गोरखपुर:
धुरियापार स्थित पंडित प्रयाग दत्त त्रिपाठी बालिका इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गौरीशंकर मिश्रा उर्फ डिंकू बाबा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा स्काउट गाइड अनुशासन का पाठ पढ़ाता है, बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करता है, स्काउट गाइड हमें जीवन जीने का कला सिखाता है जो बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष जयप्रकाश त्रिपाठी ने भी सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया।संचालन कर रहे हैं टीम कैप्टन अजय गुप्ता के नेतृत्व तीन दिवसीय स्काउट-गाईड प्रशिक्षण शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, इतिहास, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, पायोनियररिंग, मैपिंग, कम्पास, झंडा बांधना एवं झंडा फहराना, आग जलाना, भोजन बनाना, टेंट बनाना, टावर बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शिविर में 67 विद्यार्थी स्काउट गाइड में भाग लिए। जिनको स्काउट गाइड का अंक पत्र भी वितरित किया गया जो सभी बच्चे अंकपत्र पाकर गौरवान्वित हुए।
इस मौके रिंकू सिंह, शिव बहादुर यादव, बंटी सिंह, रामदरस यादव, पार्वती त्रिपाठी, सिकंदर यादव आदि गणमान्य उपस्थित रहे।