अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
admin
गोरखपुर।
समाज से कट कर नाच-गा कर दुआओं के बदले बख्शीस लेकर अपना जीवन गुजारने वाले किन्नरों पर शार्ट मूवी बनाने की हिम्मत गोरखपुर के माटी के लाल निर्देशक मलय मिश्रा ने दिखाया है।जिनकी सराहना शोसल मीडिया पर खूब हो रही है। पुर्वांचल भारत न्यूज से बात-चीत में फ़िल्म के निर्देशक मलय मिश्रा ने बताया कि यह शार्ट मूवी देश की पहली महिला किन्नर डॉ वीएस प्रिया से प्रेरित है।फिल्म राधा मंगला मुखी में सभी दृश्य गोरखपुर के बशारतपुर, विष्णु नगर कालोनी, व मेडिकल कालेज के आस-पास फिल्माया गया है।सबसे ख़ास यह है कि फ़िल्म में सभी किरदारों ने अपनी भूमिका में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है। पन्द्रह मिनट की इस शार्ट फिल्म में किन्नर का किरदार निभाने वाले गोरखपुर के ही अभिनेता विमल पाण्डेय ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा है।
गोरखपुर में हुई इस फिल्म की शूटिंग जब बननी शुरू ही तभी चर्चा में आ गयी।साहित्यकार,कवि व परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश में गीत नाट्य अधिकारी अजय श्री इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर हैं।मानवीय संवेदनाओं पर अपनी कई पुस्तकें लिख चुके अजय श्री की संवाद लेखन में जरा भी कोताही नहीं बरतते हैं।
राधा मंगला मुखी जीवन संघर्ष पर बनी शोर्ट फिल्म राधा मंगला मुखी आज कल डिजिटल प्लेटफार्म पर लोगो द्वारा बहुत पसंद की जा रही है ।
करोना काल में बनी इस शोर्ट फिल्म “राधा मंगला मुखी” का शुभ मूहर्त नगर सांसद और बॉलीवुड के सुपर स्टार रवि किशन जी के हाथों हुआ।उन्होंने यूनिट के सभी सदस्यों को एक बेहतर विषय पर फिल्म निर्माण के लिए बधाई दिया।तथा जन समस्याओं पर समाज से कटे लोगों ध्यान देने की बात कही।
उ प्र संगीत नाट्य अकेडमी के सदस्य और लोक गायक राकेश श्रीवास्तव जी के हाथो टीजर रिलीज होने के बाद से तो डिजिटल प्लेटफार्म पर इस फिल्म की धूम मच गयी है।
यूं ट्यूब पर मलय इंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीज शोर्ट फिल्म राधा मंगला मुखी को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं।
कहानी की बात करें तो राधा नाम की किन्नर के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है जो एक पढ़ी लिखी किन्नर है जो बाद में एक डॉक्टर बनती है, समाज के द्वारा किसी किन्नर के प्रति कैसा बर्ताव किया जाता है ये इस शोर्ट फिल्म में बड़े ही मार्मिक तरीके से दिखया गया है।
फिल्म में विपिन पाण्डेय के अलावा आशिफ जहीर, प्रानेष, जय,विपिन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
अमर उजाला समाचार पत्र के पूर्व उपसंपादक व लखनऊ की प्रसिद्ध पत्रिका लखनऊ फोकस के संपादक अखिलेश सिंह मयंक ने इस सम्बंध में कहा कि वर्तमान में निर्देशकों का ध्यान समाज मे व्याप्त बुराइयों व कुरीतियों से हट गया है।फिल्म के निर्देशक मलय मिश्रा ने इस तरह की फिल्म का निर्माण कर एक मिशाल कायम किया है।
You cannot copy content of this page