अपराध
मुख्यमंत्री के जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, हत्यारा हुआ गिरफ्तार
पूर्वांचल भारत न्यूज़
यूपी के प्रयागराज के बाद गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है. सोमवार की रात भाई की बेटी की शादी में पैदल चौराहा से गांव की ओर जा रहे पति-पत्नी और बेटी को सरेराह धारदार हथियार (बांकी) से गला रेतकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. तीनों पैदल ही गांव में भाई के घर मटकोड़वा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक तरफा प्यार में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. गांव में मातम पसरा है, तो वहीं एहतियात के तौर पर फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
खोराबार थानाक्षेत्र के रायगंज निवासी गामा निषाद विदेश में रहते रहे हैं. दो महीने पहले घर आए. उन्होंने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बंग्ला चौराहे पर अपना मकान बनवाया है. वहीं पर पत्नी और बच्चों के साथ रहते रहे हैं. गामा के छोटे भाई रामा की बेटी की तीन दिन बाद 28 अप्रैल को शादी है. सोमवार की रात में मटकोड़वा का कार्यक्रम रहा है. गामा अपने नए मकान से अपनी पत्नी संजू निषाद (38), बेटी प्रीति निषाद (20) के साथ पैदल जा रहे थे. वे अभी घर से 800 मीटर की दूरी पर रहे हैं. इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे हत्यारे ने धारदार हथियार से तीनों के गले पर बांकी से हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.मृतक का एक बेटा अच्छेलाल दूसरे रास्ते से गांव जाने की वजह से बच गया. मृतक का बड़ा बेटा सुग्रीव बाहर रहता है.
ट्रिपल मर्डर की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. हत्या की सूचना के बाद एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैन्ट श्यामदेव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है. शव को वहां से हटाने के साथ ही गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.
पुलिस ने आरोपी आलोक पासवान पुत्र जवाहर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी रायगंज गांव में ननिहाल में रहता रहा है. वो अकसर मृतका प्रीति को मोबाइल पर फोन भी करता रहा है. इसे लेकर युवती के पिता मृतक गामा निषाद ने उसे समझाया भी था. लेकिन एकतरफा प्यार में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गामा निषाद तीन भाइयों में सबसे बड़े रहे हैं. दूसरे नंबर के भाई रामा निषाद और तीसरे नंबर के सरविंद गांव के पुश्तैनी मकान पर ही रहते हैं.
मृतक के भाई रामा निषाद की पत्नी लीलावती ने बताया कि उनकी बेटी की 28 अप्रैल को शादी है. उन्होंने बताया कि आज मटकोड़वा की रस्म रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें गांववालों ने बताया कि उनके जेठ गामा निषाद, जेठानी संजू निषाद और उनकी बेटी प्रीति की हत्या कर दी गई है. वे आरोपी के बारे में नहीं जानती हैं. उन्हें नहीं पता है कि आरोपी कहां का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि वे लोग रस्म में व्यस्त रहे हैं. इसी बीच उन्हें सूचना मिली, तो उन्हें नहीं मालूम था कि उनके सगे जेठ और उनके परिवार की हत्या कर दी गई है. वे लोग डर के मारे घर छोड़कर बाहर नहीं गए.
गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि खोराबार थानाक्षेत्र के रायगंज गांव में सरेराह पति-पत्नी और उनकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या की सूचना मिली. घटनास्थल पर एडीजी, एसएसपी के साथ तमाम आलाधिकारी और फोर्स पहुंची है. धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपी आलोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसमें सामने आया है कि आरोपी का मृतक युवती प्रीति के साथ प्रेम-प्रसंग का प्रयास किया गया था. प्रीति के मना करने पर उसने घटना को अंजाम दिया है. मौके पर फोरेंसिक और अन्य टीम आई है. साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
-
आस्था4 days agoगोरखपुर से प्रयागराज नहीं जाएगी वंदे भारत: लखनऊ तक सीमित रहेगी ट्रेन, माघ मेला में यात्रियों को परेशानी
-
गोरखपुर ग्रामीण6 days agoउरुवा बाजार में तेज रफ्तार ई-रिक्शा ट्रेलर से टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल
-
अपराध2 weeks agoGorakhpur News: खजनी में पुलिस पर वाहन चढ़ाने और फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिकअप वाहन बरामद
-
उत्तर प्रदेश2 weeks agoगोरखपुर में यूरिया कालाबाजारी का पर्दाफाश, दूसरे के नाम के लाइसेंस पर हो रही थी खाद की बिक्री
-
टॉप न्यूज़3 days agoचलती यूपी रोडवेज बस में यात्री की मौत, यात्रियों के बीच बैठे रहे शव से मचा हड़कंप
-
महाराजगंज4 days agoमहराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल: 15 उपनिरीक्षक समेत 18 पुलिसकर्मियों का तबादला, तीन चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
-
उत्तर प्रदेश4 days agoफरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन पर सीएम योगी ने बरेली पहुंचकर किया नमन
-
गोरखपुर शहर3 days agoGorakhpur: डीएम दीपक मीणा का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर अफसरों को सख्त चेतावनी
-
ताज़ा ख़बर2 weeks agoभारतीय टीम से बाहर रहने के बाद घरेलू मैदान पर दिखेंगे शुभमन गिल, अभिषेक के साथ लगाएंगे चौके-छक्कों की झड़ी
