसड़ चौराहे से 500 मीटर दूर बनारस रोड स्थित कृष्णा मैरिज लान में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर ज़िला और महानगर इकाई के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस आयोजन की जिम्मेदारी ज़िला व महानगर समाजवादी पार्टी ने संभाली है।

Adv

कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
वीरांगना फूलन देवी जी को उनकी सामाजिक न्याय की लड़ाई, महिलाओं की आवाज बनने और समाज में वंचितों को हक दिलाने के संघर्षों के लिए आज भी याद किया जाता है।

वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर समाजवादी पार्टी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम, गोरखपुर में तैयारियां पूर्ण

Advertisement

कार्यक्रम के आयोजक एवं निवेदक, पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी (एडवोकेट) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शहादत दिवस न केवल फूलन देवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है, बल्कि उनके संघर्ष, साहस और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को याद करने का भी दिन है।

Adv

पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखपुर, नगीना प्रसाद साहनी एडवोकेट ने सभी पार्टीजनों, क्षेत्रवासियों, शुभचिंतकों और जनसामान्य से अपील की है कि वे समय से पहुंचकर इस शहादत दिवस समारोह को सफल बनाएं और फूलन देवी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करें। उन्होंने सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों से समय से पहुंचकर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Adv

फूलन देवी, जिन्होंने समाज के दबे-कुचले वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा उनके अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करने का एक गरिमामयी प्रयास है।

#शहादतदिवस2025, #फूलन_देवी, #वीरांगना_फूलनदेवी, #SamajwadiParty, #समाजवादीपार्टी, #AkhileshYadav, #गोरखपुर_समाजवादी, #NaginaSahani, #NaginaPrasadSahani, #PoliticalTribute, #फूलन_तेरी_कुर्बानी_याद_रहेगी, #SocialJustice, #महिला_सशक्तिकरण, #SamajwadiSpirit, #SP_Gorakhpur, #शहादत_को_सलाम, #फूलन_देवी_अमर_रहे

Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Published

on

सिकरीगंज, गोरखपुर, 20 जुलाई 2025

गोरखपुर बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग ने 21 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है।…

विद्युत वितरण खण्ड सिकरीगंज से सम्बधित उपखंड अधिकारी धुरियापार/सिकरीगंज आशीष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी है कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी।

उपखंड अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दौरान उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जाएगा।

इसी दिन 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनलों को बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसके चलते सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक विधनापार से निर्गत पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Advertisement

उनके अनुसार, धुरियापार उपकेन्द्र पर पुराने और जर्ज़र 11 केवी पैनलों को हटाकर नए पैनलों को स्थापित किया जाएगा, जिससे बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी दैनिक जरूरतों जैसे पानी भरना, खाना बनाना, मोबाइल चार्जिंग आदि कार्य पहले से ही पूरा कर लें। विभाग ने साफ कहा है कि यह गोरखपुर बिजली कटौती एक जरूरी मरम्मत कार्य के कारण हो रही है और इसका उद्देश्य भविष्य में बेहतर आपूर्ति देना है।
बिजली विभाग का यह कदम न केवल तकनीकी सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे उपभोक्ताओं को लंबे समय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। मरम्मत के उपरांत पैनलों की क्षमता में वृद्धि होगी और फाल्ट की संभावनाएं भी कम होंगी।
यदि मौसम या किसी तकनीकी कारण से कार्य में देरी होती है, तो विभाग पुनः समय-सारणी की जानकारी देगा।

उन्होंने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि विद्युत कटौती के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।

= राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

  • प्रेस विज्ञप्ति
    दिनांक – 20.07.2025
  • दिनांक 21.07.2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त समय में उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जायेगा।
  • साथ ही 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनल बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसमें सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक दिनांक 21.07.2025 को विद्यापार उपकेन्द्र से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
  • अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि समय से अपने पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य कर लें ताकि कोई बाधा न हो।
  • = राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

प्रभावित क्षेत्र:

  • धुरियापार उपकेन्द्र से जुड़े गाँव और कस्बे
  • विद्यापार उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश9 hours ago

गोरखपुर में बिजली संकट से हाहाकार: ट्रांसफार्मर जले, लाइनमैन झुलसे, अस्पताल और गांव अंधेरे में

उत्तर प्रदेश9 hours ago

गोरखपुर में स्पा सेंटर पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापा, सेंटर सीज, पांच युवतियां मिलीं, संचालक फरार

अपराध10 hours ago

गोरखपुर में सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, 15 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया रिहा

उत्तर प्रदेश10 hours ago

गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत

एक्सक्लूसिव11 hours ago

झालावाड़ में बड़ा हादसा: सरकारी स्कूल की छत गिरी, 7 बच्चों की मौत, 29 घायल

अपराध13 hours ago

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, निशातगंज पुल से पकड़ा गया अरमान अंसारी

उत्तर प्रदेश13 hours ago

सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन मोड: बिजली व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी, सुधार नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश1 day ago

मरचा-सुल्तानी में बीडीओ की चौपाल: अनुपस्थित 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई, कोटेदार भी चपेट में

ओबीसी सम्मेलन में राहुल गांधी पीएम मोदी पर हमला करते हुए भाषण देते हुए
ताज़ा ख़बर1 day ago

पीएम मोदी में कोई दम नहीं, मीडिया ने सिर्फ गुब्बारा बनाया हुआ हैं: राहुल गांधी

अपराध6 days ago

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया 

phc uruwa khabar
गोरखपुर ग्रामीण2 months ago

प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के कब्जे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा

उत्तर प्रदेश10 hours ago

गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत

बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें - राम कवल शर्मा
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago

बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा

ak sharma nagar panchayt uruwa bazar
उत्तर प्रदेश2 weeks ago

उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश6 days ago

गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago

ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश

Yamaha MT-15 हिंदी में – 2025 का स्टाइलिश स्ट्रीटफाइटर बाइक
ऑटोमोबाइल3 months ago

Yamaha MT-15 हिंदी में – कीमत, फीचर्स, माइलेज और पूरी जानकारी (2025)

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
ताज़ा ख़बर2 months ago

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2025 – पूरी जानकारी

Advertisement

Trending

free counter

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

जे. समरजीत जैसवार

प्रधान सम्पादक :

आदित्य धनराज

सम्पादक : अजय कुमार 

सलाहकार सम्पादक : जे०पी० 

उपसम्पादक : एस.के. मिश्रा

उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार

सम्पादकीय :  मनीष कुमार

विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज

Our Visitor

026172
Total views : 28540


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

राम जानकी मार्ग, उरुवा बाजार, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by “PURVANCHAL BHARAT NEWS”

You cannot copy content of this page