Connect with us

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी ने यूपी के 11 जिले के जिलाध्यक्ष को किया पदमुक्त

Published

on

गोरखपुर।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम अग्रवाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर यूपी के 11 जिले के जिलाध्यक्षों को पद से मुक्त कर दिया है।
राजनीतिज्ञ गणितज्ञों का मानना है कि यह कार्यवाही जिलापंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थन में महत्वपूर्ण योगदान न देने पर हाई कमान ने किया है।

यूपी के इन जिलों के जिलाध्यक्ष को किया गया पदमुक्त।
1-गोरखपुर
2-मुरादाबाद
3-झांसी
4-आगरा
5-गौतमबुद्ध नगर
6-मउ
7-बलरामपुर
8-श्रावस्ती
9-भदोही
10-गोंडा
11-ललितपुर

Share this with your friends:
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रामीण भारत

फिर से मिलेगा यूपी में फ्री राशन का लाभ, 2023 से 1 वर्ष तक मिलेगा फ्री राशन

31 दिसम्बर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न उचित मूल्य विक्रेताओं से प्राप्त करें उपभोक्ता

Published

on

free ration 2023

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों 1 जनवरी 2023 से 1 वर्ष तक पाएंगे फ्री खाद्यान्न

31 दिसम्बर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न उचित मूल्य विक्रेताओं से प्राप्त करें उपभोक्ता

गोरखपुर- 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक राशन की दुकानों से मिलने वाले खाद्यान्न हर पात्र लाभार्थी को मिलेंगे निःशुल्क।केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एक रूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएफएसए में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाथार्थियों को 01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक (एक वर्ष तक) निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है।

जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी खाद्यान्न वितरण उपभोक्ताओं को निर्देशित किया है कि 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करेगे निःशुल्क वितरित कराये जाने वाले खाद्यान्न में आने वाले सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड के अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थी पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष हेतु निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर करेगे।

ई-पॉस मशीन से निकलने वाले वितरण पर्चियों पर “भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण व्ययभार वहन किये जाने की स्थिति का उल्लेख करते हुए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण अंकित किया जाएगा।” इस लिए जनपद के सभी उचित मूल्य की दुकानों पर कम से कम 03 स्थानों पर 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष हेतु निःशुल्क एनएफएसए खाद्यान्न वितरण की सूचना अंकित करवा कर बताए
अब जनपद के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों 1 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न उचित मूल्य विक्रेताओं से प्राप्त करें ।

Advertisement

#पूर्वांचल_भारत_न्यूज़ #ब्रेकिंग_न्यूज़ #PurvanchalBharatNews #NewsUpdate #rationcardnews #rasadvibhagnews #FCSDepartment @UPGovt

Share this with your friends:
Continue Reading

गोरखपुर ग्रामीण

दूध में पानी मिलाने पर दूधिया को मिली 1 साल की सजा और 2 हजार रुपये का जुर्माना

Published

on

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कोर्ट ने एक दूधिया को एक साल की सजा और 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही न्यायालय ने कहा  कि अगर आरोपी सभाजीत यादव जुर्माना नहीं भरता है तो उसे एक माह की सजा ज्यादा भुगतनी होगी. इस मामले की सुनवाई 12 साल से चल रही थी, जिस पर 19 दिसंबर को फैसला आया. 

4 फरवरी 2010 को सिकरीगंज तिराहे के पास मोटरसाइकिल से दूध वितरित करने जाते समय सभाजीत से भैंस के दूध का नमूना लिया था. इसे जांच के लिए लैब भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में दूध में पानी मिले होने की पुष्टि हुई.

इसके बाद न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन के यहां पीएफए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. सुनवाई के दौरान दोष सिद्ध पाए जाने पर न्यायालय ने सभाजीत यादव के खिलाफ एक साल का कारावास और दो हजार रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई.
#UttarPradesh #Gorakhpurnews #Milk

इन्हें भी पढ़े:-

Share this with your friends:
Continue Reading

गोरखपुर शहर

थानेदारी पर आई आंच तो सुधरने लगी पुलिस की कार्यप्रणाली

गोरखपुर पब्लिक रेटिंग से थानेदारी पर आंच आई तो पुलिस की कार्यप्रणाली सुधर गई।अफसरों की माथा पच्ची के बीच ही थानेदारों की जवाबदेही है ….

Published

on

गोरखपुर से आगे हैं ये जिले…

गोरखपुर; पब्लिक रेटिंग से थानेदारी पर आंच आई तो पुलिस की कार्यप्रणाली सुधर गई।अफसरों की माथा पच्ची के बीच ही थानेदारों की जवाबदेही का असर है कि छह महीने में औसतन 55 प्रतिशत से अधिक लोगों को संतुष्ट करने में गोरखपुर पुलिस सफल रही। हालांकि, गोरखपुर से आगे महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया पुलिस है। यहां पर यह प्रतिशत 60 से ऊपर पहुंच चुका है। दूसरी ओर गोरखपुर में आईजीआरएस निपटारे में तो सुधार हुआ, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में पुलिस अब भी पीछे हैं।

पब्लिक रेटिंग के शुरुआत के छह महीने पूरे होने के बाद मंगलवार को एडीजी अखिल कुमार ने इसकी समीक्षा की। जोन के सभी जिले में हुए सुधार पर संतोष जाहिर किया तो एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाली पर नाराजगी जाहिर कर इसे सुधारने का आदेश जारी कर दिया।

दरअसल, आम लोगों के प्रति पुलिस को जवाबदेह बनाने के लिए एडीजी ने मार्च में पब्लिक रेटिंग सिस्टम लागू किया था। सोशल मीडिया, पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट और डायरेक्ट पोल के माध्यम से लोगों से फीडबैक लिए गए। इसमें ज्यादा सुधार न होने पर एडीजी ने बीते दिनों नया आदेश जारी कर कहा कि यदि तीन बाद लगातार कम अंक रहे तो संबंधित थानेदार को हटा दिया जाएगा। इसके बाद ग्राफ में तेजी से उछाल देखने को मिला है।

एफआईआर दर्ज होने से महज 11 प्रतिशत लोग संतुष्ट;

Advertisement

गोरखपुर जिले में एफआईआर दर्ज करने से महज 11 प्रतिशत लोग ही संतुष्ट हैं। इसका असर रोजाना ही पुलिस दफ्तरों में भी देखने को मिलता है। अगस्त के सर्वे में केवल 11.4 प्रतिशत लोगों ने एफआईआर को लेकर संतोष जाहिर किया है। जबकि, मार्च में जब सर्वे स्टार्ट हुआ था तब 30.22 प्रतिशत लोगों ने संतोष जाहिर किया था। धीरे-धीरे हर महीने इसका ग्राफ गिरता गया।

एफआईआर का गिरता गया ग्राफ

महीना       फीडबैक प्रतिशत में
मार्च        30.22
अप्रैल      27.2
मई         23.0
जून        16.6
जुलाई      23.5
अगस्त     11.4

आईजीआरएस का बढ़ा ग्राफ;

महीना  फीडबैक प्रतिशत
मार्च      25.47
अप्रैल    28.5
मई       26.4
जून      19.5
जुलाई    57.4
अगस्त   35.1
यहां सुधरा परफार्मेंस
ट्विटर पर गोरखपुर पुलिस को पब्लिक का अच्छा सपोर्ट मिला है। पुलिस को मार्च में ट्विटर पर केवल 35 प्रतिशत जनता का समर्थन मिला, जबकि अगस्त में गोरखपुर पुलिस को 53 प्रतिशत लोगों ने वोट कर अति उत्तम बताया। इसी तरह डायरेक्ट पोल में भी मार्च में पुलिस को 49.00 प्रतिशत वोट मिले। जबकि, अगस्त में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ते हुए 71.7 प्रतिशत पहुंच गया। यहां भी पब्लिक पुलिस से संतुष्ट नजर आई।

Advertisement

रेटिंग में भी हुआ सुधार
छह माह तक चले इस सर्वे में गोरखपुर पुलिस के पब्लिक अप्रुवल रेटिंग में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मार्च में पुलिस की रेटिंग 43.05 थी। जो अगस्त में बढ़कर 55.55 प्रतिशत पहुंच गई। इसी तरह पीआरवी के परफार्मेंस से पब्लिक संतुष्ट नजर आई। मार्च में 75.58 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि जाहिर की। वहीं अगस्त में 73.2 प्रतिशत लोगों ने पीआरवी के परफार्मेंस को अच्छा बताया।

  पब्लिक अप्रुवल रेटिंग में गोरखपुर पीछे
गोरखपुर मंडल के चार जिलों के पब्लिक अप्रुवल रेटिंग की बात की जाए तो अगस्त में गोरखपुर की 55.55, देवरिया 66.13, कुशीनगर 65.37 और महाराजगंज 62.38 प्रतिशत है। चार जिलों में गोरखपुर की रेटिंग सबसे पीछे है।

ऐसे कर सकते हैं वोट
पुलिस के फेसबुक और ट्विटर पेज पर लिंक दिया जाता है। जिस पर सीधे जिले या फिर थाने से संबंधित वोट कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लिंक को वायरल किया जाता है।

गोरखपुर जोन एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए पब्लिक अप्रुवल सिस्टम की शुरुआत की गई। इसके माध्यम से जनता पुलिस को वोट कर रही है। पिछले छह महीने में तुलनात्मक रूप में पुलिस की छवि सुधरी है, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में गोरखपुर सहित कुछ जिले में लोग संतुष्ट नहीं है। इसे सुधार करने का आदेश दिया गया है। कोशिश यही है कि ऐसी व्यवस्था हो कि पीड़ित को थाने से न्याय मिले और उसे अफसरों के दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े।

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

खजनी पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर दुकान में हुई चोरी, कुंडी तोड़ कर उड़ाया साठ हजार

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर

गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र चौकी क्षेत्र में चोरों के आतंक छाया हुआ है । उनवल चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित अंश रेडीमेड सेंटर में बीती रात चोरों ने कैश काउंटर खंगाल लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है ।

  मामला खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी क्षेत्र का है, जहां बीती रात चोरों ने अंश रेडीमेड सेंटर प्रो-प्रवीण कुमार सिंह की दुकान के कैश काउंटर का कुंडी तोड़ कर 60 हजार नगद धन राशि उड़ा ले गए। बताया गया प्रोपराइटर  प्रवीण कुमार रोजाना की तरह वे शाम को दुकान को बंद कर अपने घर को चले गए।  रविवार को सुबह 10:00 बजे उन्होंने अपनी दुकान का शटर खुलवाया तो दिखाई दिया कि अंदर का दूसरा छोटा दरवाजा खुला हुआ है ,और अंदर का गल्ला का बॉक्स तोड़कर चोर नगदी  लगभग ₹60000 ले कर चोर चम्पत हो गये है।


इसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल चौकी उनवल पर दिया और पुलिस वहाँ पहुच कर मामले की जांच कर रही है।
हालांकि यह पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व भी आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटनाएं खामोश बस्ते मे दम तोड रहे है। जिसका आज तक पुलिसिया कार्रवाई कुछ भी नहीं हुआ । जिसका नतीजा है कि यहां के चोरों का हौसला बुलंद है और इसी तरह से धीरे-धीरे चोरी कि घटनाओ को अंजाम देते हैं । और लोग आवेदन पत्र देकर कर ठगा महसूस करते हैं ।सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है उनवल कस्बे में हमेशा पिकेट लगती है पिकेट के लोग सही ड्यूटी देते तो चोरी की घटनाएं  नहीं होती ,चोरों की दिलेरी इतनी है कि पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर यह घटनाएं घट रही हैं,जहां दो  बैंक भी है और वही चौराहे  पर पुलिस की पिकेट लगती है तो आखिर चोर कैसे रात को अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र के लोग चोरों के आतंक से डरे हुए हैं।

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर विशेष

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़

जीवन परिचय

गोस्वामी तुलसीदास जी हिन्दी साहित्य के महान सन्त कवि थे,
तुलसीदासजी का जन्म संवत 1589 को उत्तर प्रदेश (वर्तमान बाँदा ज़िला) के राजापुर नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था। इनका विवाह दीनबंधु पाठक की पुत्री रत्नावली से हुआ था। अपनी पत्नी रत्नावली से अत्याधिक प्रेम के कारण तुलसी को रत्नावली की फटकार “लाज न आई आपको दौरे आएहु नाथ” सुननी पड़ी जिससे इनका जीवन ही परिवर्तित हो गया। पत्नी के उपदेश से तुलसी के मन में वैराग्य उत्पन्न हो गया। इनके गुरु बाबा नरहरिदास थे, जिन्होंने इन्हें दीक्षा दी। इनका अधिकाँश जीवन चित्रकूट, काशी तथा अयोध्या में बीता।

तुलसीदास जी का बचपन बड़े कष्टों में बीता। माता-पिता दोनों चल बसे और इन्हें भीख मांगकर अपना पेट पालना पड़ा था। इसी बीच इनका परिचय राम-भक्त साधुओं से हुआ और इन्हें ज्ञानार्जन का अनुपम अवसर मिल गया। पत्नी के व्यंग्यबाणों से विरक्त होने की लोकप्रचलित कथा को कोई प्रमाण नहीं मिलता। तुलसी भ्रमण करते रहे और इस प्रकार समाज की तत्कालीन स्थिति से इनका सीधा संपर्क हुआ। इसी दीर्घकालीन अनुभव और अध्ययन का परिणाम तुलसी की अमूल्य कृतियां हैं, जो उस समय के भारतीय समाज के लिए तो उन्नायक सिद्ध हुई ही, आज भी जीवन को मर्यादित करने के लिए उतनी ही उपयोगी हैं। तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या 39 बताई जाती है। इनमें रामचरित मानस, कवितावली, विनयपत्रिका, दोहावली, गीतावली, जानकीमंगल, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय है

Share this with your friends:
Continue Reading

अयोध्या

यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़

उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी।

गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी।

यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए अलर्ट जारी,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए अलर्ट, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के लिए अलर्ट,लखनऊ सहित बाराबंकी,कानपुर के लिए अलर्ट,1 जून से अब तक यूपी में 55% कम हुई बारिश,प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% बारिश कम।

Share this with your friends:
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

मोदी कैबिनेट के फ़ैसला, BSNL और BBNL का होगा विलय

Published

on

पूर्वांचल भारत न्यूज़ दिल्ली

मोदी कैबिनेट के फ़ैसले-

BSNL का उद्धार किया जायेगा,BSNL के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की जायेगी

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा-

BBNL और BSNL का विलय होगा,BSNL की सेवाओं को अपग्रेड किया जाएगा,4जी सेवा को अपग्रेड किया जायेगा,इसकी फाइबर सेवा को बेहतर किया जायेगा

Advertisement
Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश1 week ago

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

vinay shankar tiwai
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

वक्फ अधिनियम 2025
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी

अपराध2 weeks ago

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

टॉप न्यूज़2 weeks ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

Bajaj Pulsar 125 new look
ऑटोमोबाइल2 weeks ago

​Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद​

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

Bhagat Singh Jail Dairy
मुम्बई4 weeks ago

भगत सिंह की जेल नोटबुक की कहानी 

अपराध4 weeks ago

औरैया की खतरनाक दुल्हन: शादी के पंद्रहवें दिन ही पति की हत्या, गिफ्ट में मिले पैसों से शूटर बुलाया

Bajaj Pulsar 125 new look
ऑटोमोबाइल2 weeks ago

​Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद​

pinky-of-muzaffarnagar-mixed-poison-in-her-husband-anuj-sharma-coffee
अपराध3 weeks ago

Muzaffarnagar Crime News: पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

उत्तर प्रदेश1 week ago

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

टॉप न्यूज़2 weeks ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

Advertisement

Trending

free counter

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

जे. समरजीत जैसवार
सम्पर्क सूत्र- 9140824276

प्रधान सम्पादक :

आदित्य धनराज
सम्पर्क सूत्र-9621213588

सम्पादक : अजय कुमार 

सलाहकार सम्पादक : जे०पी० 

उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार 

सम्पादकीय :  मनीष कुमार

विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज

Our Visitor

022052
Total views : 23008


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

राम जानकी मार्ग, उरुवा बाजार, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by “PURVANCHAL BHARAT NEWS”

You cannot copy content of this page