आजमगढ़
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
आजमगढ़
112 पुलिस गश्त में मिला लापता व्यक्ति, परिवार ने की पहचान, लेकिन अब फिर खोज जारी
आजमगढ़/बाराबंकी
कभी-कभी ज़िंदगी इतनी अजीब मोड़ पर ला खड़ी करती है… जहां अपनों की तलाश एक इंतज़ार में बदल जाती है… और इंतज़ार… एक उम्र में।
“25 साल… पूरे 25 साल तक एक परिवार अपने चाचा, अपने भाई, अपने बेटे की राह देखता रहा।
और अब… जब एक उम्मीद की किरण मिली, तो किस्मत ने एक बार फिर वही क्रूर खेल खेला।”
“एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से….
जहां एक परिवार ने 25 साल पहले खोया हुआ अपना सदस्य हाल ही में बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में देखा गया।”
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ग्राम बगहवा, थाना रौनापार निवासी अमित यादव ने एक मार्मिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनके चाचा शुभकरन यादव, जो पिछले 25 वर्षों से घर से लापता थे, हाल ही में बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में देखे गए। 25 साल बाद मिला चाचा का सुराग, लेकिन मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण बाराबंकी से फिर लापता हो गए।
जानकारी के अनुसार, 23 और 24 जुलाई 2025 की रात, कोठी थाना क्षेत्र में 112 डायल पुलिस की गश्त टीम अपनी नियमित ड्यूटी कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तब अमित यादव के चाचा के भाई गंगा यादव ने उनकी पहचान की और पुष्टि की कि वह व्यक्ति शुभकरन यादव पुत्र राम अवध यादव ही हैं।
परिवार तुरंत बाराबंकी पहुंचा, लेकिन तब तक वह व्यक्ति वहां से फिर से लापता हो चुका था। बताया जा रहा है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है, और ऐसे में उनका कहीं भटक जाना बेहद खतरनाक हो सकता है।
अब परिवार ने जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को यह लापता व्यक्ति कहीं दिखाई दें, तो वे तत्काल नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर संपर्क करें।
📞 संपर्क नंबर:
- 7521815841, 8765905200, 8737999088, 9125723956, 6394289078
परिवार की भावनात्मक अपील:
“आपका एक फ़ोन हमारे लिए 25 साल के इंतज़ार का अंत हो सकता है। कृपया इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे चाचा को वापस घर लाया जा सके।”
वीडियो स्रोत:
वायरल वीडियो 112 पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान रिकॉर्ड किया गया था और इसके आधार पर पहचान की गई।

#लापता_व्यक्ति #शुभकरन_यादव #बाराबंकीपुलिस #112गश्त #MissingPersonUP #MentalHealthCase #आजमगढ़_समाचार #UPNews
टॉप न्यूज़
राशनकार्ड धारकों के लिए यूपी में अब नया नियम हुआ जारी, प्रत्येक यूनिट सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
यूपी में आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों के सत्यापन का नया तरीका अपनाया है। विभाग ने यूनिटों की ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा। इसका समय विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है।
यूपी में अब राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है। पिछले कई वर्षों से यह व्यवस्था चल रही है। ऐसे में जिस व्यक्ति का निधन भी हो गया है, उसका भी खाद्यान्न उठ रहा है। जबकि इसकी सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके।
आपूर्ति विभाग ने लिया ई-केवाईसी कराने का निर्णय
यूपी में आपूर्ति विभाग ने इस तरह के यूनिट को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसमें सभी यूनिटों को क्रम वार अलग-अलग महीनों में ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने का मौका दिया जाएगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा, जिनका निधन हो चुका है।
इसे लेकर आपूर्ति विभाग प्लानिंग कर रहा है।विभाग यूनिटों की सुविधा के मुताबिक समय निर्धारित करना चाहता है, जिससे गैर जनपद व गैर राज्यों में काम करने गए लोगों को भी असुविधा न हो।बढ़ती जा रहे नए कार्ड बनवाने के आवेदन
पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक संचालित हो रही है। उस समय जिले की आबादी 44 लाख के करीब थी। अब आबादी बढ़कर लगभग 53 लाख हो गई। परिवारों की भी संख्या बढ़ गई है। उधर, सत्यापन न होने के चलते रिक्त स्थान कम ही बन पाया है। फिलहाल जिले का लक्ष्य पूरा चल रहा है। नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं,जिससे अन्य नए गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनने में हो रही है समस्या।
मौसम
यूपी में बन रहा हवा का दबाव क्षेत्र, 17 और 18 सितंबर को कहीं भारी, कहीं ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में भादो में सावन का कसर पूरा होने की उम्मीद दिख रही है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग.
यूपी में भादो में सावन का कसर पूरा होने की उम्मीद दिख रही है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 17 और 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश में भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले 15 व 16 सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कम हवा का एक दबाव क्षेत्र दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बन रहा है।
पिछले 24 घंटों के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश देवरिया में रिकार्ड की गई। इसके अलावा बाराबंकी के रामनगर में 11, अयोध्या, चित्रकूट के कर्वी में नौ-नौ, देवरिया के सलेमपुर, जालौन के कालपी में छह-छह, हमीरपुर, झांसी के चिल्लाघाट, झांसी के थरौली, बिजनौर के नगीना, हमीरपुर के शहजीना, बस्ती, बारांकी के हैदरगढ़, रायबरेली के डलमऊ, कौशाम्बी के मंझनपुर, गोण्डा के तरबगंज में पांच-पांच, गोरखपुर के मुखलिसपुर, अमेठी के मुसाफिरखाना, संतकबीरनगर के घनघटा, गोण्डा के मनकापुर में चार-चार सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में बारिश की संभावना-
बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर है।
फसलों के लिए फायदेमंद;
कृषि विभाग के अवकाश प्राप्त उप निदेशक डॉ..सी.पी.श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश में अब हो रही यह बारिश धान व खरीफ की अन्य फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इस वक्त धान की फसल में फूल आने लगे हैं और बालियां बनेंगी।
इसके अलावा दलहन व तिलहन की फसलों को भी यह बारिश फायदा देगी। विभाग के संयुक्त निदेशक आर.के.सिंह ने किसानों को सलाह दी कि इस बारिश का पानी खेत से निकलने न दें, खरपतवार पर पूरा ध्यान दें और जहां खेत खाली हों वहां तरोई की बोवाई करें।
अयोध्या
पूर्वांचल में आज सुबह हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर आई हल्की मुस्कान
पूर्वांचल भारत न्यूज़
काफी दिनों से बारिश न होने के कारण सूखा की मार झेल रहा पूर्वांचल के तमाम जिला तो लोग मायूस होने लगे थे फसल बरबाद होने के कगार पर था लेकिन कहीं कहीं देखा जा रहा था कि इन्द्र देवता को खुश करने के लिए तरह तरह के पुराने टोटके अपना रहे थे, कहीं मेंढ़क मेढकी की शादी,कहीं विधायक के ऊपर पानी और कचरा से नहलाया का रहा था, तो कहीं जमीन पर मेघ की रिझाने के लिए काच कचौती खेला जा रहा था, लेकिन आज सुबह जब हल्की बारिश हुई तो किसानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिला।
आजमगढ़
पीसीएस प्री परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित
पूर्वांचल भारत न्यूज़
यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर
पीसीएस प्री परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित।
प्रारंभिक परीक्षा में 5964 अभ्यर्थी सफल घोषित।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए 602974 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे।
जबकि प्रारंभिक परीक्षा में 329310 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में किया जाएगा जारी।
अयोध्या
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी
पूर्वांचल भारत न्यूज़
उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी।
गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी।
यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए अलर्ट जारी,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए अलर्ट, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के लिए अलर्ट,लखनऊ सहित बाराबंकी,कानपुर के लिए अलर्ट,1 जून से अब तक यूपी में 55% कम हुई बारिश,प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% बारिश कम।
अपना शहर
कानपुर के पुलिस कमिश्नर के PRO के खिलाफ कार्रवाई
पूर्वांचल भारत न्यूज़ कानपुर
कानपुर के पुलिस कमिश्नर के PRO के खिलाफ कार्यवाही हुई, जिसमें पीआरओ अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई हुई।
पीआरओ अजय मिश्रा को पद से हटाया दिया गया है।
पुलिस लाइन में भेजे गए दारोगा अजय मिश्रा ।
अजय मिश्रा के अपराधियों से सम्बन्ध होने का मामला सामने आने पर कार्यवाही की गई है।
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी करेंगे मामले की जांच।
दारोगा पर गैंगस्टर की बुलेट खरीदने का आरोप सामने आया है।
बुलेट बाइक गैंगस्टर बलराम राजपूत के नाम थी।
बलराम से जेल में अजय मिश्रा की मुलाकात हुई थी।
दारोगा का दावा है कि 90 हजार में गैंगस्टर की पत्नी से बुलेट खरीदी है।
बड़ा सवाल यह है कि अपराधी की ही बुलेट दारोगा ने क्यों खरीदी?
-
अपराध2 weeks agoगोरखपुर में प्रेम संबंध का विवाद: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेता
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks agoचचाईराम, ऊरूवा नगर पंचायत के महंत पंचानन पुरी जी का निधन, सीएम योगी के भी थे करीबी
-
उत्तर प्रदेश1 week agoथाना उरुवा में डीआईजी का आकस्मिक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई सुधारने के निर्देश
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks agoगोरखपुर महोत्सव 2026 का शेड्यूल जारी, बड़े कलाकारों की प्रस्तुति बनेगी खास
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks agoगोरखपुर: सजावट के दौरान लगा करंट, युवक की मौके पर मौत— परिवार में कोहराम
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week agoसिकरीगंज में चोरी करने वाले दो युवकों की गिरफ्तारी, पुलिस ने बरामद किए रुपये
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks agoगोरखपुर में राप्ती नदी से मिला युवक का शव, पहचान होने के बाद पुलिस ने तेज की जांच
-
अपराध1 week agoगोरखपुर के दीपगढ़ में खाली घर से लाखों की चोरी, परिवार के मायके जाते ही बदमाशों ने किया वारदात
-
टॉप न्यूज़1 week agoबस्ती SDM शत्रुघ्न पाठक का वीडियो वायरल: SIR फॉर्म में लापरवाही पर कड़ा एक्शन

Pingback: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला - Aavaj.com
Pingback: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला - Aawaz News