आस्था
भव्य कलश यात्रा के साथ नगर उनवल में अतिरूद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

धूम धाम से निकाली शोभा यात्रा में नागा साधु सहित सभी महात्मा हुए सम्मलित
RK दीक्षित गोरखपुर
नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल वार्ड नं चार स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर पर तीन जनवरी से ग्यारह जनवरी तक होने वाले नव कुण्डिय अतिरूद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हो गया है।
आप को बताते चले कि नगर पंचायत उनवल में अति रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ। जिसमे लगभग एक हजार एक कन्याओं ने भाग लिया।
नीलकंठ महादेव मन्दिर से झारखंडी महादेव मन्दिर तक निकाली गई इस भव्य कलश यात्रा में कन्याओं के साथ साथ नगर पंचायत उनवल की महिलाए और पुरषों ने भी बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।
पूरे कलश यात्रा के परिक्रमा में जय श्री राम, तथा हर हर महादेव के नारे गुजते रहे हैं। ऐसे भव्य शोभा यात्रा का शोभा उज्जैन से आए हुए नागा साधु रथ पर बैठे हुए अयोध्या के साधु सन्त गाड़ी पर सवार होकर कलश यात्रा का शोभा बढ़ाते दिखे।
लगभग छ किलोमीटर चले इस शोभा यात्रा में जन सैलाब पूरी तरह उमड़ पड़ा। यज्ञ समिति के सभी सदस्य ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कलश यात्रा को पुन: नीलकंठ महादेव मन्दिर तक सकुशल लाने में पूरी तरह जुटे रहे।
इस दौरान अति रूद्र महायज्ञ के अध्यक्ष श्री राम प्रकाश दास जी महाराज राम बेदेही मन्दिर अयोध्या, अंजनी महाराज, दिलीप दास जी महाराज सचिन शिवम तथा उनके साथ आय हुए सभी सन्त महात्मा, साथ ही इस अतिरूद्र महायज्ञ के आयोजन करता चेयरमैन उनवल उमाशंकर निषाद, सभासद संतोष राम त्रिपाठी, शिव कुमार शाह, पूर्व विधायक ब्रिजेश सिंह, प्रमोद सिंह, इंद्र कुमार, महेश दुबे, मनोज सहानी, योगेश वर्मा , रामप्रीत, नागा यादव, संजय तिवारी राहुल सिंह ,उदयराज तिवारी,मुन्ना मिश्रा, राकेश तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे।
इस भव्य शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था में उनवल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी।
अपराध
गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर विशेष

पूर्वांचल भारत न्यूज़
जीवन परिचय
गोस्वामी तुलसीदास जी हिन्दी साहित्य के महान सन्त कवि थे,
तुलसीदासजी का जन्म संवत 1589 को उत्तर प्रदेश (वर्तमान बाँदा ज़िला) के राजापुर नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था। इनका विवाह दीनबंधु पाठक की पुत्री रत्नावली से हुआ था। अपनी पत्नी रत्नावली से अत्याधिक प्रेम के कारण तुलसी को रत्नावली की फटकार “लाज न आई आपको दौरे आएहु नाथ” सुननी पड़ी जिससे इनका जीवन ही परिवर्तित हो गया। पत्नी के उपदेश से तुलसी के मन में वैराग्य उत्पन्न हो गया। इनके गुरु बाबा नरहरिदास थे, जिन्होंने इन्हें दीक्षा दी। इनका अधिकाँश जीवन चित्रकूट, काशी तथा अयोध्या में बीता।
तुलसीदास जी का बचपन बड़े कष्टों में बीता। माता-पिता दोनों चल बसे और इन्हें भीख मांगकर अपना पेट पालना पड़ा था। इसी बीच इनका परिचय राम-भक्त साधुओं से हुआ और इन्हें ज्ञानार्जन का अनुपम अवसर मिल गया। पत्नी के व्यंग्यबाणों से विरक्त होने की लोकप्रचलित कथा को कोई प्रमाण नहीं मिलता। तुलसी भ्रमण करते रहे और इस प्रकार समाज की तत्कालीन स्थिति से इनका सीधा संपर्क हुआ। इसी दीर्घकालीन अनुभव और अध्ययन का परिणाम तुलसी की अमूल्य कृतियां हैं, जो उस समय के भारतीय समाज के लिए तो उन्नायक सिद्ध हुई ही, आज भी जीवन को मर्यादित करने के लिए उतनी ही उपयोगी हैं। तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या 39 बताई जाती है। इनमें रामचरित मानस, कवितावली, विनयपत्रिका, दोहावली, गीतावली, जानकीमंगल, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
आस्था
गोरखपुर में मेंढक-मेंढकी की हुई शादी, लोग बोले-अब होगी झमाझम बारिश

पूर्वांचल भारत न्यूज़
गोरखपुर जिले में बारिश न होने के कारण परेशान लोग तरह- तरह के टोटके अपना रहे हैं।बारिश के लिए कोई हवन-पूजन कर रहा तो कोई कीचड़ से लोगों को नहला रहा। इसी क्रम में गोरखपुर जिले में मेंढक-मेंढकी की शादी का टोटका अपनाया गया है। यहां बारिश के लिए कालीबाड़ी मंदिर में पूरे रिति-रिवाज के साथ मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई।
यह शादी हिंदू महासंघ की ओर से मंगलवार को शहर के कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित की गई थी। यहां मेंढक-मेंढकी की सांकेतिक शादी कराई गई। इस दौरान वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
आस्था
सभी देश वासियों को “बुद्ध पूर्णिमा” की हार्दिक बधाई

पूर्वांचल भारत न्यूज़
सभी देश वासियों को “बुद्ध पूर्णिमा” की हार्दिक बधाई
अन्य
इस होली पर आप रंगो के साथ
अपने प्यार का रंग भी बिखेरिये।
आपको ये दुनिया ओर भी रंगीन और खूबसूरत नजर आएगी। होली की हार्दिक शुभकामनाएं

पूर्वांचल भारत न्यूज़
अगर आप भी अपने चाहने वाले को होली पर विश करना चाहते हैं तो पूर्वांचल भारत न्यूज के माध्यम से जरूर संपर्क करें:
Mob- 7380905886, 9621213588
#PurvanchalBharatNews #HappyHoli2022
आस्था
वेब सीरीज तांडव पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने कसा तंज, कहा देवी देवताओं पर अभद्र टिपणी गलत

वाराणसी:
सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरीज तांडव पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जौनपुर पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने भी इस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में हिंदू देवताओं के संबंध में अभद्र टिप्पणी व चित्रण सरासर गलत है। शिव व श्रीराम पर हुई टिप्पणी की जितनी निंदा की जाए कम है। फिल्में समाज का आइना होती हैं और संदेश देने का काम करती हैं।
पवन सिंह ने वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के मुहूर्त के अवसर पर यह बातें कही।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मेरा भारत महान फ़िल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये फिल्म बढ़ते अपराध व सामाजिक बुराइयों पर कुठाराघात कर स्वस्थ समाज की तस्वीर को उभारने में अहम होगी। प्रोड्यूसर सत्यजीत राय ने अतिथियों का अभिनंदन किया। संचालन सलमान शेख ने किया।
आस्था
ज्योतिष: वर्ष 2021 भारत के लिए फलदायक

लखनऊ:
बीता वर्ष 2020 भारत के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक पटल पर बहुत उथल-पथल भरा रहा है।देश-दुनिया मे कोविड-19 की महामारी के चलते आर्थिक मंदी ने सभी देशों की कमर तोड़ दिया।बेरोजगारी मंहगाई भी अपने चरम पर रही।लेकिन ज्योतिष की यदि मानें तो भारत 2021 में सारी बाधाओं को पार करते हुए वैश्विक पटल पर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करेगा।
वर्ष 2021 में पूरे साल शनि का संचार मकर राशि में, राहु वृष में, केतु वृश्चिक में और बृहस्पति मार्च तक मकर में और पांच पांच से कुंभ राशि में संचार करेंगे। नए साल का आगमन कन्या लग्न और कर्क राशि में होगा। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि 2021 की वर्ष प्रवेश कुंडली में लग्नेश बुध और चंद्रमा दोनों ही अच्छी एवं मजबूत स्थिति में होंगे। यह इस बात का संकेत है कि नया साल वैश्विक पटल पर सकारात्मक परिवर्तन और उन्नति लेकर आएगा। 2020 के संकटों से राहत मिलेगी। वर्ष प्रवेश कुंडली में लग्नेश बुध की स्थिति बहुत अच्छी है, ऐसे में पूरी दुनिया में कोरोना महामारी घट जाएगी।
हालांकि नए साल का आगमन राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना महामारी में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा, लेकिन अभी मार्च तक देवगुरू बृहस्पति अपनी नीच राशि में ही संचार करेंगे। लेकिन पांच अप्रैल को बृहस्पति के नीच राशि मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करते ही नया साल अपना पूर्ण प्रभाव देने लगेगा। कोरोना से बचाव और वैक्सीन की उपलब्धता तेजी से आगे बढ़ेगी। राष्ष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे बदलाव होंगे। भारत की कुंडली के हिसाब से भी पूरे साल बृहस्पति का संचार भारत की कुंडली के कर्म स्थान में रहेगा जो आने वाले साल में देश मे नए रोजगारों को बढ़ाएगा। वैश्विक पटल पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
बावजूद इसके 2021 की प्रवेश कुंडली में मंगल आठवें भाव में स्थित है। भारतीय पंचांग के अनुसार 13 अप्रैल 2021 से हिन्दू नववर्ष का आरंभ होगा। इस बार नए सम्वत का राजा और मंत्री दोनों पद मंगल के पास रहेंगे। ऐसे में नए साल का राजा और मंत्री मंगल होने से 2021 में प्राकृतिक घटनाएं, आंधी-तूफान, अग्नि दुर्घटनाएं सामान्य से अधिक रहेंगी। मंगल के प्रभाव के कारण समाज में आपसी विवाद, राजनैतिक विवाद, अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद बढ़ेंगे। भारत के संवेदनशील क्षेत्रों और सीमाओं पर आतंकी गतिविधियां भी हो सकती हैं। लेकिन राजा मंगल होने से सेना इन गतिविधियों को कुचलने में कामयाब रहेगी।
(ये जानकारियां धार्मिक मान्यताओं,आस्था व भारतीय पञ्चाङ्ग पर आधारित हैं।)
अपना शहर
पूजा घाटों पर उमड़ा जन सैलाब, छठ महापर्व हुआ पूजन-अर्चन

गोरखपुर।
छठ महापर्व पर शुक्रवार की शाम तालाब,नदी व पोखरों पर व्रती महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालु महिलाओं ने घुटने भर पानी मे जाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पुत्रों के लंबी आयु की प्रार्थना किया।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के राप्ती,सरयू व कुआनो नदी के अलावा तालाब,पोखरों व पर व्रती महिलाओं ने पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना किया।
ग्रामीण अंचलों में करोना से बचाव के लिए भीड़-भाड़ से परहेज करने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूक किया गया।
कोसी भरने वाली श्रद्धालु महिलाओं द्वारा पूजा घाट पर गाजे-बाजे के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना किया गया।
-
ऑटोमोबाइल2 weeks ago
Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”
-
टॉप न्यूज़2 weeks ago
PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट
-
अपराध2 weeks ago
गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’
-
उत्तर प्रदेश1 week ago
खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई
-
ताज़ा ख़बर2 weeks ago
वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी