धूम धाम से निकाली शोभा यात्रा में नागा साधु सहित सभी महात्मा हुए सम्मलित
RK दीक्षित गोरखपुर
Advertisement
नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल वार्ड नं चार स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर पर तीन जनवरी से ग्यारह जनवरी तक होने वाले नव कुण्डिय अतिरूद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हो गया है।
आप को बताते चले कि नगर पंचायत उनवल में अति रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ। जिसमे लगभग एक हजार एक कन्याओं ने भाग लिया।
नीलकंठ महादेव मन्दिर से झारखंडी महादेव मन्दिर तक निकाली गई इस भव्य कलश यात्रा में कन्याओं के साथ साथ नगर पंचायत उनवल की महिलाए और पुरषों ने भी बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूरे कलश यात्रा के परिक्रमा में जय श्री राम, तथा हर हर महादेव के नारे गुजते रहे हैं। ऐसे भव्य शोभा यात्रा का शोभा उज्जैन से आए हुए नागा साधु रथ पर बैठे हुए अयोध्या के साधु सन्त गाड़ी पर सवार होकर कलश यात्रा का शोभा बढ़ाते दिखे।
लगभग छ किलोमीटर चले इस शोभा यात्रा में जन सैलाब पूरी तरह उमड़ पड़ा। यज्ञ समिति के सभी सदस्य ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कलश यात्रा को पुन: नीलकंठ महादेव मन्दिर तक सकुशल लाने में पूरी तरह जुटे रहे।
इस दौरान अति रूद्र महायज्ञ के अध्यक्ष श्री राम प्रकाश दास जी महाराज राम बेदेही मन्दिर अयोध्या, अंजनी महाराज, दिलीप दास जी महाराज सचिन शिवम तथा उनके साथ आय हुए सभी सन्त महात्मा, साथ ही इस अतिरूद्र महायज्ञ के आयोजन करता चेयरमैन उनवल उमाशंकर निषाद, सभासद संतोष राम त्रिपाठी, शिव कुमार शाह, पूर्व विधायक ब्रिजेश सिंह, प्रमोद सिंह, इंद्र कुमार, महेश दुबे, मनोज सहानी, योगेश वर्मा , रामप्रीत, नागा यादव, संजय तिवारी राहुल सिंह ,उदयराज तिवारी,मुन्ना मिश्रा, राकेश तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे। इस भव्य शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था में उनवल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी।