उत्तर प्रदेश
योगी सरकार का छांगुर बाबा पर हंटर, यूपी से मुंबई तक छापे, 3 करोड़ की आलीशान कोठी ध्वस्त

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
पांच जुलाई को यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ के एक होटल से देश विरोधी गतिविधियों और धर्म परिवर्तन कराने के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया।
ATS ने छांगुर बाबा और नसरीन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में किए गए खुलासे सबको हैरान कर गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद बहुत कठोर रुख अपनाया। सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जमालुद्दीन को ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए नजीर बनेगी क्योंकि उसके कार्य राष्ट्र और समाज के खिलाफ हैं।
तब छांगुर बाबा के खराब दिन शुरू हुए। बलरामपुर के मधपुर में छांगुर बाबा की विशाल कोठी को बुलडोजर ने तोड़ डाला। तीन करोड़ रुपये की इस आलीशान कोठी में सभी सुविधाएं उपलब्ध थीं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान शक्तिवर्धक दवाएं और मसाज आयल भी प्राप्त किए। प्रशासन ने इस आलीशान कोठी को ध्वस्त करने में आठ लाख रुपये खर्च किए। छांगुर बाबा भी इसके लिए भुगतान करेगा। UPATS ने छांगुर बाबा के नेटवर्क को तोड़ने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी शुरू की।
छांगुर बाबा के भतीजे और बेटे भी गिरफ्तार किए गए। अब ED पूरे मामले में है। यह पता चला कि छांगुर बाबा और नसरीन के बैंक खातों से सौ करोड़ रुपये अवैध रूप से निकाले गए हैं। गैंग के एक सदस्य, मुंबई में रहने वाले शहजाद, के खाते से भी दो करोड़ रुपये का ट्रांजेक्श नहीं हुआ। गुरुवार सुबह पांच बजे, ED की कई टीमों ने छांगुर बाबा के चौबीस स्थानों पर एक साथ रेड की। यूपी में 12 स्थानों पर छापेमारी और मुंबई में 2 स्थानों पर छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।
ED ने छांगुर बाबा के चौबीस बैंक खातों की जानकारी प्राप्त की है। इनमें बहुत से विदेशी देशों से जमकर धन मिल गया है। छांगुर बाबा ने नेपाल और दुबई तक अपना नेटवर्क बनाया था। इस गैंग के पांच बैंक अकाउंट भी विदेशों में मिले हैं। धर्म परिवर्तन गैंग के सदस्यों का दावा है कि वे पिछले कुछ वर्षों के भीतर पच्चीस इस्लामिक देशों का दौरा कर चुके हैं। ED जांच कर रहा है कि पैसे किसने भेजे और उनका क्या उपयोग हुआ।

परीक्षण ने पाया कि धर्म परिवर्तन गैंग में शामिल लड़के हिंदू बनकर लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाते थे, उनसे शादी करने का वादा करते थे और उनसे संबंध बनाते थे। वे इस बीच अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करते रहे। वह उनका धर्म परिवर्तन करने के लिए छांगुर बाबा के पास ले जाता था। छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद कई लड़कियां आईं और उसके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें छांगुर बाबा और उसके परिवार पर जान से मारने की धमकी भी शामिल है।
CM योगी के संज्ञान लेने के बाद, पुलिस और प्रशासन ने छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क को लगातार पीटा है।
आठ जुलाई को प्रधानमंत्री योगी ने एक्स पर एक पत्र में कहा कि उनकी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी जलालउद्दीन की क्रियाएँ न सिर्फ समाज विरोधी हैं, बल्कि देश विरोधी भी हैं। कानून व्यवस्था में उत्तर प्रदेश सरकार कोई देरी नहीं करेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि वह समाज के लिए एक उदाहरण बन जाए। ‘
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

सिकरीगंज, गोरखपुर, 20 जुलाई 2025
गोरखपुर बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग ने 21 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है।…
विद्युत वितरण खण्ड सिकरीगंज से सम्बधित उपखंड अधिकारी धुरियापार/सिकरीगंज आशीष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी है कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी।
उपखंड अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दौरान उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जाएगा।
इसी दिन 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनलों को बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसके चलते सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक विधनापार से निर्गत पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उनके अनुसार, धुरियापार उपकेन्द्र पर पुराने और जर्ज़र 11 केवी पैनलों को हटाकर नए पैनलों को स्थापित किया जाएगा, जिससे बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी दैनिक जरूरतों जैसे पानी भरना, खाना बनाना, मोबाइल चार्जिंग आदि कार्य पहले से ही पूरा कर लें। विभाग ने साफ कहा है कि यह गोरखपुर बिजली कटौती एक जरूरी मरम्मत कार्य के कारण हो रही है और इसका उद्देश्य भविष्य में बेहतर आपूर्ति देना है।
बिजली विभाग का यह कदम न केवल तकनीकी सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे उपभोक्ताओं को लंबे समय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। मरम्मत के उपरांत पैनलों की क्षमता में वृद्धि होगी और फाल्ट की संभावनाएं भी कम होंगी।
यदि मौसम या किसी तकनीकी कारण से कार्य में देरी होती है, तो विभाग पुनः समय-सारणी की जानकारी देगा।
उन्होंने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि विद्युत कटौती के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
= राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

- प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक – 20.07.2025 - दिनांक 21.07.2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त समय में उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जायेगा।
- साथ ही 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनल बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसमें सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक दिनांक 21.07.2025 को विद्यापार उपकेन्द्र से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
- अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि समय से अपने पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य कर लें ताकि कोई बाधा न हो।
- = राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

प्रभावित क्षेत्र:
- धुरियापार उपकेन्द्र से जुड़े गाँव और कस्बे
- विद्यापार उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
अपराध
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

कुईं बाजार, गोरखपुर
हिमाचल प्रदेश में गोरखपुर निवासी युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया
हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा निवासी धर्मवीर (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार को मृतक के पिता श्याम नारायण को धर्मवीर के एक मित्र ने फोन करके कहा कि धर्मवीर की मृत्यु हो गई है।
मृतक के पिता श्याम नारायण का कहना है कि लड़का धर्मवीर सात साल से हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में टाइल्स लगाने का काम करता था, जो सिकरीगंज क्षेत्र के ही बनकटी निवासी ठेकेदार राकेश के अंडर में था। वह भी बीच-बीच में घर आया करता था। 17 जुलाई को धर्मवीर ने फोन करके बताया कि काम करने के पैसे मांगने पर ठेकेदार राकेश, भीम और पम्मी बुरी तरह से मारे गए हैं। उसी दिन ठेकेदार ने फोन किया और बताया कि आपका लड़का आत्महत्या करने के लिए कहीं चला गया है। 18 जुलाई को राकेश ने सदर थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
- श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
- गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी
- गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
- सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
- कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी
रविवार को सदर थाने और एक रिश्तेदार ने फोन किया और बताया कि आपके लड़के धर्मवीर की मौत हो गई है और उसका शव जिला अस्पताल में पड़ा है। परिवार का आरोप है कि राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धर्मवीर की हत्या की है। धर्मवीर तीन भाई-बहनों में दूसरा था। किसी का विवाह नहीं हुआ है। पिता घर पर रहते हैं, जबकि भाई-बहन शिक्षण कार्य करते हैं। धर्मवीर ही घर की देखभाल एवं घर की जिम्मेदारी संभालता था। उसके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने सिकरीगंज पुलिस को घटना का पूरा विवरण देते हुए तहरीर दी, लेकिन मामला हिमांचल प्रदेश का होने के कारण वहीं भेजा गया।
इस घटना के संबंध में सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है, मृतक के पिता को घटनास्थल पर स्थित थाने पर शिकायत करने को कहा गया है।

अब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।
#GorakhpurNews, #HimachalCrime #JusticeForDharmveer #SuspiciousDeath #TileWorkerDeath
अपराध
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी

खजनी, गोरखपुर
थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवा महिला कस्बे में शिक्षण पढ़ने आती है। उस समय, एक बाइक पर सवार तीन मनचले युवक उनका पीछा करते रहे, भद्दे कमेंट और अश्लील इशारे करते रहे। लड़कियों ने अपने घर पहुंचकर अपने परिवार को इसकी सूचना दी, लेकिन मना करने के बावजूद बाइक सवार युवकों ने अपना व्यवहार जारी रखा।
पीड़ित लड़की ने अंततः गुरुवार की देर शाम घर वालों की सहमति से खजनी थाने में पहुंचकर शिकायती प्रार्थनापत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बीएनएस की धारा 74 के तहत बाइक संख्या यूपी 53 इआर 3296 पर सवार तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस संख्या 255/2025 में दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि बाइक और युवकों की खोज की जा रही है। टीम लगाया गया है|
उत्तर प्रदेश
यूपी के होम्योपैथी निदेशक सस्पेंड

लखनऊ, उत्तर प्रदेश
यूपी के होम्योपैथी निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है, यह आदेश IAS रंजन कुमार, प्रमुख सचिव, ने जारी किया है. होम्योपैथिक विभाग में ट्रांसफर सत्र में कोई तबादला नहीं हुआ था, इसलिए प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर अनियमितताओं और गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था |
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के निर्देश पर की गई कार्रवाई: गाजीपुर के होम्योपैथी कॉलेज से अटैच, लखनऊ में विभागीय कार्रवाई शुरू, विशेष संवाददाता होम्योपैथी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को निलंबित किया गया। उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई शुरू हुई है। हाल ही में ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए थे। आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने जानकारी मिलने पर बहुत नाराज हो गए थे। सभी स्थानांतरण भी रद्द कर दिए गए। इस मामले में, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें पूरी जानकारी दी। इस मामले की जांच महानिदेशक आयुष को दी गई थी। होम्योपैथी निदेशालय में पिछले दिनों हुए तबादलों पर सवाल उठाए गए।
मामला पहले विभागीय मंत्री और फिर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा था। जानकारी मिलने पर आयुष मंत्री डा. दयालु ने सभी तबादलों को रद्द कर दिया। महानिदेशक आयुष द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में स्थानांतरण, पदीय दायित्वों के निर्वहन में संदिग्ध भूमिका, कर्तव्य निष्ठा का अभाव, भ्रामक तथ्यों को प्रस्तुत कर दिग्भ्रमित करने की प्रवृत्ति और शिथिल और संवेदनहीन कार्यशैली जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि हुई।
आयुष मंत्री डा. दयालु के निर्देश पर गुरुवार को विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने निदेशक होम्योपैथी डा. अरविंद कुमार वर्मा को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्हें राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गाजीपुर से विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश
खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

लखनऊ, 09 अप्रैल 2025
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में गर्मियों में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर खराब परफारमेन्स और लापरवाही पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होता है, तो संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए।
उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ विद्युत अधिकारियों को कहा कि प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से उन लोगों पर कार्रवाई करे जो विद्युत बिल वसूलने में पीछे हैं। खराब परफारमेन्स पर मुख्य अभियन्ता-|| गोरखपुर, अधीक्षण अभियन्ता EDC-| गोरखपुर और अधीक्षण अभियन्ता देवरिया को विपरीत प्रविष्टि के निर्देश दिए गए।

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य वितरण निगमों के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने आज विद्युत वितरण निगमों के कार्य की समीक्षा बैठक में कहा कि 100 KV से ऊपर के ट्रासंफार्मर छतिग्रस्त होने पर अधिशाषी अभियन्ता, एसडीओ एवं अवर अभियन्ता को के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत करायें।
उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर छतिग्रस्तता प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में बाधा का सबसे बड़ा कारण है। अधिकांश गर्मियों में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर की छति से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है। प्रदेश में जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होगा, अधिशाषी अभियन्ता, एस0डी0ओ0 और अवर अभियन्ता को नियम 10 का नोटिस देकर सभी से ट्रांसफार्मर का पूरा खर्च वसूला UPPCL जाएगा।

UPPCL CHAIRMAN- Ashish Kumar Goyal
बैठक में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में ट्रांसफार्मर की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त धन दिया गया है। अब किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर जिम्मेदारी निर्धारित होगी। उन्होने कहा कि ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए निरंतर सजगता बरतनी चाहिए। शत-प्रतिशत ट्रांसफार्मर जॉच कर यह सुनिश्चित करिये कि वह डैमेज नहीं होगा।
अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्दी हल करते रहना चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील होना चाहिए। उपभोक्ता की समस्याओं को तुरंत हल करें।

अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत संबंधी सभी कार्यों का थर्ड पार्टी अनुसंधान सुनिश्चित करना चाहिए। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल मिलने के सख्त निर्देश दिए गए।
डा० आशीष कुमार गोयल ने ई-आफिस में तेजी लाने के निर्देश दिए, जो विद्युत कार्यालयों की कार्यकुशलता और सुचिता को बढ़ाता है। उन्हें भी बायोमैट्रिक उपस्थिति को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष ने स्मार्ट मीटरिंग के काम में भी तेजी लाने का आदेश दिया।
अध्यक्ष ने केस्को के व्यवहार से असंतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि यहॉ की तुलना में ऐसे शहरों में परफार्मेंस बेहतर है। उन्होंने केस्को के प्रबन्ध निदेशक को व्यापक समीक्षा और उपायों की सिफारिश की एवं कार्यवाई के निर्देश दिये।।
कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक, मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता इस बैठक में गोमतीनगर के लोकल बॉडीज निदेशालय में उपस्थित थे।
अपराध
गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

बेलघाट, गोरखपुर
गोरखपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना में थार पर सवार मां-बेटे बच गए। कार सवार युवा बचने के लिए कई किमी दौड़ा। फिर 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। फायरिंग से गाड़ी के दरवाजे और शीशे टूट गए। बुलेट के कई निशान हैं। गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- योगी सेवक।
एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बेलघाट एक्सप्रेस-वे पर घटना हुई है। बहादुरपुर, बेलघाट से एक कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे लिंक एक्सप्रेस-वे पर चार हमलावरों ने दो बाइक से आकर गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। 5 गोलियां गाड़ी के विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। फायरिंग से मैं घबरा गया और बचने के लिए कई किमी दौड़ा।
गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर बदमाशों ने पांच गोलियां बरसाईं।
बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए पर रहते हैं। उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना मिलने पर बेलघाट पुलिस ने जांच की।
थार पर फायरिंग: पुलिस ने कहा कि चार बाइक सवारों ने प्रॉपर्टीडीलर पर 5 गोलियां चलाई
शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने छानबीन की।
बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए का घर लेकर रहते हैं, पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरानी रंजिश में हुई है।
उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी। गाड़ी में छिपकर जान बचाई।
एक दिन पहले मिली थी धमकी: धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव के व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना बेलघाट पुलिस को भी दी गई थी. धीरज ने कहा कि बेलघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि बचाकर निकला कीजिए, दूसरे दिन मेरे ऊपर हमला ही हुआ।
गोरखपुर शहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक भव्य स्वागत, गुरु को रामनामी चुनरी ओढ़ाई

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
शनिवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक स्वागत का क्रम शुरू हुआ और देर रात तक गोरखपुर शहर में जारी रहा। इन रास्तों पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि मंदिर में उन्हें श्रीराम नाम चुनरी भी ओढ़ाई।
स्वागत के क्रम में विभिन्न स्थानों पर गोरखपुर वासियों ने विभिन्न स्थानों पर सिख समाज, सिंधी समाज, हिन्दू समाज, व्यापारी समाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पंचायत चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी अब शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक संभालेंगे कमान
-
अपराध23 hours ago
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
-
अपराध2 days ago
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी
-
गोरखपुर ग्रामीण22 hours ago
गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी