अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअन्य अपना शहर अपराध अयोध्या आजमगढ़ आवाज इतिहास के झरोखों से इतिहास के झरोखों से उड़ान उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन कवि सम्मलेन कवि सम्मलेन कुशीनगर क्षेत्र पंचायत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत चुनाव जिला पंचायत झारखण्ड टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली दुनिया देवरिया देश विदेश नजरिया पंचायती चुनाव पंजाब पश्चिम बंगाल फिल्म जगत फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ मनोरंजन महाराजगंज राजधानी राजनीति राज्यों से लखनऊ लाइफ़स्टाइल लोकसभा विचार विधान सभा विशेष वेब सीरिज वेब स्टोरीज शिक्षा शिखर का सफर शुभकामना संदेश सन्तकबीर नगर
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान दलित, पिछड़े वर्ग के चिन्तक, एवं समाज सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमनअन्य अपराध अयोध्या आवाज आस्था इतिहास के झरोखों से इतिहास के झरोखों से उड़ान उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड एक्सक्लूसिव ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कारोबार क्रिकेट खेल गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर जिला पंचायत झारखण्ड टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली दुनिया देश विदेश नजरिया नौकरी, रोजगार पंजाब पड़ताल पश्चिम बंगाल प्रवासी फिल्म जगत फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बिहार बिहार न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन महाराजगंज मुशायरा मौसम राजधानी राजनीति राज्यों से लखनऊ लखनऊ, लाइफ़स्टाइल वायरल न्यूज़ विचार विविध विशेष वेब सीरिज वेब स्टोरीज व्यक्तित्व शिक्षा शिखर का सफर शुभकामना संदेश सन्तकबीर नगर हरियाणा
इस होली पर आप रंगो के साथPublished
4 years agoon
By
admin
गोरखपुर।
विगत 19 तारीख को खोराबार थाना क्षेत्र के बल्ली चौराहे के पास मेडिकल स्टोर संचालक रामाश्रय मौर्या की 5 गोली मारकर हत्या को अंजाम देते हुए अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए थे। जिसको लेकर गोरखपुर पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। पुलिस भी इसको लेकर काफी गंभीर दिखाई दी। लेकिन गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर घटना को काफी कम समय खुलासा कर दिया। जिसको लेकर हर कोई घटना कि असली वजह जानने का इंतजार में था। हम आपको बता दें कि,इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और एसओजी टीम को भी लगाया गया था।
घटना के मुख्य साजिशकर्ता अभिषेक मिश्रा ने दो शूटरों को 3 लाख रुपये की सुपारी देकर मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या करवाई थी। 2 लाख रुपये चेक के माध्यम से दे भी दिया गया था। जिसमें पुलिस ने एक शूटर मोहम्मद अशरफ उर्फ गोलू पुत्र अमानुल्लाह निवासी चक्सा हुसैन हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरा शूटर अभी फरार है।जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पुलिस ने नामजद अभियुक्तों सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में इस्तेमाल एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक पिस्टल 32 बोर के साथ ही 3 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया गोरखपुर के एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद में मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या शूटरों की मदद से करवाई गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक मिश्रा ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि परिजात एसोसिएट ने जिन पक्षो से जमीन खरीदी थी।
लेकिन अभी परिजात एसोसिएट और जमीन संबंधी अन्य सभी लोगों ने जमीन पर कब्जा नहीं पाया था। इसलिए रामाश्रय मौर्या को जल्द से जल्द रास्ते से हटाने का दबाव मेरे ऊपर था। मैंने विगत 19 तारीख को शूटर गोलू उर्फ अशरफ और उसके एक साथी को 3 लाख रुपये की सुपारी देकर रामाश्रय मौर्या की हत्या करवाई थी। घटना में इस्तेमाल बुलेट मैंने ही शूटरों को दी थी। शूटरों को मैंने 2 लाख रुपये पहले ही दे दिया था और काम होने के बाद 1 लाख और देना था। पुलिस ने घटना के नामजद चार आरोपियों सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल और एक पिस्टल 32 बोर तीन जिंदा कारतूस बरामद किया घटना का अनावरण करते हुए गोरखपुर के डीआईजी/एसएससी जोगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना को ध्यान में रखते हुए अभी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आरोपी ने मृतक के दुकान और उसके घर जाने की पूरी रेकी करते हुए शूटरों की मदद की थी। विगत 7 तारीख को इसी विवाद में न्यायालय में तारीख था।उसी दिन हम लोगों ने घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी लेकिन उस दिन घटना को अंजाम नहीं दे पाया गया और बाद में 11 तारीख को इस घटना को अंजाम दिया गया था।
You cannot copy content of this page