उत्तर प्रदेश
13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बना यूपी

पूर्वांचल भारत न्यूज़
32 सौ किमी के कुल 13 एक्सप्रेसवे में से सात पर चल रहा काम, छह एक्सप्रेस वे संचालित
दिल्ली से सीधे जुड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को 16 जुलाई को लोकार्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
योगी सरकार ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे नेटवर्क की आधारशिला रखी, दुनिया के कई देशों से अधिक एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी देगा यूपी
उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क
- यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमी
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किमी
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमी
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमी
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किमी
कुल संचालित एक्सप्रेसवे- 1225 किमी
निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमी
- गंगा-एक्सप्रेस वे- 594 किमी
- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमी
- गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किमी
- गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किमी
- दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 किमी
- गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किमी
कुल निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे- 1974 किमी
उत्तर प्रदेश
खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

लखनऊ, 09 अप्रैल 2025
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में गर्मियों में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर खराब परफारमेन्स और लापरवाही पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होता है, तो संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए।
उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ विद्युत अधिकारियों को कहा कि प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से उन लोगों पर कार्रवाई करे जो विद्युत बिल वसूलने में पीछे हैं। खराब परफारमेन्स पर मुख्य अभियन्ता-|| गोरखपुर, अधीक्षण अभियन्ता EDC-| गोरखपुर और अधीक्षण अभियन्ता देवरिया को विपरीत प्रविष्टि के निर्देश दिए गए।

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य वितरण निगमों के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने आज विद्युत वितरण निगमों के कार्य की समीक्षा बैठक में कहा कि 100 KV से ऊपर के ट्रासंफार्मर छतिग्रस्त होने पर अधिशाषी अभियन्ता, एसडीओ एवं अवर अभियन्ता को के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत करायें।
उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर छतिग्रस्तता प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में बाधा का सबसे बड़ा कारण है। अधिकांश गर्मियों में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर की छति से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है। प्रदेश में जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होगा, अधिशाषी अभियन्ता, एस0डी0ओ0 और अवर अभियन्ता को नियम 10 का नोटिस देकर सभी से ट्रांसफार्मर का पूरा खर्च वसूला UPPCL जाएगा।

UPPCL CHAIRMAN- Ashish Kumar Goyal
बैठक में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में ट्रांसफार्मर की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त धन दिया गया है। अब किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर जिम्मेदारी निर्धारित होगी। उन्होने कहा कि ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए निरंतर सजगता बरतनी चाहिए। शत-प्रतिशत ट्रांसफार्मर जॉच कर यह सुनिश्चित करिये कि वह डैमेज नहीं होगा।
अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्दी हल करते रहना चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील होना चाहिए। उपभोक्ता की समस्याओं को तुरंत हल करें।

अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत संबंधी सभी कार्यों का थर्ड पार्टी अनुसंधान सुनिश्चित करना चाहिए। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल मिलने के सख्त निर्देश दिए गए।
डा० आशीष कुमार गोयल ने ई-आफिस में तेजी लाने के निर्देश दिए, जो विद्युत कार्यालयों की कार्यकुशलता और सुचिता को बढ़ाता है। उन्हें भी बायोमैट्रिक उपस्थिति को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष ने स्मार्ट मीटरिंग के काम में भी तेजी लाने का आदेश दिया।
अध्यक्ष ने केस्को के व्यवहार से असंतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि यहॉ की तुलना में ऐसे शहरों में परफार्मेंस बेहतर है। उन्होंने केस्को के प्रबन्ध निदेशक को व्यापक समीक्षा और उपायों की सिफारिश की एवं कार्यवाई के निर्देश दिये।।
कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक, मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता इस बैठक में गोमतीनगर के लोकल बॉडीज निदेशालय में उपस्थित थे।
अपराध
गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

बेलघाट, गोरखपुर
गोरखपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना में थार पर सवार मां-बेटे बच गए। कार सवार युवा बचने के लिए कई किमी दौड़ा। फिर 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। फायरिंग से गाड़ी के दरवाजे और शीशे टूट गए। बुलेट के कई निशान हैं। गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- योगी सेवक।
एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बेलघाट एक्सप्रेस-वे पर घटना हुई है। बहादुरपुर, बेलघाट से एक कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे लिंक एक्सप्रेस-वे पर चार हमलावरों ने दो बाइक से आकर गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। 5 गोलियां गाड़ी के विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। फायरिंग से मैं घबरा गया और बचने के लिए कई किमी दौड़ा।
गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर बदमाशों ने पांच गोलियां बरसाईं।
बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए पर रहते हैं। उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना मिलने पर बेलघाट पुलिस ने जांच की।
थार पर फायरिंग: पुलिस ने कहा कि चार बाइक सवारों ने प्रॉपर्टीडीलर पर 5 गोलियां चलाई
शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने छानबीन की।
बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए का घर लेकर रहते हैं, पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरानी रंजिश में हुई है।
उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी। गाड़ी में छिपकर जान बचाई।
एक दिन पहले मिली थी धमकी: धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव के व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना बेलघाट पुलिस को भी दी गई थी. धीरज ने कहा कि बेलघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि बचाकर निकला कीजिए, दूसरे दिन मेरे ऊपर हमला ही हुआ।
गोरखपुर शहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक भव्य स्वागत, गुरु को रामनामी चुनरी ओढ़ाई

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
शनिवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक स्वागत का क्रम शुरू हुआ और देर रात तक गोरखपुर शहर में जारी रहा। इन रास्तों पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि मंदिर में उन्हें श्रीराम नाम चुनरी भी ओढ़ाई।
स्वागत के क्रम में विभिन्न स्थानों पर गोरखपुर वासियों ने विभिन्न स्थानों पर सिख समाज, सिंधी समाज, हिन्दू समाज, व्यापारी समाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लखनऊ
रंगदारी नहीं मिलने पर अतीक अहमद के करीबी ने दबंगई की, कारोबारी पर तलवार से हमला, दर्ज FIR

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
माफिया अतीक अहमद के करीबी दोस्तों ने एक कारोबारी से रंगदारी की मांग की। विरोध करते हुए आरोपियों ने उस तलवार से हमला किया। पीड़ित जीवित रह सका। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी, में माफिया अतीक अहमद के निकटस्थ बिल्डर नियाज गाजी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साड़ी व्यापारी जफरूल से रंगदारी मांगी। विरोध करने पर तलवार मार दी। पीड़ित जीवित रह सका। वारदात के बाद आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी है। जफरूल भी चौक कोतवाली में मारपीट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ये सब्जी मंडी का घटना चौक है। ठाकुरगंज निवासी जफरूल इस्लाम ने बताया कि 25 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वह निर्मला चिकन उद्योग में ग्राहक को साड़ी दिलाने जा रहे थे। चौक सब्जी मंडी पहुंचते ही नियाज गाजी ने गुलफाम, सलीम और नायाब पर तलवार से हमला बोला। जफरूल ने भागकर बच निकला। साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने 15 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित का आरोप है कि नियाज गाजी एक बिल्डर है और अतीक अहमद का साथी है। पूर्व में, नियाज गाजी ने रंगदारी मांगी थी। जफरूल को मना करने पर आरोपी को पहले धमकाया गया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी नियाज ने माफिया अतीक अहमद से भी काफी पैसा लिया है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित पर जानलेवा हमला करने, लूट, बलवा और रंगदारी मांगने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरे पक्ष ने भी लिखाई एफआईआर
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि सआदतगंज निवासी नीरज तिवारी ने जफरूल समेत तीन लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि नीरज 25 जनवरी को बकाया राशि मांगने गया था। जहां आरोपी जफरूल, फैनू और कल्लू ने एक साथ मारपीट और बदमाशी की है
लखनऊ
नामी चेहरों पर दांव लगा सकती है बसपा, आकाश, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ के नाम लोकसभा चुनाव में आ सकते हैं सामने

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और अधिक तेज कर दिया है। वह इस बार कई प्रसिद्ध नामों को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। इनमें भतीजे आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ भी शामिल हैं।
अधिसूचना से पहले बसपा की तैयारी हुई तेज
बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और अधिक तेज कर दिया है। वह इस बार कई प्रसिद्ध नामों को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। इनमें भतीजे आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ के नाम भी चर्चा में हैं। सुरक्षित और विश्वसनीय सीटों की खोज शुरू हो गई है। यह भी कहा जा रहा है कि इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों से गुप्त रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी रिपोर्ट निर्णायक होगी कि चुनाव लड़ाना है या नहीं।
जीती हुई सीटों पर नए उम्मीदवार
2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के लिए बहुत फायदेमंद था। सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, जौनपुर और गाजीपुर में उसने जीत हासिल की थी। जिनमें से नगीना एक आरक्षित सीट है और बसपा के लिए सुरक्षित है। बसपा अंबेडकरनगर में भी जीतती रही है। विभिन्न पार्टियों से जुड़े कई लोग भी पिछले चुनाव में विजयी हुए हैं। इसलिए, कम से कम एक या दो सीटों पर नए उम्मीदवार उतारने की योजना है। इनमें से कुछ सीटों पर नामी चेहरों पर दांव लगाने का प्रयास जारी है।
अधिसूचना से पहले उम्मीदवार
मायावती फिलहाल लखनऊ में रहकर चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं। मंडलों से भेजे गए उम्मीदवारों के नामों पर लगातार बहस हो रही है। शक्तिशाली लोगों से बसपा सुप्रीमो की मुलाकात भी कराई जा रही है। वह हर दिन दो से चार उम्मीदवारों से मिलती है। बसपा सुप्रीमो लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए व्यस्त हैं। फरवरी से लोकसभा सीटवार प्रभारी चुने जाएंगे, जो अंततः उम्मीदवार होंगे।
टॉप न्यूज़
राशनकार्ड धारकों के लिए यूपी में अब नया नियम हुआ जारी, प्रत्येक यूनिट सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
यूपी में आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों के सत्यापन का नया तरीका अपनाया है। विभाग ने यूनिटों की ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा। इसका समय विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है।
यूपी में अब राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है। पिछले कई वर्षों से यह व्यवस्था चल रही है। ऐसे में जिस व्यक्ति का निधन भी हो गया है, उसका भी खाद्यान्न उठ रहा है। जबकि इसकी सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके।
आपूर्ति विभाग ने लिया ई-केवाईसी कराने का निर्णय
यूपी में आपूर्ति विभाग ने इस तरह के यूनिट को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसमें सभी यूनिटों को क्रम वार अलग-अलग महीनों में ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने का मौका दिया जाएगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा, जिनका निधन हो चुका है।
इसे लेकर आपूर्ति विभाग प्लानिंग कर रहा है।विभाग यूनिटों की सुविधा के मुताबिक समय निर्धारित करना चाहता है, जिससे गैर जनपद व गैर राज्यों में काम करने गए लोगों को भी असुविधा न हो।बढ़ती जा रहे नए कार्ड बनवाने के आवेदन
पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक संचालित हो रही है। उस समय जिले की आबादी 44 लाख के करीब थी। अब आबादी बढ़कर लगभग 53 लाख हो गई। परिवारों की भी संख्या बढ़ गई है। उधर, सत्यापन न होने के चलते रिक्त स्थान कम ही बन पाया है। फिलहाल जिले का लक्ष्य पूरा चल रहा है। नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं,जिससे अन्य नए गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनने में हो रही है समस्या।
उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस के बारे में गोरखपुर सभी थानों के विषय में अपनी राय अवश्य दें…

पूर्वांचल भारत न्यूज़
अपर पुलिस महानिदेशक,गोरखपुर जोन गोरखपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा किए गए कार्यो/कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में जनपद स्तर से ट्वीटर पोल लिंक व डायरेक्ट पोल लिंक के माध्यम से जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा की गयी। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेशानुसार दिनांक 11/12/2022 से 17/12/2022 तक थानावार,पुलिस की कार्यवाही के सम्बन्ध में थाना क्षेत्रान्तर्गत जनता की राय जानने हेतु डॉयरेक्ट पोल लिंक व ट्वीटर पोल लिंक उपलब्ध कराएं जा रहे है। जिससे जनपदवासी थानावार अपनी राय दे सकते है। आपकी राय हमें सुधार के लिए प्रेरित करेंगी। आप सभी लिंक पर जाकर अपनी राय अवश्य दें। जिससे हम जनपदीय पुलिस कार्यवाही को और बेहतर बना सके।
प्रेस नोट दिनांक 11/12/2022
निम्नलिखित लिंक दिनांक 11.12.2022 को रात्रि 12.00 AM से दिनांक 17.12.2022 को मध्यरात्रि 11.59 PM तक थानावार आपकी राय हेतु उपलब्ध रहेगी।
निम्नलिखित थानावार लिंक सभी मीडिया ग्रुप, डिजीटल वालंटियर ग्रुप व अन्य पुलिस मित्र ग्रुप पर शेयर किए जायेंगें।
डायरेक्ट लिंक के अलावा गोरखपुर पुलिस की ऑफिशियल ट्वीटर हैण्डल @gorakhpurpolice पर भी थानावार आपकी राय हेतु उपलब्ध रहेगी।
थाना बड़हलगंज- http://etc.ch/GNQL
थाना बांसगांव- http://etc.ch/PCBd
थाना बेलीपार- http://etc.ch/25UK
थाना बेलघाट- http://etc.ch/yhPW
थाना कैम्पियरगंज- http://etc.ch/LQHq
थाना कैण्ट- http://etc.ch/MDgV
थाना चौरीचौरा- http://etc.ch/Dycv
थाना चिलुआताल- http://etc.ch/PqPp
थाना गगहा- http://etc.ch/CiNe
थाना गोला- http://etc.ch/uhTn
थाना गोरखनाथ- http://etc.ch/83iW
थाना गुलरिहा- http://etc.ch/iWcT
थाना हरपुर बुदहट- http://etc.ch/FxaP
थाना झंगहा- http://etc.ch/pxQy
थाना खजनी- http://etc.ch/5Uq4
थाना खोराबार- http://etc.ch/rqV5
थाना कोतवाली- http://etc.ch/cwFu
महिला थाना- http://etc.ch/ue5W
थाना पिपराईच- http://etc.ch/bMac
थाना पीपीगंज- http://etc.ch/8YSw
थाना राजघाट- http://etc.ch/cLfQ
थाना सहजनवां- http://etc.ch/8U82
थाना शाहपुर- http://etc.ch/jTcy
थाना सिकरीगंज- http://etc.ch/NJaR
थाना तिवारीपुर- http://etc.ch/PAbk
थाना उरूवा बाजार- http://etc.ch/kqR6
थाना रामगढ़ताल- http://etc.ch/QstJ
थाना गीडा- http://etc.ch/PyLq
-
मुम्बई2 weeks ago
भगत सिंह की जेल नोटबुक की कहानी
-
अपराध2 weeks ago
औरैया की खतरनाक दुल्हन: शादी के पंद्रहवें दिन ही पति की हत्या, गिफ्ट में मिले पैसों से शूटर बुलाया
-
ऑटोमोबाइल6 days ago
Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद
-
अपराध2 weeks ago
Muzaffarnagar Crime News: पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया
-
ताज़ा ख़बर4 days ago
बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड
-
ताज़ा ख़बर6 days ago
बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”
-
ताज़ा ख़बर4 days ago
CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”
-
अपराध4 days ago
गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’
-
टॉप न्यूज़4 days ago
PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट