अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
4 years agoon
By
admin
गोरखपुर:
खजनी नगर पंचायत उनवल कस्बे में इंडिकैश एटीएम लगा हुआ है 2 दर्जन से अधिक ग्राहक वहां से पैसा निकालें उनके खाते से पैसा गायब हो जाता है खाता धारक आश्चर्यचकित हैं तमाम लोगों ने उनवल चौकी पर आवेदन दिया अभी तक ना कोई आश्वासन दिया गया ना तो कोई कार्रवाई की गई जो खाता धारक पैसा निकालने वाले हैं कई बैंकों के एटीएम हैं किसी का एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का किसी का एटीएम किसी और बैंक का है कस्बे में एटीएम उपस्थित होने के नाते सोचते हैं आसानी से पैसा निकल जाएगा कहां से गड़बड़ हो रहा है इसकी अभी तक कोई जांच कोई कार्रवाई नहीं की गई जिन खाता धारको का पैसा गायब हुआ है वह काफी असमंजस की स्थिति में बने हुए हैं कुछ खाता धारको नाम व कितना रुपया गायब हुआ भारतीय स्टेट बैंक शाखा के कुछ लोगों का नाम टेकवार(उनवल) आठ खातेदारों के रूपये ए टी यम से जालसाजों ने उड़ा दिया यह घटना दिनांक 6-12-2020 से लेकर 22-12-2020 के बीच हुआ खातेदार,धर्मेंद्र का 16000 ,मजीद के खाते से11,000,संदीप कुमार के खाते से 4,500, राकेश साहनी के खाते से32,500, जसवंत के खाते से 11,000, भीम सेन साहनी के खाते से13,500, धर्मेन्द्र कुमार के खाते से5,000,पुष्पेंद्र कुमार के खाते से 7,500 रूपये इस तरह से जालसाजो ने ए टी यम से1,01000 रूपये उड़ा दिये बैंक उपभोक्ता उनवल चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर थाना व चौकी तथा बैंक का चक्कर लगा रहे है गरीबो के गाड़ी कमाई के धन से जालसाज मौज मस्ती लेरहे है। चौकी इंचार्ज उनवल का कथन है इंडिकैश एटीएम लगा है कस्बे में किसी बैंक का नहीं है हमको ग्राहको ने आवेदन दे कर बकाया पैसा निकालते हैं कहीं और कट जाता हैं इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई है आगे क्या होता है अभी कुछ क्लियर नहीं है थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया पैसा निकलने का कुछ लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है संबंधित विभाग को जांच के लिए भेज दिया गया है भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक नीलय कुमार श्रीवास्तव ने बतायाल हमारे ग्राहकों के साथ कुछ जालसाजी किया गया है एटीएम से हैकिंग क्लोनिंग के जरिए पैसा निकल रहा है जिन खाताधारकों के साथ गड़बड़ी हुई है उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है
You cannot copy content of this page