उत्तर प्रदेश में समूह ग की जितनी भी परीक्षाएं होगी उसके लिए प्रदेश सरकार ने pet को अनिवार्य कर दिया है। जिससे परीक्षाओं में पारदर्शिता होगी। साथ ही साथ छात्रों को समूह ग से संबंधित परीक्षाये होगी उसमे में बार बार बैठना नहीं पड़ेगा। एक बार पेट पास करने पर उसकी मान्यता तीन साल की होगी। और यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी। जिससे छात्रों को पैसा के साथ समय की भी बचत होगी। UPSSSC द्वारा किसी भी भर्ती परीक्षा का notification निकलता है। तो पेट पास ही विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका मिलेगा। जिससे लाखों की संख्या में छात्रों की भीड़ कम हो जाएगी। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के पाठ्यक्रम और परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इसका शासनादेश जल्द जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा कार्यक्रत बनाते हुए शासन को मंजूरी के लिए भेजा था। सूत्रों के मुताबिक कार्मिक विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। इसका शासनादेश जारी करते हुए पाठ्यक्रम को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाएगा। जिसमे हिन्दी,अंग्रेजी, मैथ,रीजनिंग,सामान्य ज्ञान को शामिल किया जा सकता है।
अर्हता परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। पाठ्यक्रम और परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद आयोग परीक्षा की तिथियों की जल्द घोषणा करेगा।