Connect with us

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अब प्रतिदिन 1000 आवेदक ले सकेंगे अपाइन्मेंट

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखुपर

क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने नार्मल आवेदन में 75 और तत्काल में 25 अपाइन्मेंट बढ़ाये

गोरखपुर–पासपोर्ट की बढ़ती मांग के फलस्वरुप गोरखपुर केंद्र पर अब आवेदनों की संख्या बढ़ा दी गई है। गोरखपुर में अब प्रतिदिन एक हज़ार आवेदकों की प्रोसेसिग होगी।
इसके अलावा पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से कुछ आंकड़े भी जारी किए गए हैं।
मार्च 2022 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ में पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए कुल 60590 आवेदन प्राप्त हुए तथा इस माह कार्यालय ने ₹99520440 का राजस्व अर्जित किया जो मार्च 2021 की तुलना में लगभग दुगुना है । मार्च 2021 में प्राप्त आवेदनों की संख्या 35378 थी तथा ₹5994800 का राजस्व अर्जित किया गया था।


वर्ष 2021 में पासपोर्ट एवं संबंधित सेवाओं हेतु कुल 465197 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें कुल 428414 पासपोर्ट एवं संबंधित दस्तावेज जारी किए गए। कार्यालय ने वर्ष 2021 में कुल ₹771410884 का राजस्व अर्जित किया। यह जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने दी ।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ नागरिकों के लिए पासपोर्ट सेवा को सुलभ पारदर्शी विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित बनाने के प्रति सदैव प्रयत्नशील है तथा इसी क्रम में पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए मार्च 2022 में कार्यालय द्वारा लंबित फाइलों के निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान भी चलाया गया ।


पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए कार्यालय द्वारा विशेष अभियान के दौरान पासपोर्ट सेवा केंद्र गोरखपुर में नार्मल 75 जबकि तत्काल 25 अपाइन्मेंट बढ़ाये गए हैं।
आपको बता दें कि इस तरह गोरखपुर में नॉरमल 650 तत्काल के 75 और पीसीसी के 275 अपॉइंटमेंट प्रतिदिन दिए जा रहे हैं । कुल मिलाकर गोरखपुर में पासपोर्ट अपॉइंटमेंट की कुल संख्या 1000 पहुंच गई है।

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading
Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अब प्रतिदिन 1000 आवेदक ले सकेंगे अपाइन्मेंट - Aavaj.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपराध

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजन बोले– पुलिस कर रही थी मानसिक उत्पीड़न

Published

on

झंगहा, गोरखपुर, 30 जुलाई 2025

गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है, जो डीहघाट गांव का निवासी था।

परिवार वालों का आरोप है कि आकाश पर दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज होने के बाद, बरही पुलिस चौकी के अधिकारियों ने परिवार से लगातार पैसे की मांग की। पुलिस ने जेल भेजने की धमकी देकर कई बार चौकी बुलाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

आकाश की चाची रीता देवी ने मंगलवार को जनसुनवाई पोर्टल पर पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि उसी दिन आकाश के पिता को चौकी में बैठाकर शाम को घर भेजा गया और अगले दिन फिर बुलाया गया था। बुधवार की सुबह आकाश ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।

दहेज उत्पीड़न का मामला था दर्ज

जानकारी के मुताबिक, आकाश की शादी 9 अप्रैल 2024 को कविता नाम की युवती से हुई थी। कविता ने 11 जुलाई को आकाश और उसके परिजनों के खिलाफ एक लाख रुपये नकद और बुलेट बाइक की मांग, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।

Advertisement

पुलिस ने आरोपों से किया इनकार, जांच जारी

बरही चौकी प्रभारी दीपक गुप्ता ने कहा कि पैसे मांगने और प्रताड़ना के आरोप निराधार हैं। केस से जुड़े लोगों से सामान्य पूछताछ की गई थी। वहीं, एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि युवक की पत्नी द्वारा दर्ज मुकदमे की जांच की जा रही है और पुलिस पर लगे आरोपों की भी निष्पक्ष जांच होगी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में घटना के बाद से मातम पसरा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।


#गोरखपुर #आत्महत्या #पुलिस_प्रताड़ना #दहेज_उत्पीड़न #BreakingNews

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

लखनऊ: इंस्टाग्राम बना असलहा तस्करों का नेटवर्क, कृष्णानगर से दो आरोपी गिरफ्तार

Published

on

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

राजधानी लखनऊ में असलहा तस्करी का चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। पुलिस ने कृष्णानगर के गंगाखेड़ा अंडरपास से दो असलहा तस्करों — आयुष सिंह और निशांत पांडे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए आपस में और ग्राहकों से संपर्क करते थे।

पुलिस के अनुसार, तस्कर हुसड़िया चौराहे पर असलहों की डिलीवरी किया करते थे। सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध हथियारों की बिक्री और नेटवर्किंग का यह नया तरीका पुलिस के लिए नई चुनौती बनकर उभरा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।

#लखनऊ #असलहा_तस्कर #इंस्टाग्राम_क्राइम #KGMU #क्राइम_न्यूज़ #Krishnanagar #UPPolice

Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत

Published

on

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर से खजनी, सिकरीगंज, उरुवा होते हुए गोला बाजार तक यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें महंगे प्राइवेट वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। राप्तीनगर डिपो की ओर से इस मार्ग पर तीन नई 44-सीटर आयशर कंपनी की मिनी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। ये बसें बेहतर माइलेज के साथ तेज गति में चलेंगी और महज ढाई घंटे में गोरखपुर से गोला पहुंचा देंगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक एआरएम अशोक कुमार सिंह

राप्तीनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एआरएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी सरकारी बसें गोरखपुर के कचहरी बस स्टेशन से प्रस्थान करेंगी और खजनी, हरनहीं, सिकरीगंज, उरुवा जैसे सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। वहीं गोला बाजार से भी नियमित रूप से बसें गोरखपुर के लिए चलेंगी।

बसों का संचालन समय

कचहरी बस स्टेशन से प्रस्थान:

Advertisement
  • सुबह: 7:30 बजे, 10:30 बजे, 11:00 बजे
  • दोपहर: 2:10 बजे
  • शाम: 5:15 बजे, 5:35 बजे

गोला बाजार से प्रस्थान:

  • सुबह: 7:30 बजे, 8:00 बजे, 10:30 बजे
  • दोपहर: 2:10 बजे, 2:30 बजे
  • शाम: 5:15 बजे

💸 नई किराया सूची (सरकारी बस):

मार्गसरकारी किरायापहले का प्राइवेट किराया
गोरखपुर – खजनी₹30₹40
गोरखपुर – हरनहीं₹39₹50
गोरखपुर – सिकरीगंज₹54₹80
गोरखपुर – उरुवा₹67₹100
गोरखपुर – गोला बाजार₹89₹120

सरकारी बस सेवा से यात्रियों को 30% तक की बचत होगी, जो लंबी दूरी के यात्रियों के लिए बड़ी राहत है।

🎙️ क्षेत्रीय प्रबंधक एआरएम अशोक कुमार सिंह का बयान:

सरकारी बसों की शुरुआत से इस मार्ग पर यात्रियों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा भी मिलेगी।”

गोरखपुर से खजनी, सिकरीगंज, उरुवा होते हुए गोला बाजार तक बस के संचलान के लिए खजनी, सिकरीगंज, उरुवा बाज़ार एवं गोला के तमाम राजनितिक क्षेत्रीय नेताओं, समाजसेवियों एवं चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा | काफी दिनों से रामजानकी मार्ग पर इलेक्ट्रिक बस अथवा सरकारी बस चलवाने की माँग सरकार, जिला प्रशासन एवं गोला तहसील के उपजिलाधिकारी से होती रही | समस्या एवं जनता कि माँग को स्वीकार करते हुए जिला प्रशासन एवं राप्तीनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एआरएम अशोक कुमार सिंह द्वारा राप्तीनगर डिपो की ओर से इस मार्ग पर तीन नई 44-सीटर आयशर कंपनी की मिनी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

📌 फायदे संक्षेप में:

  • ✅ नियमित और समयबद्ध संचालन
  • ✅ 30% तक सस्ता किराया
  • ✅ सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉप
  • ✅ ढाई घंटे में गोरखपुर से गोला तक
  • ✅ बेहतर माइलेज वाली आयशर मिनी बसें

गोरखपुर, #गोलाबाजार, #सरकारीबस , #UPRoadways, #सस्तीयात्रा, #PurvanchalNews, #PublicTransport, #गोरखपुरखजनीमार्ग, #यूपीपरिवहन, #सुरक्षितसफर

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन मोड: बिजली व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी, सुधार नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

Published

on

लखनऊ, 26 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट और सख्त संदेश दिया है कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती पर तुरंत रोक लगाई जाए, और यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई तय है।

मुख्यमंत्री योगी की यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश के कई हिस्सों से लगातार बिजली की समस्याओं की शिकायतें मिल रही थीं। गर्मी के मौसम में ट्रिपिंग, अनियमित कटौती और गलत बिलिंग जैसे मुद्दों ने उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया था। ऐसे में योगी सरकार की यह समीक्षा बैठक जनहित में निर्णायक कदम के रूप में देखी जा रही है।


“न बिजली की कमी, न पैसे की—फिर भी शिकायतें क्यों?”

बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अफसरों से सीधा सवाल किया कि जब प्रदेश में बिजली उत्पादन की कोई कमी नहीं है, बजट की भरपूर उपलब्धता है और तकनीकी संसाधनों में लगातार निवेश हो रहा है, तब भी उपभोक्ताओं को शिकायत क्यों है?

मुख्यमंत्री ने कहा:

बिजली अब कोई साधारण सेवा नहीं है, यह जनता की बुनियादी ज़रूरत है। इसे जनसेवा नहीं, जनअधिकार की तरह देखा जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनता को सही समय पर बिजली बिल मिलना चाहिए और किसी भी हालत में ओवरबिलिंग न हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक उपभोक्ता को समय पर और सही बिल मिले ताकि उपभोक्ता और विभाग दोनों के बीच पारदर्शिता बनी रहे।

Advertisement

फील्ड रियलिटी का लेखा-जोखा मांगा गया

सीएम योगी ने बिजली विभाग के सभी डिस्कॉम (DISCOM) अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड रियलिटी यानी ज़मीनी हकीकत की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कौन-से इलाके में कितनी बार बिजली कटती है? कहां ट्रांसफॉर्मर बार-बार फेल हो रहे हैं? किस क्षेत्र में कितनी उपभोक्ता शिकायतें आ रही हैं? इन सभी का स्पष्ट डेटा 7 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।


हर मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो – सीएम

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिया कि चाहे गर्मी हो, सर्दी हो या मानसून—हर मौसम में 24×7 निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती की शिकायत अब सरकार की साख से जुड़ चुकी है और इस पर लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


तकनीकी सुधारों पर ज़ोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकनीकी सुधारों और बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि:

  • लाइन लॉस (Line Loss) को हर हाल में कम किया जाए।
  • ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाए और पुराने उपकरणों को बदला जाए।
  • स्मार्ट मीटरिंग को केवल शहरों तक सीमित न रखा जाए, इसे ब्लॉक स्तर तक फैलाया जाए।
  • हर उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाए ताकि बिलिंग और खपत में पारदर्शिता बनी रहे।

ऊर्जा उत्पादन क्षमता में इजाफा

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार घाटमपुर, खुर्जा, पनकी और मेजा जैसी परियोजनाओं में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है। ये परियोजनाएं प्रदेश की कुल ऊर्जा जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा पूरा करेंगी। साथ ही, इससे आने वाले वर्षों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।


किसानों को मिलेगा सौर ऊर्जा का लाभ

बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया—राज्य के सभी ट्यूबवेलों को चरणबद्ध तरीके से सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जहां किसानों का बिजली बिल घटेगा, वहीं राज्य को भी बिजली खर्च में राहत मिलेगी। यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।


जवाबदेही तय होगी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

सीएम योगी ने अंत में यह दोहराया कि अब से हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। यदि किसी भी क्षेत्र में बिजली से जुड़ी समस्या को समय रहते हल नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

🔍 निष्कर्ष (Conclusion):

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह समीक्षा बैठक केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक स्पष्ट चेतावनी है कि सरकार अब जनता की बुनियादी ज़रूरतों पर कोई समझौता नहीं करेगी। बिजली व्यवस्था की पारदर्शिता, गुणवत्ता और सततता सुनिश्चित करने के लिए सरकार पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है।

अगर इन निर्देशों को जमीनी स्तर पर गंभीरता से लागू किया गया तो उत्तर प्रदेश न केवल ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है, बल्कि “24×7 पावर सप्लाई” वाला देश का अग्रणी राज्य भी बन सकता है।

#CMYogi #बिजली_समीक्षा #UPPowerSupply #SmartMeter #DISCOM #SolarTubeWell #UPNews, #CMYogi #UPBijliVibhag #SmartGrid #DISCOM #SolarPowerUP #PowerReforms #ElectricityBillUP #TransformerUpgrade #UPNews2025

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया 

Published

on

कुईं बाजार, गोरखपुर

हिमाचल प्रदेश में गोरखपुर निवासी युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया

हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा निवासी धर्मवीर (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार को मृतक के पिता श्याम नारायण को धर्मवीर के एक मित्र ने फोन करके कहा कि धर्मवीर की मृत्यु हो गई है।

     मृतक के पिता श्याम नारायण का कहना है कि लड़का धर्मवीर सात साल से हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में टाइल्स लगाने का काम करता था, जो सिकरीगंज क्षेत्र के ही बनकटी निवासी ठेकेदार राकेश के अंडर में था।  वह भी बीच-बीच में घर आया करता था।  17 जुलाई को धर्मवीर ने फोन करके बताया कि काम करने के पैसे मांगने पर ठेकेदार राकेश, भीम और पम्मी बुरी तरह से मारे गए हैं। उसी दिन ठेकेदार ने फोन किया और बताया कि आपका लड़का आत्महत्या करने के लिए कहीं चला गया है।  18 जुलाई को राकेश ने सदर थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

रविवार को सदर थाने और एक रिश्तेदार ने फोन किया और बताया कि आपके लड़के धर्मवीर की मौत हो गई है और उसका शव जिला अस्पताल में पड़ा है। परिवार का आरोप है कि  राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धर्मवीर की हत्या की है।  धर्मवीर तीन भाई-बहनों में दूसरा था।  किसी का विवाह नहीं हुआ है।  पिता घर पर रहते हैं, जबकि भाई-बहन शिक्षण कार्य करते हैं।  धर्मवीर ही घर की देखभाल एवं घर की जिम्मेदारी संभालता था। उसके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।  मृतक के पिता ने सिकरीगंज पुलिस को घटना का पूरा विवरण देते हुए तहरीर दी, लेकिन मामला हिमांचल प्रदेश का होने के कारण वहीं भेजा गया।
इस घटना के संबंध में   सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है,  मृतक के पिता को घटनास्थल पर स्थित थाने पर शिकायत करने को कहा गया है।

धर्मवीर की मौत
फाईल फोटो- धर्मवीर

अब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।

#GorakhpurNews, #HimachalCrime #JusticeForDharmveer #SuspiciousDeath #TileWorkerDeath

Advertisement

Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

पंचायत चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी अब शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक संभालेंगे कमान

Published

on


गोरखपुर, जुलाई 18: आगामी पंचायत चुनावों को लेकर इस बार प्रशासन ने एक अहम बदलाव किया है। भारत निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशों के अनुसार, अब मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारियों से हटाकर शिक्षामित्रों, पंचायत मित्रों और ग्राम सेवकों को दी जाएगी। इन कर्मचारियों को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के रूप में मान्यता दी जाएगी और उन्हें अधिकृत आईडी भी जारी की जाएगी।

यह निर्णय गोरखपुर के सदर तहसील सभागार में पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के 321 सुपरवाइजरों की बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अपर उप जिलाधिकारी सदर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) आरती साहू ने की।

गोरखपुर पंचायत चुनाव 2025: बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए। इस कार्य में अब आशा और सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी, जिससे वे अपनी स्वास्थ्य और सफाई की जिम्मेदारी पर पूरा ध्यान दे सकें। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए बीएलओ का कार्य ग्राम स्तर पर शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक को सौंपने से काम में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ेगी।

अधिक जानकारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

BLO की नई भूमिका क्यों?

बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि पंचायत चुनावों को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए यह बदलाव जरूरी था। गोरखपुर पंचायत चुनाव 2025 में मतदाता सूची का पुनरीक्षण, त्रुटियों का सुधार और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया अब और अधिक सुचारू तरीके से की जाएगी।

इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि आशा और सफाई कर्मचारी अब अपनी मूल जिम्मेदारियों — यानी स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता कार्यों — पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।

क्यों चुने गए शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक?

इन कर्मियों को उनके स्थानीय स्तर पर सक्रिय और स्थायी भूमिका को देखते हुए BLO नियुक्त किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में रहने और कार्य करने के कारण ये मतदाता सूची को बेहतर समझ सकते हैं और अधिक पारदर्शी ढंग से कार्य कर सकते हैं।

प्रशासन का मानना है कि इससे न सिर्फ पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज़ होगी, बल्कि ग्राम स्तर पर जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।

Advertisement

आगे की प्रक्रिया

  • सभी नामित BLO को प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • उन्हें अधिकारिक पहचान पत्र व दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे
  • गांव-गांव जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा
  • 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे

निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी कर्मचारी जबरन इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा, और स्वैच्छिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा।

Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी कल करेंगे अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ, काशी-रामनगरी सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी अमृत भारत ट्रेनें

Published

on

पीएम मोदी कल करेंगे अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ, काशी-रामनगरी सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी अमृत भारत ट्रेनें

वाराणसी, उत्तरप्रदेश

 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे, जो आध्यात्मिक नगरी काशी, रामनगरी अयोध्या और गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेंगे।इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच ही उपस्थित होंगे।

यहां के लोगों को मालदा नगर (प. बंगाल) से गोमती नगर (लखनऊ) जाने वाली इस ट्रेन का लाभ मिलेगा। एक ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जाएगी और दूसरी गोरखपुर से जाएगी।रेलवे इन तीन अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों को यूपी के लोगों को देने जा रहा है, जो सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद आने वाली हैं।इन ट्रेनों में गैर वातानकूलित (नॉन एसी) स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

यह ट्रेन मध्यम और कम आय वर्गों के लोगों के लिए आरामदायक और सुविधापूर्ण सफर सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। इसकी सीटें सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक आकर्षक और आरामदायक हैं। मेट्रो की तरह, लोग एक डिब्बे से दूसरे में जा सकते हैं। दिव्यांगों की सुविधाओं को खास ध्यान दिया गया है। लगेज रैक या रैक पर कुशन भी लगाए गए थे। पुश-पुल टेक्नोलॉजी (ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगना) अधिकतम गति देगा।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा में दोपहर 12 बजे इन ट्रेनों को रवाना करेंगे। कैंट स्टेशन भी ट्रेन के स्वागत की तैयारी कर रहा है। स्थानीय नागरिक यहां प्लेटफार्म नंबर 6-7 से हरी झंडी दिखाकर उसे आगे रवाना करेंगे। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने मंच आदि बनाने के लिए नापों की जाँच की। ट्रेन का टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है। यह ट्रेन पुश-पुल तकनीक से चलने वाली पहली होगी जिसके दोनों ओर इंजन होंगे।

ट्रेनों का विवरण-

1- मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत

मालदा टाउन से न्यू फरक्का,बरहरवा,साहिबगंज,कहलगांव, भागलपुर,सुल्तानगंज,जमालपुर,अभयपुर,किउल,शेखपुरा, नवादा,तिलिया,गया,डेहरी आनसोन,सासाराम,भभुआ, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन (कैंट), जौनपुर जंक्शन, गोमती नगर जाएगी।

Advertisement

2- राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत

राजेन्द्र से रवाना होकर पटना,दानापुर,आरा,बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद होकर नई दिल्ली पहुंचेगी।

3- दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत

दरभंगा से प्रस्थान कर कमतौल,जनकपुर रोड,सीतामढ़ी, बैरागनिया,घोरासाहन,रक्सौल,सिकटा,नरकटियागंज, हरिनगर,बगहा,कप्तानगंज,गोरखपुर,बस्ती,मनकापुर, अयोध्या धाम,अयोध्या कैंट होकर गोमती नगर पहुंचेगी।

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश3 hours ago

गृह मंत्री के बयान पर अखिलेश समर्थकों का पलटवार, गोरखपुर में पोस्टर वार शुरू

अपराध5 hours ago

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजन बोले– पुलिस कर रही थी मानसिक उत्पीड़न

उत्तर प्रदेश5 hours ago

गोरखपुर में नकली चायपत्ती का भंडाफोड़: बिहार से आई खेप पकड़ी, पिकअप मालिक पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश1 day ago

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर विशेष: यूपी में बाघों की संख्या में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, योगी सरकार की योजनाएं रंग ला रहीं

टॉप न्यूज़1 day ago

जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में तीन दहशतगर्द ढेर, BJP सांसद संजय जायसवाल बोले – भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला बचेगा नहीं

अपराध1 day ago

लखनऊ: इंस्टाग्राम बना असलहा तस्करों का नेटवर्क, कृष्णानगर से दो आरोपी गिरफ्तार

टॉप न्यूज़1 day ago

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में गरमाई सियासत: प्रमोद तिवारी बोले– “पहलगाम हमला भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला”

ताज़ा ख़बर1 day ago

प्रशांत किशोर के बयान पर विवाद, BJP नेता ने दर्ज कराई FIR, सम्राट चौधरी के अपमान का आरोप

ताज़ा ख़बर1 day ago

हरिद्वार: नाबालिग बेटी से यौन शोषण का मामला, पूर्व भाजपा नेत्री और प्रेमी तीन दिन की पुलिस रिमांड परहरिद्वार

उत्तर प्रदेश4 days ago

गोरखपुर से गोला तक सरकारी बस सेवा शुरू: 30% सस्ता किराया, यात्रियों को बड़ी राहत

अपराध1 week ago

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया 

ak sharma nagar panchayt uruwa bazar
उत्तर प्रदेश3 weeks ago

उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन

बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें - राम कवल शर्मा
गोरखपुर ग्रामीण3 weeks ago

बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा

उत्तर प्रदेश1 week ago

गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

गोरखपुर ग्रामीण1 week ago

गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी

गोरखपुर ग्रामीण3 weeks ago

ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश

उत्तर प्रदेश5 days ago

उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार की जरूरत, किसी भी लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-CM योगी

उत्तर प्रदेश4 days ago

सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन मोड: बिजली व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी, सुधार नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

Advertisement

Trending

free counter

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

जे. समरजीत जैसवार

प्रधान सम्पादक :

आदित्य धनराज

सम्पादक : अजय कुमार 

सलाहकार सम्पादक : जे०पी० 

सलाहकार सम्पादक : ब्रिजेन्द्र सिंह 

उपसम्पादक : एस.के. मिश्रा

उपसम्पादक : कमलेश यादव

उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार

उपसम्पादक : नीतू यादव

सम्पादकीय :  मनीष कुमार

विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज

Our Visitor

026382
Total views : 28910


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

राम जानकी मार्ग, उरुवा बाजार, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by “PURVANCHAL BHARAT NEWS”

You cannot copy content of this page