अपना शहर
गोरखपुर:- महिला ने बलि चढ़ाने के लिए आधी रात को 6 साल के बच्चे को चुराया, 5 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद किया |

गोरखपुर ग्रामीण
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

श्रावस्ती/गोरखपुर, उत्तर प्रदेश:
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात 25 वर्षीय कांस्टेबल अभिषेक बच्चन की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह जेल परिसर में स्थित तीन मंजिला इमारत की छत से अचानक नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मूल रूप से गोरखपुर जनपद के निवासी अभिषेक बच्चन वर्तमान में श्रावस्ती जिला कारागार में अपनी सेवाएं दे रहे थे। घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर ही थे। गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और साथी कर्मियों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
इस दुखद हादसे से पूरे श्रावस्ती पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों ने दिवंगत अभिषेक बच्चन को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही, प्रशासन की ओर से परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।
जनता और विभाग कर रहा अंतिम विदाई की तैयारी ।
अभिषेक बच्चन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास जिले गोरखपुर भेजा गया है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्रवासियों और विभागीय साथियों की आंखें नम हैं ।
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात 25 वर्षीय कांस्टेबल अभिषेक बच्चन की मौत,
👉 तीन मंजिला छत से गिरने से हुई दर्दनाक मौत
👉 गोरखपुर के रहने वाले थे अभिषेक
👉 पुलिस विभाग में शोक की लहर
🙏 ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
Shravasti #PoliceNews #UPPolice #ConstableDeath #AbhishekBachchan #RIP #SadNews #Gorakhpur #UPNews, श्रावस्ती #UPPolice #AbhishekBachchan #ConstableDeath #PoliceNews #Gorakhpur #UPNews #BreakingNews #PoliceMartyr #श्रद्धांजलि #ShrawastiNews #PoliceUpdate
गोरखपुर ग्रामीण
गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी

गोरखपुर।
बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए गोरखपुर में चल रहे विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि अब दो दिन और बढ़ा दी गई है। यह कैंप अब 21 और 22 जुलाई को भी आयोजित होगा।
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-प्रथम मोहद्दीपुर, श्री रण विजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर 17 से 19 जुलाई तक कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अब तक 600 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 70% का समाधान किया जा चुका है। साथ ही 31 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की गई है।
श्री सिंह ने बताया कि विभागीय टीम ने घर-घर प्रचार कर लोगों को जागरूक किया। इसका असर यह हुआ कि उपभोक्ता अपनी शिकायतों को लेकर स्वयं आगे आए और ऑनलाइन माध्यम से समाधान प्राप्त किया।
कुछ तकनीकी शिकायतों के निस्तारण में थोड़ा समय लग रहा है, जिन्हें भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। उपभोक्ताओं की सक्रियता और बढ़ती जागरूकता को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया कि मेगा कैंप की अवधि दो दिन बढ़ाई जाए, ताकि और अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। विद्युत उपभोक्ताओं के अंदर विद्युत बिलों के खराबी और अपनी शिकायत दर्ज कराने की बढ़ती उत्सुकता के कारण विद्युत बिलों के सुधार हेतु मेगा कैंप 21 व 22
जुलाई
तक
बढ़ा ।
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

सिकरीगंज, गोरखपुर, 20 जुलाई 2025
गोरखपुर बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग ने 21 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है।…
विद्युत वितरण खण्ड सिकरीगंज से सम्बधित उपखंड अधिकारी धुरियापार/सिकरीगंज आशीष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी है कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी।
उपखंड अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दौरान उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जाएगा।
इसी दिन 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनलों को बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसके चलते सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक विधनापार से निर्गत पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उनके अनुसार, धुरियापार उपकेन्द्र पर पुराने और जर्ज़र 11 केवी पैनलों को हटाकर नए पैनलों को स्थापित किया जाएगा, जिससे बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी दैनिक जरूरतों जैसे पानी भरना, खाना बनाना, मोबाइल चार्जिंग आदि कार्य पहले से ही पूरा कर लें। विभाग ने साफ कहा है कि यह गोरखपुर बिजली कटौती एक जरूरी मरम्मत कार्य के कारण हो रही है और इसका उद्देश्य भविष्य में बेहतर आपूर्ति देना है।
बिजली विभाग का यह कदम न केवल तकनीकी सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे उपभोक्ताओं को लंबे समय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। मरम्मत के उपरांत पैनलों की क्षमता में वृद्धि होगी और फाल्ट की संभावनाएं भी कम होंगी।
यदि मौसम या किसी तकनीकी कारण से कार्य में देरी होती है, तो विभाग पुनः समय-सारणी की जानकारी देगा।
उन्होंने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि विद्युत कटौती के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
= राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

- प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक – 20.07.2025 - दिनांक 21.07.2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त समय में उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जायेगा।
- साथ ही 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनल बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसमें सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक दिनांक 21.07.2025 को विद्यापार उपकेन्द्र से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
- अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि समय से अपने पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य कर लें ताकि कोई बाधा न हो।
- = राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

प्रभावित क्षेत्र:
- धुरियापार उपकेन्द्र से जुड़े गाँव और कस्बे
- विद्यापार उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
अपराध
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

कुईं बाजार, गोरखपुर
हिमाचल प्रदेश में गोरखपुर निवासी युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया
हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा निवासी धर्मवीर (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार को मृतक के पिता श्याम नारायण को धर्मवीर के एक मित्र ने फोन करके कहा कि धर्मवीर की मृत्यु हो गई है।
मृतक के पिता श्याम नारायण का कहना है कि लड़का धर्मवीर सात साल से हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में टाइल्स लगाने का काम करता था, जो सिकरीगंज क्षेत्र के ही बनकटी निवासी ठेकेदार राकेश के अंडर में था। वह भी बीच-बीच में घर आया करता था। 17 जुलाई को धर्मवीर ने फोन करके बताया कि काम करने के पैसे मांगने पर ठेकेदार राकेश, भीम और पम्मी बुरी तरह से मारे गए हैं। उसी दिन ठेकेदार ने फोन किया और बताया कि आपका लड़का आत्महत्या करने के लिए कहीं चला गया है। 18 जुलाई को राकेश ने सदर थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
- श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
- गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी
- गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
- सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
- कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी
रविवार को सदर थाने और एक रिश्तेदार ने फोन किया और बताया कि आपके लड़के धर्मवीर की मौत हो गई है और उसका शव जिला अस्पताल में पड़ा है। परिवार का आरोप है कि राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धर्मवीर की हत्या की है। धर्मवीर तीन भाई-बहनों में दूसरा था। किसी का विवाह नहीं हुआ है। पिता घर पर रहते हैं, जबकि भाई-बहन शिक्षण कार्य करते हैं। धर्मवीर ही घर की देखभाल एवं घर की जिम्मेदारी संभालता था। उसके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने सिकरीगंज पुलिस को घटना का पूरा विवरण देते हुए तहरीर दी, लेकिन मामला हिमांचल प्रदेश का होने के कारण वहीं भेजा गया।
इस घटना के संबंध में सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है, मृतक के पिता को घटनास्थल पर स्थित थाने पर शिकायत करने को कहा गया है।

अब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।
#GorakhpurNews, #HimachalCrime #JusticeForDharmveer #SuspiciousDeath #TileWorkerDeath
अपराध
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी

खजनी, गोरखपुर
थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवा महिला कस्बे में शिक्षण पढ़ने आती है। उस समय, एक बाइक पर सवार तीन मनचले युवक उनका पीछा करते रहे, भद्दे कमेंट और अश्लील इशारे करते रहे। लड़कियों ने अपने घर पहुंचकर अपने परिवार को इसकी सूचना दी, लेकिन मना करने के बावजूद बाइक सवार युवकों ने अपना व्यवहार जारी रखा।
पीड़ित लड़की ने अंततः गुरुवार की देर शाम घर वालों की सहमति से खजनी थाने में पहुंचकर शिकायती प्रार्थनापत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बीएनएस की धारा 74 के तहत बाइक संख्या यूपी 53 इआर 3296 पर सवार तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस संख्या 255/2025 में दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि बाइक और युवकों की खोज की जा रही है। टीम लगाया गया है|
उत्तर प्रदेश
पीएम मोदी कल करेंगे अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ, काशी-रामनगरी सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी अमृत भारत ट्रेनें

वाराणसी, उत्तरप्रदेश
18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे, जो आध्यात्मिक नगरी काशी, रामनगरी अयोध्या और गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेंगे।इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच ही उपस्थित होंगे।
यहां के लोगों को मालदा नगर (प. बंगाल) से गोमती नगर (लखनऊ) जाने वाली इस ट्रेन का लाभ मिलेगा। एक ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जाएगी और दूसरी गोरखपुर से जाएगी।रेलवे इन तीन अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों को यूपी के लोगों को देने जा रहा है, जो सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद आने वाली हैं।इन ट्रेनों में गैर वातानकूलित (नॉन एसी) स्लीपर और जनरल कोच होंगे।
यह ट्रेन मध्यम और कम आय वर्गों के लोगों के लिए आरामदायक और सुविधापूर्ण सफर सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। इसकी सीटें सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक आकर्षक और आरामदायक हैं। मेट्रो की तरह, लोग एक डिब्बे से दूसरे में जा सकते हैं। दिव्यांगों की सुविधाओं को खास ध्यान दिया गया है। लगेज रैक या रैक पर कुशन भी लगाए गए थे। पुश-पुल टेक्नोलॉजी (ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगना) अधिकतम गति देगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा में दोपहर 12 बजे इन ट्रेनों को रवाना करेंगे। कैंट स्टेशन भी ट्रेन के स्वागत की तैयारी कर रहा है। स्थानीय नागरिक यहां प्लेटफार्म नंबर 6-7 से हरी झंडी दिखाकर उसे आगे रवाना करेंगे। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने मंच आदि बनाने के लिए नापों की जाँच की। ट्रेन का टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है। यह ट्रेन पुश-पुल तकनीक से चलने वाली पहली होगी जिसके दोनों ओर इंजन होंगे।
ट्रेनों का विवरण-
1- मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत
मालदा टाउन से न्यू फरक्का,बरहरवा,साहिबगंज,कहलगांव, भागलपुर,सुल्तानगंज,जमालपुर,अभयपुर,किउल,शेखपुरा, नवादा,तिलिया,गया,डेहरी आनसोन,सासाराम,भभुआ, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन (कैंट), जौनपुर जंक्शन, गोमती नगर जाएगी।
2- राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत
राजेन्द्र से रवाना होकर पटना,दानापुर,आरा,बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद होकर नई दिल्ली पहुंचेगी।
3- दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत
दरभंगा से प्रस्थान कर कमतौल,जनकपुर रोड,सीतामढ़ी, बैरागनिया,घोरासाहन,रक्सौल,सिकटा,नरकटियागंज, हरिनगर,बगहा,कप्तानगंज,गोरखपुर,बस्ती,मनकापुर, अयोध्या धाम,अयोध्या कैंट होकर गोमती नगर पहुंचेगी।
गोरखपुर ग्रामीण
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश

पूर्वांचल भारत न्यूज़, गोरखपुर।
उरुवा बाजार क्षेत्र में बिजली संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। यहां प्रतिदिन लगभग पांच से छह घंटे बिजली की कटौती अब सामान्य बात बन चुकी है। हालात तब और हैरान करने वाले हो गए जब गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा की उपस्थिति में ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कार्यक्रम स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था पहले से थी, इसलिए मंच पर इसका असर नहीं दिखा, लेकिन मंत्री के प्रस्थान के बाद क्षेत्र में करीब पांच-छह घंटे तक बिजली नहीं आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती की यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति धुरियापार विद्युत उपकेंद्र से की जाती है, जहां अक्सर तकनीकी खराबी के चलते आपूर्ति बाधित हो जाती है। कभी 33 केवी लाइन में फॉल्ट, तो कभी 11 केवी लाइन में खराबी के कारण कई घंटों तक आपूर्ति ठप रहती है।
जनता में नाराज़गी, उपभोक्ता कर रहे विरोध की तैयारी
लगातार और अनियमित कटौती से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, और घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के अभियंता जानबूझकर आपूर्ति रोकते हैं ताकि फॉल्ट कम हों और उन्हें मरम्मत के झंझट से बचना पड़े। उपभोक्ता इसे खुली विभागीय लापरवाही मान रहे हैं।
स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं भी बाधित
क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की सेवाएं भी बिजली संकट से प्रभावित हो रही हैं। गर्म और उमस भरे मौसम में जहां मरीजों की देखभाल कठिन हो रही है, वहीं डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी परेशान हैं।
रतनपुर और विधनापार जैसे गांवों में स्थिति और भी खराब
इन क्षेत्रों में बिजली कटौती न केवल आम है, बल्कि जब बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम रहता है कि पंखे, कूलर या अन्य उपकरण चलाना जोखिम भरा हो जाता है। लोग उपकरणों को बंद रखना ही बेहतर समझते हैं, जिससे सामान खराब होने से बच सके।
धुरियापार उपकेंद्र का जेई निकला गैरजिम्मेदार
गुरुवार रात जब बिजली आपूर्ति बाधित हुई, तब धुरियापार उपकेंद्र के कनिष्ठ अभियंता (JE) त्रिलोकी मद्धेशिया समस्या का समाधान करने के बजाय कुशीनगर अपने कपड़े लेने चले गए। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली बहाली का जिम्मा ठेके पर कार्यरत कर्मियों पर छोड़ दिया गया, जिससे बहाली में देरी हुई। इस पर सिकरीगंज के अधिशासी अभियंता श्री संतोष कुमार ने कहा कि यदि जेई बिना अनुमति गए थे, तो यह स्पष्ट लापरवाही मानी जाएगी। वहीं एसडीओ श्री आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि जेई ने मौखिक अनुमति ली थी और शुक्रवार को ड्यूटी पर लौट आए।
24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावों पर उठ रहे सवाल
स्थानीय उपभोक्ताओं – अमित कुमार, साहब सिंह, धरम जायसवाल, कमलेश यादव, अमरनाथ सिंह , अखिलेश मिश्रा, बिरेंद्र मौर्य, पप्पू शेख, यशवन्त मौर्य, प्रदीप त्रिपाठी, श्रवण मौर्य, राकेश यादव, विजय आनन्द, अनिल मौर्य, गणेश गौड़, आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार भले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही हो, लेकिन उरुवा क्षेत्र में यह ज़मीनी सच्चाई से कोसों दूर है। यहां विभागीय लापरवाही और अभियंताओं की मनमानी से आम जनता परेशान है।
#उरुवाबाजार #गोरखपुर #बिजलीसमस्या #ऊर्जामंत्री #उत्तरप्रदेश #बिजलीकटौती #धुरियापार #पूर्वांचलबिहारन्यूज़
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
योगी सरकार का छांगुर बाबा पर हंटर, यूपी से मुंबई तक छापे, 3 करोड़ की आलीशान कोठी ध्वस्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पंचायत चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी अब शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक संभालेंगे कमान
-
अपराध1 day ago
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
-
अपराध3 days ago
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी