मोबाइल सुरक्षा, महिला सुरक्षा सहित 20 खूबियों वाले साफ्टवेयर की हुई सराहना
गोरखपुर। उरुवा कस्बे के धुरियापार रोड पर एन्टी थीफ मोबाइल ट्रैकर सुपर स्टाकिस्ट दुकान का उद्दघाटन समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उरुवा ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संयोजक नीरज दुबे व विशिष्ट अतिथि भाजपा उरुवा मण्डल अध्यक्ष अमित चंद पाण्डेय ने फीता काटकर दुकान का उद्द्घाटन किया।
Advertisement
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज दुबे व विशिष्ट अतिथि अमित चंद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि एटीएमटी प्रो एंटी थीफ मोबाइल ट्रैकर अपने आपके एक बेमिशाल सॉफ्टवेयर है।आज के युग मे मोबाइल चोरी होना,खो जाना आम बात है।साथ महिलाओं के सुरक्षा को ध्यान रखकर बनाया गया सॉफ्टवेयर एटीएमटी प्रो कई तरह से सुरक्षा प्रदान करता है।
सुपर स्टॉकिस्ट संचालक एसके गहलोत ने कार्यक्रम में उस्थित लोगों को बारीकी व विस्तृत रूप से एटीएमटी प्रो के मोबाइल सुरक्षा सम्बधी जानकारी दिया।
कार्यक्रम में आये सभी आगन्तुको के प्रति सुनील गहलोत ने आभार व्यक्त किया।