अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
admin
गोरखपुर।
पीपीगंज-बढ़या मार्ग पर रेलवे परिसर में मौजूद गड्ढे के पानी के ओवरफ्लो होने से सड़क एवं मोहल्ले में बीते एक माह से हुए जलजमाव से नरकीय जीवन जीने को मजबूर स्थानीय नागरिकों ने एक स्थानीय मैरेज हाल में बैठक कर गहन मन्त्रणा करते हुए निर्णय लिया है कि जब तक इस जलनिकासी के समुचित समाधान हेतु नाले का निर्माण नही हो जाता तब तक सँघर्ष जारी रहेगा,इसके लिए पहले नगर पंचायत का घेराव एवं जिलाधिकारी से मिलकर समाधान की मांग की जाएगी,जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई जाएगी उंसके बाद भी अगर समाधान नही मिला तो मतदान का बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दे कि बीते करीब एक महीने से पीपीगंज-बढ़या मार्ग से सटे वार्ड नम्बर तीन में समय माता मंदिर के आसपास रेलवे परिसर में गिर रहा गंदा पानी और भारी बारिश के चलते सड़क पर तीन से चार फीट पानी लग जाए रहा है और सड़क ओवरफ्लो करते हुए आसपास के सैकड़ो मकानों के अंदर पानी भर रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगो के सह्ययोग से जलनिकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा करीब आधा दर्ज। पम्पसेट से जलनिकासी की जा रही है लेकिन यह प्रयास बेमतलब साबित हो रहा है सड़क पर जलजमाव से बने गड्ढो में गिरकर रोज घायल हो रहे है वही स्थानीय लोगो के साथ ही आसपास के दर्जनों गावो के राहगीर भी परेशान है।
इसी मुद्दे को लेकर सैकड़ो स्थानीय लोगो ने विजय मैरेज हाल में बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही आगे के लिए रणनीति भी तय की।
बैठक में मुख्य रूप से जनता मेडिकल स्टोर के संचालक हामिद जैदी,आलोक मल्ल,विमल जायसवाल,संजीव कुमार दुबे,संगम चौबे,विजय,विनय दुबे,अमित कुमार,बृज मोहन अग्रहरी,विश्वास चंद तिवारी,अमित कुमार,सुरेंद्र पांडेय,पूर्व सभाषद फर्ज अली,ओमकार मिश्रा,रामरक्षा,मोहम्मद इरफान,बृजेश भारती कोटेदार,सद्दाम,अनिल अग्रहरी,जंक्शन सोनकर समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे और इस समस्या के स्थायी समाधान होने तक सँघर्ष का संकल्प लिया।
बैठक का संचालन शशांक त्रिपाठी एवं अध्यक्षता संगम चौबे ने किया।
You cannot copy content of this page