उत्तर प्रदेश
Gorakhpur: थाने के सामने REEL बनाने वाली अंशिका सिंह निकली ब्लैकमेलर, शौक पूरे करने के लिए रचती थी साजिश
गोरखपुर। गोरखपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग की घटना को लेकर रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अंशिका सिंह नाम की महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप हैं। जांच में सामने आया है कि बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली अंशिका ने खुद चलाई थी।
पुलिस के मुताबिक, ब्लैकमेलिंग की रकम न मिलने से नाराज़ होकर अंशिका ने फायरिंग की, जिसमें एक युवक घायल हो गया। आरोपी महिला अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों को वीडियो कॉल के जरिए फंसाती थी और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती थी।
एसपी (सिटी) अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के नाम पर लेखपाल पर पैसे मांगने का आरोप, वायरल वीडियो में बोले “कम से कम 1000 तो लगेंगे”
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, अंशिका सिंह गोरखपुर के सिंगड़िया इलाके में किराये के मकान में रहती थी। 20 जनवरी को उसका जन्मदिन था और वह अपने चार दोस्तों के साथ पार्टी मना रही थी।
इसी दौरान द्विवेदी चाइल्ड केयर अस्पताल का मैनेजर विशाल वहां पहुंचा। विशाल का कहना है कि वह ब्लैकमेलिंग की रकम देने के लिए ही पार्टी स्थल पर गया था।
विशाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले अंशिका अस्पताल एक युवक बंटी के साथ आई थी। उसी दौरान उसने विशाल का मोबाइल नंबर लिया था। इसके बाद अंशिका दोबारा अस्पताल पहुंची और पिस्टल दिखाकर उससे 12 हजार रुपये ले लिए।
20 जनवरी को अंशिका ने फोन कर 50 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो रेप केस में फंसा देगी।
पैसे को लेकर हुआ विवाद, चली गोली
विशाल के अनुसार, वह उसी शाम 20 हजार रुपये का इंतजाम कर दो दोस्तों के साथ पार्टी में पहुंचा। उसने अंशिका से कहा कि फिलहाल इतने ही पैसे जुट पाए हैं, बाकी बाद में देगा।
इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर अंशिका ने गोली चला दी, जो विशाल के दोस्त अमिताभ निषाद को जा लगी।
अमिताभ निषाद का इलाज फिलहाल चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशिका समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
उरुवा बाज़ार नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा, सभासदों पर अभद्रता के आरोप, थाने में दी गई शिकायत
शौक पूरे करने के लिए ब्लैकमेलिंग
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अंशिका सिंह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लोगों को ब्लैकमेल करती थी। जांच में यह भी सामने आया है कि उसने अपने मकान मालिक, कई अन्य लोगों और कुछ पुलिसकर्मियों को भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी।
पुलिस का कहना है कि इन्हीं गतिविधियों के कारण परिवार वालों ने भी उससे दूरी बना ली थी। अंशिका अकेले रहती थी और ब्लैकमेलिंग से मिली रकम से मौज-मस्ती करती थी।
गोरखपुर, संत कबीर नगर और खलीलाबाद में भी उसके खिलाफ फ्रॉड की शिकायतें सामने आई हैं।
थाने के सामने रील और सोशल मीडिया पर वीडियो
जांच में अंशिका के इंस्टाग्राम अकाउंट से कई मौज-मस्ती और आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। एक वीडियो संत कबीर नगर थाने के सामने पुलिस जीप के पास का भी है, जिसमें विवादित गाना लगाया गया है।
पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
थार चोरी का पुराना मामला भी दर्ज
पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर 2025 को खोराबार थाने में अंशिका सिंह और उसके छह साथियों के खिलाफ थार गाड़ी चोरी और फर्जी नंबर प्लेट लगाने का केस दर्ज है।
आरोप है कि अंशिका अपने दोस्तों के साथ दिल्ली घूमने गई थी, जहां थार गाड़ी किराये पर ली और वापस नहीं की। पकड़े जाने से बचने के लिए गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थीं।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों—प्रिय प्रवास दुबे उर्फ विक्की और आकाश वर्मा उर्फ बंटी—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से अंशिका अंडरग्राउंड हो गई थी।
पुलिस का कहना है कि मौजूदा मामले में भी सभी तथ्यों की गहराई से जांच जारी है और आगे और खुलासे हो सकते हैं।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह का असमय निधन
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week agoदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह का असमय निधन
-
उत्तर प्रदेश3 days agoबरेली DM पर ‘बंधक बनाने’ के आरोपों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक में क्या हुआ? ADM ने सामने रखी पूरी तस्वीर
-
आवाज3 weeks agoगोरखपुर महोत्सव का भव्य आगाज़: रवि किशन बोले—इस बार पूरा देश देख रहा है, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
-
ताज़ा ख़बर3 days agoUGC Rules 2026: यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में जातिगत भेदभाव पर नए नियम, 4 बड़े सवालों के साथ क्यों बना सवर्ण बनाम SC/ST-OBC का मुद्दा
-
ताज़ा ख़बर1 week agoउरुवा बाज़ार नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा, सभासदों पर अभद्रता के आरोप, थाने में दी गई शिकायत
-
गोरखपुर ग्रामीण3 days agoGorakhpur: गोला उपनगर में माल लदी मैजिक नहर में पलटी, चालक बाल-बाल बचा… स्कॉर्पियो चालक फरार
-
उत्तर प्रदेश6 days agoबिना पुख्ता साक्ष्य जेल भेजने का आरोप: बांसगांव पुलिस पर सवाल, पीड़ित परिवार ने SSP से मांगा न्याय
-
अपराध3 days agoगोरखपुर में जमीन विवाद बना जानलेवा, बेटे की हत्या मामले में एक ही परिवार के चार सदस्य गिरफ्तार
-
उत्तर प्रदेश1 week agoचार हत्याएं, एक सच्चाई: एटा में बेटे ने ही रची खूनी साजिश, एक ही झटके में परिवार के चार सदस्यों की हत्या
