ताज़ा ख़बर
पुलिस अधीक्षक ने सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान को किया तेज
देवरिया, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज प्रातः 05.00 बजे से 08.00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना था, साथ ही जनमानस में विश्वास व सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना था।
सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के लिए संदिग्ध लोगों और वाहनों को चेक किया गया।
यातायात प्रभारी देवरिया श्री गुलाब सिंह ने पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में शहर क्षेत्र में एक अभियान चलाया, जिसमें वाहनों की जांच की गई और नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया।

मार्निंग वॉकर अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों से सीधा संवाद करके उनमें विश्वास और सुरक्षा की भावना भरना, सामुदायिक स्तर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे विवादों को हल करना और विशेषकर मित्र पुलिसिंग की भावना जगाना रहा। साथ ही चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा विधिविरुद्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए तलाशी और पूछताछ करते हुए चोरी की गाड़ी, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, दो पहिया पर तीन सवारी चलाने, महिलाओं-बच्चियों पर फब्तियां करने वालों, तेज आवाज पर बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्यवाही करना, अवैध असलहा तथा अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि रहा ।
पुलिस ने बातचीत के दौरान जनता को पुलिस के मार्निंग वॉकर अभियान के बारे में बताया। जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा को लेकर संतोष व्यक्त किया। जनपदीय पुलिस ऐसे अभियानों को जारी रखते हुए आम जनता की सुरक्षा, शांति और विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
जनपद में की गयी चेकिंग का थानावार परिणाम निम्नवत् हैः-
थाना कोतवाली द्वारा 03 स्थानों पर 37 व्यक्तियों एवं 11 वाहनों को चेक किया गया।
थाना रामपुर कारखाना द्वारा 02 स्थानों पर 27 व्यक्तियों एवं 17 वाहनों को चेक किया गया।
थाना तरकुलवा द्वारा 02 स्थान पर 27 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बघौचघाट द्वारा 01 स्थान पर 25 व्यक्तियों एवं 20 वाहनों को चेक किया गया।
थाना महुआडीह द्वारा 01 स्थान पर 22 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।
थाना रूद्रपुर द्वारा 02 स्थान पर 42 व्यक्तियों एवं 18 वाहनों को चेक किया गया।
थाना गौरीबाजार द्वारा 02 स्थानों पर 52 व्यक्तियों एवं 27 वाहनों को चेक किया गया।
थाना मदनपुर द्वारा 01 स्थान पर 25 व्यक्तियों एवं 13 वाहनों को चेक किया गया।
थाना एकौना द्वारा 01 स्थान पर 23 व्यक्तियों एवं 11 वाहनों को चेक किया गया।
थाना सलेमपुर द्वारा 02 स्थान पर 31 व्यक्तियों एवं 17 वाहनों को चेक किया गया।
थाना लार द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 16 वाहनों को चेक किया गया।
थाना खुखुन्दू द्वारा 01 स्थान पर 25 व्यक्तियों एवं 18 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बरियारपुर द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
थाना भाटपाररानी द्वारा 01 स्थानों पर 25 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।
थाना भटनी द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बनकटा द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।
थाना खामपार द्वारा 02 स्थान पर 15 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।
थाना श्रीरामपुर द्वारा 02 स्थानों पर 26 व्यक्तियों एवं 16 वाहनों को चेक किया गया।
थाना बरहज द्वारा 02 स्थान पर 21 व्यक्तियों एवं 16 वाहनों को चेक किया गया।
थाना मईल द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
थाना भलुअनी द्वारा 01 स्थान पर 20 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
थाना सुरौली द्वारा 01 स्थानों पर 20 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।
इस प्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा उक्त चेकिंग अभियान के दौरान जनपद में कुल 32 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 565 व्यक्तियों व 326 वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहन का ई-चालान किया गया।
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week agoदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह का असमय निधन
-
आवाज3 weeks agoगोरखपुर महोत्सव का भव्य आगाज़: रवि किशन बोले—इस बार पूरा देश देख रहा है, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश4 days agoबरेली DM पर ‘बंधक बनाने’ के आरोपों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक में क्या हुआ? ADM ने सामने रखी पूरी तस्वीर
-
उत्तर प्रदेश1 week agoबिना पुख्ता साक्ष्य जेल भेजने का आरोप: बांसगांव पुलिस पर सवाल, पीड़ित परिवार ने SSP से मांगा न्याय
-
ताज़ा ख़बर1 week agoउरुवा बाज़ार नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा, सभासदों पर अभद्रता के आरोप, थाने में दी गई शिकायत
-
ताज़ा ख़बर4 days agoUGC Rules 2026: यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में जातिगत भेदभाव पर नए नियम, 4 बड़े सवालों के साथ क्यों बना सवर्ण बनाम SC/ST-OBC का मुद्दा
-
गोरखपुर ग्रामीण4 days agoGorakhpur: गोला उपनगर में माल लदी मैजिक नहर में पलटी, चालक बाल-बाल बचा… स्कॉर्पियो चालक फरार
-
अपराध4 days agoगोरखपुर में जमीन विवाद बना जानलेवा, बेटे की हत्या मामले में एक ही परिवार के चार सदस्य गिरफ्तार
-
उत्तर प्रदेश2 weeks agoचार हत्याएं, एक सच्चाई: एटा में बेटे ने ही रची खूनी साजिश, एक ही झटके में परिवार के चार सदस्यों की हत्या
