पूर्वांचल भारत न्यूज़ से सूरज कुमार यादव के साथ नई दिल्ली | November 16, 2020
बिहार चुनाव परिणाम पर पूर्व राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता पवन वर्मा ने अपनी राय दी है। उनका मानना है कि इसमें कोई शक नहीं कि जेडीयू की सीटें कम हुई मगर चुनाव में पार्टी पहले से रची गई एक साजिश का शिकार हुई थी। उन्होंने एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान के नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने की तरफ संकेत दिया।
पूर्व सांसद ने एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार चुनाव काफी दिलचस्प रहे। एनडीए को बहुमत मिला। चुनाव में भाजपा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया मगर उसका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में आरजेडी नेविश्वसनीय प्रदर्शन किया मगर ये उम्मीद के अनुसार नहीं था। जेडीयू की कम सीटें आने और राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी बनने पर उन्होंने कहा, ‘मेरी राय में जेडीयू चिराग पासवान के जरिए सुनियोजित साजिश का शिकार हुई। उनका रोल एनडीए में नीतीश कुमार के रोल को कम करना था।’
Jude Keynes
August 5, 2021 at 10:55 am
6 August 2021.
This is the last day BestLocalData.com will be online and operate. We are shutting down and all our data is for sale for $99.
Regards,
Jude