अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअन्य अपना शहर अपराध अयोध्या आजमगढ़ आवाज इतिहास के झरोखों से इतिहास के झरोखों से उड़ान उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन कवि सम्मलेन कवि सम्मलेन कुशीनगर क्षेत्र पंचायत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत चुनाव जिला पंचायत झारखण्ड टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली दुनिया देवरिया देश विदेश नजरिया पंचायती चुनाव पंजाब पश्चिम बंगाल फिल्म जगत फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ मनोरंजन महाराजगंज राजधानी राजनीति राज्यों से लखनऊ लाइफ़स्टाइल लोकसभा विचार विधान सभा विशेष वेब सीरिज वेब स्टोरीज शिक्षा शिखर का सफर शुभकामना संदेश सन्तकबीर नगर
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान दलित, पिछड़े वर्ग के चिन्तक, एवं समाज सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमनअन्य अपराध अयोध्या आवाज आस्था इतिहास के झरोखों से इतिहास के झरोखों से उड़ान उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड एक्सक्लूसिव ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कारोबार क्रिकेट खेल गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर जिला पंचायत झारखण्ड टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली दुनिया देश विदेश नजरिया नौकरी, रोजगार पंजाब पड़ताल पश्चिम बंगाल प्रवासी फिल्म जगत फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बिहार बिहार न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन महाराजगंज मुशायरा मौसम राजधानी राजनीति राज्यों से लखनऊ लखनऊ, लाइफ़स्टाइल वायरल न्यूज़ विचार विविध विशेष वेब सीरिज वेब स्टोरीज व्यक्तित्व शिक्षा शिखर का सफर शुभकामना संदेश सन्तकबीर नगर हरियाणा
इस होली पर आप रंगो के साथPublished
4 years agoon
By
admin
सहजनवा, गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तमाम कोशिशों के बावजूद सूबे के घूसखोर अपनी घूसखोरी कम नही कर पा रहे है वो सुधरने का नाम नही ले रहे है। जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की योजना बनाते है वही उन्ही के अफसर इस पर पलीता लगाते नज़र आ रहे है।
ताजा मामला मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के सहजनवा तहसील क्षेत्र का है । जहाँ पर एक सनसनीखेद मामला सामने आया है। तहसील में कार्यरत कानूनगो मकसूद अली के ऊपर जमीन पर पट्टे के नाम पर घुस लेने का आडियो फरियादी द्वारा वायरल किया गया है जो मामला सामने आया है। आपको बता दे कि कानूनगो मकसूद अली के ऊपर एक ब्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके जमीन पर पट्टे के नाम पर बीस हजार रुपए की मांग किया गया है जिसका आडियो पीड़ित के पास है । पीड़ित ब्यक्ति संतोष कुमार पुत्र रामकिशुन मूल निवासी ग्राम जिगिना थाना हरपुर बुदहट तहसील सहजनवा का है।
जानकारी के अनुसार गांव का पुस्तैनी खपरैल का मकान गिर गया था जिसका निर्माण कार्य चल रहा था जिस पर हल्का लेखपाल ने थाने पर फ़ोन कर निर्माण कार्य बंद करवा दिया। उसके बाद उपजिलाधिकारी के द्वारा कानूनगो मक़सूद अली को मौके पर भेजा गया जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और बताया कि आप की जमीन नवीन परती में है और चूंकि आपके पास कोई और जमीन नही है तो तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी के द्वारा ये आपको पट्टा कर दी जाएगी लेकिन आपको कुछ पैसा देना पड़ेगा
इसके बाद व्यक्ति की आर्थिक स्थिती ठीक न होने के बावजूद उसने 20000 रुपये व्यवस्था करके दिया ,इसके बाद भी कानूनगो साहब का पेट नही भरा और उन्होंने और धन की मांग की जिसपर व्यक्ति ने कहा कि आप जमीन का पट्टा मेरे नाम पर करवा दीजिये मैं बाकी का पैसा भी आपको व्यवस्था करके देदूँगा , इसके बाद व्यक्ति भी कानूनगो साहब से बात करने की कोशिश किया तो वो नाकाम रहा क्योंकि कानूनगो साहब ने उसका मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया था।फरियादी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि कानूनगो द्वारा हम लोगो को काफी प्रताड़ित किया जा रहा है, और मेरे द्वारा लगाये गए आरोप का पेन ड्राइव द्वारा आडियो को तहसीलदार महोदय को अवगत कराया जा चूका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।और मामला जस का तस पड़ा हुआ है।हम लोग बेघर हो गए हैं।
इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने कानूनगो मक़सूद अली से बात किया तो उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है, ये मुझे बदनाम करने की साजिश है।
वही तहसीलदार सहजनवा शशि भूषण पाठक से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है दोनों पक्षो से अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया है, दोनों पक्षो को देखने के बाद जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्यवाही की जायेगी।
You cannot copy content of this page