Connect with us

ताज़ा ख़बर

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 (कक्षा 10 और 12 वीं)

Published

on

उत्तर प्रदेश

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

Published

on

लखनऊ, 09 अप्रैल 2025

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आज प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में गर्मियों में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर खराब परफारमेन्स और लापरवाही पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होता है, तो संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए।

उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ विद्युत अधिकारियों को कहा कि प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से उन लोगों पर कार्रवाई करे जो विद्युत बिल वसूलने में पीछे हैं। खराब परफारमेन्स पर मुख्य अभियन्ता-|| गोरखपुर, अधीक्षण अभियन्ता EDC-| गोरखपुर और अधीक्षण अभियन्ता देवरिया को विपरीत प्रविष्टि के निर्देश दिए गए।

उर्जा मन्त्री-अरविन्द शर्मा

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य वितरण निगमों के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने आज विद्युत वितरण निगमों के कार्य की समीक्षा बैठक में कहा कि 100 KV से ऊपर के ट्रासंफार्मर छतिग्रस्त होने पर अधिशाषी अभियन्ता, एसडीओ एवं अवर अभियन्ता को के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत करायें। 

उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर छतिग्रस्तता प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में बाधा का सबसे बड़ा कारण है। अधिकांश गर्मियों में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर की छति से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है। प्रदेश में जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होगा, अधिशाषी अभियन्ता, एस0डी0ओ0 और अवर अभियन्ता को नियम 10 का नोटिस देकर सभी से ट्रांसफार्मर का पूरा खर्च वसूला UPPCL जाएगा।

UPPCL CHAIRMAN- Ashish Kumar Goyal

बैठक में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में ट्रांसफार्मर की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त धन दिया गया है। अब किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर जिम्मेदारी निर्धारित होगी। उन्होने कहा कि ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए निरंतर सजगता बरतनी चाहिए। शत-प्रतिशत ट्रांसफार्मर जॉच कर यह सुनिश्चित करिये कि वह डैमेज नहीं होगा।
अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्दी हल करते रहना चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील होना चाहिए। उपभोक्ता की समस्याओं को तुरंत हल करें।

Advertisement

अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत संबंधी सभी कार्यों का थर्ड पार्टी अनुसंधान सुनिश्चित करना चाहिए। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल मिलने के सख्त निर्देश दिए गए।
डा० आशीष कुमार गोयल ने ई-आफिस में तेजी लाने के निर्देश दिए, जो विद्युत कार्यालयों की कार्यकुशलता और सुचिता को बढ़ाता है। उन्हें भी बायोमैट्रिक उपस्थिति को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष ने स्मार्ट मीटरिंग के काम में भी तेजी लाने का आदेश दिया।

अध्यक्ष ने केस्को के व्यवहार से असंतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि यहॉ की तुलना में ऐसे शहरों में परफार्मेंस बेहतर है। उन्होंने केस्को के प्रबन्ध निदेशक को व्यापक समीक्षा और उपायों की सिफारिश की एवं कार्यवाई के निर्देश दिये।।
कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक, मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता इस बैठक में गोमतीनगर के लोकल बॉडीज निदेशालय में उपस्थित थे।

Share this with your friends:
Continue Reading

ताज़ा ख़बर

यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

Published

on

vinay shankar tiwai

Vinay Shankar Tiwari, विधायक: ईडी ने सोमवार की सुबह यूपी के चिल्लूपार से पूर्व विधायक और सपा नेता विनय शंकर तिवारी के लखनऊ और मुंबई सहित दस स्थानों पर छापेमारी की।

ईडी ने गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई सहित देश भर में लगभग दस स्थानों पर सपा नेता और चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की जांच की है। इस कार्रवाई को सोमवार की सुबह एक साथ अंजाम दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि ED ने उनके खिलाफ चार्जशीट बनाई थी। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ED की जांच में पता चला कि बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम ने मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड को अपने प्रमोटरों, निदेशकों और गारंटरों के साथ मिलकर 1129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाएं दी थीं। बाद में उन्होंने बैंकों की रकम को वापस नहीं किया, बल्कि इस रकम को अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया। बैंकों के कंसोर्टियम को इससे लगभग 754.24 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ईडी पहले भी जब्त कर चुका है संपत्तियां 

नवंबर 2023 में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। ED ने विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम से लगभग 1129.44 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में यह कार्रवाई की थी। बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद ED ने विनय तिवारी, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Advertisement


2023 में ही राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने विनय तिवारी की गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया था, जिनमें कृषि योग्य भूमि, व्यवसायिक कांप्लेक्स, आवासीय परिसर, आवासीय भूखंड आदि शामिल हैं। 

Lucknow News : पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से ईडी ने की पूछताछ, 754 करोड़ के बैंक घोटाले में पूछे सवाल

ये भी पढ़ें…

Share this with your friends:
Continue Reading

ताज़ा ख़बर

वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी

Published

on

वक्फ अधिनियम 2025

Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी है। वक्फ बिल को लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिली।

नई दिल्ली: संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी। वक्फ बिल अब कानून बन गया है जब इसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दी है। मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक-2025 को भी मुर्मू ने मंजूरी दी। सरकार ने एक सूचना जारी की, जो कहती है, “संसद के निम्नलिखित अधिनियम को पांच अप्रैल, 2025 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई, तथा इसे सर्वसाधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाता है: वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025।”

यह भी पढ़ें: CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

शुक्रवार तड़के, 13 घंटे से अधिक बहस के बाद राज्यसभा ने इस विवादास्पद विधेयक को मंजूरी दी। बातचीत में, विपक्षी दल ने विधेयक को “मुस्लिम विरोधी” और “असंवैधानिक” बताया. सरकार ने कहा कि इस “ऐतिहासिक सुधार” से अल्पसंख्यक समुदाय को फायदा होगा।

लंबी चर्चा के बाद, राज्यसभा ने 2025 में वक्फ संशोधन विधेयक को 95 से 128 मतों से मंजूरी दी, जो वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता को बढ़ाता है। सरकार ने कहा कि इस विधेयक से देश के गरीब और पसमांदा मुसलमानों और इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा। यह बृहस्पतिवार को लोकसभा में पारित हुआ, 288 सदस्यों ने इसका समर्थन किया और 232 ने इसका विरोध किया।

Advertisement
वक्फ अधिनियम 2025

संसद ने मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक को भी मंजूरी दे दी है, जिसे राज्यसभा ने भी मंजूरी दी है। विधेयक को पहले ही लोकसभा ने मंजूरी दी है। यह कानून भी राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बन गया है। शुक्रवार को, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) विधेयक की वैधता को चुनौती देते हुए कहा कि यह संविधान का उल्लंघन करता है।

Also Read:

Share this with your friends:
Continue Reading

अपराध

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

Published

on

बेलघाट, गोरखपुर

गोरखपुर में शुक्रवार रात बदमाशों ने पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना में थार पर सवार मां-बेटे बच गए। कार सवार युवा बचने के लिए कई किमी दौड़ा। फिर 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इसके बाद अपराधी भाग निकले। फायरिंग से गाड़ी के दरवाजे और शीशे टूट गए। बुलेट के कई निशान हैं। गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- योगी सेवक।

एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बेलघाट एक्सप्रेस-वे पर घटना हुई है। बहादुरपुर, बेलघाट से एक कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे लिंक एक्सप्रेस-वे पर चार हमलावरों ने दो बाइक से आकर गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। 5 गोलियां गाड़ी के विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। फायरिंग से मैं घबरा गया और बचने के लिए कई किमी दौड़ा।

गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर थार पर बदमाशों ने पांच गोलियां बरसाईं।

बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए पर रहते हैं। उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी।

Advertisement

शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना मिलने पर बेलघाट पुलिस ने जांच की।

थार पर फायरिंग: पुलिस ने कहा कि चार बाइक सवारों ने प्रॉपर्टीडीलर पर 5 गोलियां चलाई

शुक्रवार रात करीब आठ बजे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक प्रापर्टी डीलर की गाड़ी (थार) पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। गाड़ी के बाहर के भाग में गोलियां जाकर धंस गईं। उसमें बैठे मां-बेटे बच गए। सूचना पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने छानबीन की।

Advertisement

बेलघाट के बहादुरपुर निवासी प्रापर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लाेहिया एन्क्लेव में किराए का घर लेकर रहते हैं, पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरानी रंजिश में हुई है।

उनका कहना था कि वे मां उर्मिला सिंह के साथ शहर के घर आ रहे थे। हम लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के निकट पहुंचे ही थे कि चार बदमाशों ने दो बाइक पर मुंह पर गमछा बांधे और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगी। गाड़ी में छिपकर जान बचाई।

एक दिन पहले मिली थी धमकी: धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव के व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना बेलघाट पुलिस को भी दी गई थी. धीरज ने कहा कि बेलघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि बचाकर निकला कीजिए, दूसरे दिन मेरे ऊपर हमला ही हुआ।

Share this with your friends:
Continue Reading

ताज़ा ख़बर

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

Published

on

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्व या सार्वजनिक जमीन पर विद्यालय बनाने के लिए अब कोई कब्जा नहीं कर सकेगा।

शनिवार को संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने की प्रशंसा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन नहीं लूट सकेगा और सार्वजनिक संपत्ति को गरीबों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “पिछली सरकारों को अपने परिवार का पेट भरने के अलावा किसी चीज के लिए फुर्सत ही नहीं थी। जब उन्हें जमीन लुटने से फुर्सत मिलती थी, तब उन्हें विकास करना था। देश की संसद ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पारित किया है। अब कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन चोरी नहीं कर सकता। लूट नहीं हो सकती”|

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के नाम पर होने वाली लूट-खसोट को समाप्त करने का प्रयास किया है और कहा कि “अब चौराहे की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगा”| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर गैरकानूनी अधिग्रहण किया गया था। किसी गरीब को इससे लाभ नहीं मिल रहा था। इस चोरी पर अब सख्ती से कार्रवाई होगी”।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौराहे की जमीन अब किसी को नहीं मिलेगी। अब स्कूल बनाने के लिए सार्वजनिक या राजस्व जमीन का उपयोग किया जाएगा। केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के नाम पर होने वाली चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास किया है।’ 

यह भी पढ़ें: बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

Advertisement

Share this with your friends:
Continue Reading

ताज़ा ख़बर

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

Published

on

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
यूपी के मेरठ में जले हुए ट्रांसफार्मरों को समय पर नहीं बदलने और बिजली अफसरों की लापरवाही से जलने के मामले में पांच अफसरों (एक अधिशासी अभियंता समेत) को सजा सुनाई गई है। बिजली मंत्री ने पांचों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एमडीपीवीएनएल ईशा दुहन ने काम किया है। पिछले दिनों बिजली मंत्री एके शर्मा ने निर्देश जारी किए कि ट्रांसफार्मर न जले। जले हुए ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने का आदेश दिया गया था। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने ट्रांसफार्मर को खराब होने से बचाने और उसे तुरंत बदलने के निर्देश दिए। cm yogi ak sharma

ऊर्जा मंत्री ने पिछले सप्ताह यह दी थी चेतावनी

एमडी पीवीवीएनएल ने पांच बिजली अफसरों को ट्रांसफार्मर जलने के मामले में निलंबित कर दिया है; इनमें मुरादाबाद कटघर के अधिशासी अभियंता प्रेम प्रकाश शामिल हैं; चार जूनियर इंजीनियर भी निलंबित किए गए हैं: संजय राणा शामली, ज्योति प्रकाश शिकारपुर, पवन कुमार ग्रेटर नोएडा और मनमोहन सिंह डिवाइस। एमडी पीवीवीएनएल ने पांचों अधिकारियों को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की पुष्टि की है। AK-Sharma-5 उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ में आयोजित कार्यक्रम में कहा था अगर अब कहीं ट्रांसफार्मर फुंका तो जिम्मेदार अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मऊ में सरकारी कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई थी, जिससे मंत्री गुस्से में आ गए थे। इसके बाद मंदिर दर्शन के दौरान भी बिजली चली गई थी। उन्होंने दो अधिकारियों को निलंबित करने और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। मुख्य अभियंता पॉवर कॉरपोरेशन ने कहा कि पीड़ितों को सुनवाई में आने से पहले 1912 (www.uppcl.org) के टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी. यदि शिकायत नहीं होगी, तो वे पहले पंजीकृत होंगे, फिर उनकी समस्या का समाधान होगा. शिकायत दर्ज होने के बाद पीड़ित अपनी शिकायत की प्रगति को जान सकेंगे।
Share this with your friends:
Continue Reading

ताज़ा ख़बर

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

Published

on

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में प्रस्तुत किया है। रिजिजू ने बिल पेश कर कहा कि गैर मुस्लिम व्यक्ति वक्फ में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा।

अमित शाह ने प्रमोद तिवारी के मुद्दे पर कहा कि कोई आरोप नहीं लगाया

कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राधा मोहन दास अग्रवाल के भाषण के बाद नियमों का उल्लंघन करते हुए कहा कि कोई भी सदस्य बिना पूर्व सूचना के किसी सदस्य पर मानहानि या अपराध के आरोप लगा सकता है। ट्रेजरी बेंच से मंत्री ने इस पर कुछ कहा। प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये मंत्री का व्यवहार है। हम सिर्फ चाहते हैं कि सदन में शांतिपूर्ण बहस हो। मान्यवर माननीय सदस्य ने नसीर हुसैन पर कोई आरोप नहीं लगाया, गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सीट पर खड़े होकर कहा। उसने सिर्फ कहा कि नसीर हुसैन की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। इन्होंने नारे नहीं लगाए या उन पर आरोप नहीं लगाए। मेरा नाम लिया गया है, नसीर हुसैन ने कहा। जब ये नारे लगे, कोई जर्नलिस्ट नहीं था।

राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड जिस जमीन पर हाथ रखता था, उसकी हो जाती है |

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ बोर्ड को पुरानी फिल्मों के गुंडों से तुलना की। उनका कहना था कि फिल्मों में गुंडे जिस औरत पर हाथ रखते हैं, वह उनकी हो जाती है। उसी तरह, वे जिस जमीन पर हाथ रखते थे, उसे अपना लेते थे। इनका बड़ा हथियार वक्फ बाई यूजर था। वक्फ बाई यूजर ने किसी की जमीन पर कुछ दिनों तक नमाज पढ़ी, फिर वह जमीन वक्फ बोर्ड की हो गई। तमिलनाडु में १५०० साल पुराना मंदिर भी वक्फ प्रॉपर्टी बन गया। हमने मौलाना से पूछा कि कुरान या हदीस में कहां लिखा है कि जो संपत्ति किसी ने दान की ही नहीं, वह आपकी कैसे हुई। किसी ने इसका कोई उत्तर नहीं दिया। ओवैसी साहब ने मेरा नाम मौलाना राधा मोहन दास अग्रवाल कर दिया जब वे सदन में बैठते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले नेताओं के नामों की सूची पढ़ी गई थी और ये रिपोर्ट जेपीसी में प्रस्तुत की गई थी। बीजेपी सांसद ने कहा कि उनका नाम इस सदन में लेने से इनकार करता हूं, क्योंकि वे सदन में नहीं हैं। हर कोई जानता है कि नाम क्या होगा।

महिलाओं और पिछड़े मुसलमानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है: राधा मोहन दास अग्रवाल

भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि नसीर हुसैन राज्यसभा चुनाव जीतने पर बेंगलुरु में था। वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जेल में डाल दिया गया। विपक्ष ने इस पर बहस शुरू की। गृहमंत्री अमित शाह ने हंगामें पर कहा कि बीच में कोई टोकाटाकी नहीं होगी। ये दोनों पक्षों के लिए आवश्यक है। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि आज महिलाओं और पिछड़े मुसलमानों के लिए ऐतिहासिक दिन है।उन्हें सती प्रथा, बाल विवाह और विधवा विवाह को लेकर आए कानूनों का उल्लेख किया और कहा कि मुस्लिमों के लिए 75 साल बाद सुधार के लिए पहली बार इस ऐतिहासिक कानून को लाया गया था। जनधन से लेकर उज्ज्वला योजना तक, उन्होंने मुस्लिम लाभार्थियों की संख्या गिनाई और कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे सांसदों को बताया कि लोग कहते हैं कि मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते। ये गलत है। वे देश के नागरिक नहीं हैं, चाहे वे दें या नहीं। उन्हें काम नहीं करना चाहिए। हम सरकार के स्तर पर मुस्लिमों की सुविधा के लिए जो कुछ भी करने का प्रयास करेंगे।

क्या प्रैक्टिसिंग मुस्लिम के लिए अलग मंत्रालय बनाएंगे रिजिजू- सैयद नसीर हुसैन

डॉक्टर सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि मुस्लिम धर्म में पांच साल का कार्यकाल है। ये कैसे निर्धारित होगा? क्या हमें पांच वक्त की नमाज पढ़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और दाढ़ी रखने की आवश्यकता होगी? क्या आप सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एक अलग विभाग बनाएंगे? क्या उस सर्टिफिकेट पर मोदी जी का चित्र भी होगा? उनका कहना था कि वे सिर्फ दंगे फसाद कराकर अपना वोटबैंक बढ़ाना चाहते हैं। इनमें वोटबैंक की राजनीति शामिल है। हम अपने संस्थानों को चलाने के योग्य नहीं हैं।क्या आप हमें दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं? क्या आप हमें हिंदू विश्वविद्यालयों में स्थान देंगे? नसीर हुसैन ने किरेन रिजिजू के ईदगाह, कब्रिस्तान वाले बयान पर ऑथेंटिकेट करने की चुनौती दी और कहा कि लूटियंस दिल्ली की 123 संपत्ति अंग्रेजों ने ली थी और वे आपको वापस देंगे जब शहर बस जाएगा। आपने वन मैन कमीशन बनाया था, तो देश को उसकी रिपोर्ट क्यों नहीं देते? ये झूठ बोलना बंद करो। केरल की बात करते हुए, उन्होंने कहा कि जिनकी जमीन ली गई है, उनके अधिकारों की सुरक्षा की जाएगी।

Advertisement

वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा – नसीर हुसैन

यह भी बताया गया है कि अगर देश में खोदना शुरू कर दें तो किसके नीचे क्या मिलेगा? रिजिजू जी ने बताया कि वक्फ का मतलब दान है, जो किसी भी को भी कर सकता है; मोहम्मद साहब के जमाने में गैर मुसलमानों ने भी दान किया; हमारे यहां दान को नियंत्रित करने के लिए वक्फ बोर्ड बनाया गया है; इस देश में एसजीपीसी और टेंपल ट्रस्ट हैं।अंग्रेजों को जमाने में वक्फ एक्ट बनाया गया था, जिसमें कई सुधार हुए। उनका पूरा सहयोग और समर्थन कांग्रेस के जमाने में हुए संशोधनों में था। वक्फ बोर्ड के खिलाफ सबसे बड़ा भ्रम यह है कि वह किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति मानता था। देश की आय का कोई रिकॉर्ड नहीं है, कानून और कोर्ट नहीं हैं। जब हम ट्रेन में नमाज पढ़ते हैं, तो क्या ट्रेन हमारी हो गई? उनका कहना था कि वक्फ पर किए जा रहे दावे झूठ हैं। यद्यपि आपको बताया जा रहा है कि आप न्यायालय में नहीं जा सकते, आप कोर्ट में जा सकते हैं। बिल्कुल कोर्ट जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट हैं। वक्फ बिल बीजेपी के लिए ध्रुवीकरण का टूल- नसीर हुसैन

2013 के संशोधन में कोर्ट जाने का प्रावधान ही नहीं- गृह मंत्री

गृह मंत्री अमित शाह ने 2013 के संशोधन में नसीर हुसैन को बीच में रोकते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट जाने का प्रावधान ही नहीं रखा था। यदि आप कोर्ट में जा सकते हैं तो आप रिट पिटीशन में जा सकते हैं, लेकिन सिविल सूट में नहीं, जिसके तहत आपके अधिकार जारी रहते हैं। बाद में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने रिजिजू जी को शांति से पूरा सुना। ये भी तैयार होकर आए हैं। कोई ऐसा नहीं कह रहा है।

हमने खोल दिया है राइट टू अपील का रास्ता- रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘ट्रांसपैरेंसी, अकाउंटेबिलिटी पर केंद्रित बदलाव किए’, वक्फ बिल पर बोले रिजिजू | अब वक्फ किसी संपत्ति पर सीधे कब्जा नहीं कर सकेगा; संपत्ति पर दावा करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी; संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराना होगा; आदिवासी इलाकों में किसी संपत्ति को वक्फ संपत्ति नहीं घोषित किया जा सकेगा; और ट्रिब्यूनल के लिए पांच साल का कार्यकाल है. यूपीए सरकार ने ऐसा कर दिया कि आपको ट्रिब्यूनल में सुनवाई नहीं|हम मानते हैं कि कोर्ट और ट्रिब्यूनल जल्दी काम करेंगे और न्याय मिलेगा। सात प्रतिशत वार्षिक बोर्ड सहयोग को पांच प्रतिशत कर दिया गया, जिससे आप अधिक धन कल्याणकारी कार्यों पर खर्च कर सकें। लिमिटेशन अधिनियम लागू हो गया है। सरकारी जमीन पर 12 साल और निजी जमीन पर 13 साल की सीमा है। ये बिल देश के लिए बहुत सोच-समझकर बनाए गए हैं। हमें इससे कोई नया पैसा नहीं मिलेगा। ये बिल करोड़ों मुस्लिमों के लिए फायदेमंद है। हम सभी की राय सुनने को तैयार हैं। इस बिल का समर्थन करने की अपील करते हुए, चर्चा का स्तर अधिक होगा। वक्फ बाई यूजर के सेटल केस से नहीं करेंगे कोई छेड़छाड़- रिजिजू

‘टैरिफ पर आप क्या करने जा रहे हो?’, लोकसभा में राहुल गांधी का सरकार से सवाल

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने बताया कि चीन भारत की जमीन पर क्यों है। देश का भूभाग वापस मिलना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी।राहुल गांधी ने सरकार से सीधे पूछा कि वह टैरिफ पर क्या करने वाली है। हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किसकी सरकार थी जब चीन ने अक्साई चीन पर कब्जा कर लिया था। किस नेता ने चीनी नेताओं के साथ सूप पीया? चीन से धन प्राप्त करने वाली संस्था क्या है? राजीव गांधी फाउंडेशन है क्या?

हैदराबाद में 400 पेड़ काटे जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया गया


हैदराबाद में रातोंरात 400 पेड़ काटने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया गया। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रश्नकाल के दौरान इससे संबंधित सवाल के उत्तर में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पता नहीं था कि पेड़ काटने के लिए लाइट और बुल्डोजर की क्या जरूरत पड़ी। हमने इसे जानकर नोटिस भेजा है और उत्तर मांगा है। इस मामले में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

‘झुकुंगा नहीं…’, खड़गे का पुष्पा स्टाइल में अनुराग ठाकुर पर पलटवार

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अनुराग ठाकुर पर लगाए गए आरोपों ने उनके राजनीतिक करियर पर बड़ा दाग लगाया है और बीजेपी से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने हमले को तेज करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को “संसद में बैठने” का अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए अगर वे अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते।उन्होंने कहा। “अगर उनके आरोप साबित हो जाते हैं… अगर वह साबित कर देते हैं कि वक्फ की एक भी जमीन पर मेरा या मेरे बच्चों का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं इन चीजों से नहीं डरता. मैं एक मजदूर का बेटा हूँ,”

सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में जबरन पारित करवाया है, जो हमारे समाज को ध्रुवीकरण में डालने की भाजपा की जानबूझकर बनाई गई रणनीति का एक हिस्सा है।

Share this with your friends:
Continue Reading

टॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश1 week ago

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

vinay shankar tiwai
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

वक्फ अधिनियम 2025
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

वक्फ अधिनियम, 2025: जनाब, अब वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ एक्ट कहिए; कानून बन गया, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी

अपराध2 weeks ago

गोरखपुर में ‘योगी सेवक’ लिखी थार पर गोली मार दी गई:एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने 5 गोलियां चलाई; मां-बेटे बाल-बाल बचे’

टॉप न्यूज़2 weeks ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

Bajaj Pulsar 125 new look
ऑटोमोबाइल2 weeks ago

​Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद​

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

Bhagat Singh Jail Dairy
मुम्बई4 weeks ago

भगत सिंह की जेल नोटबुक की कहानी 

अपराध3 weeks ago

औरैया की खतरनाक दुल्हन: शादी के पंद्रहवें दिन ही पति की हत्या, गिफ्ट में मिले पैसों से शूटर बुलाया

Bajaj Pulsar 125 new look
ऑटोमोबाइल2 weeks ago

​Bajaj Pulsar 125: दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ युवाओं की पसंद​

pinky-of-muzaffarnagar-mixed-poison-in-her-husband-anuj-sharma-coffee
अपराध3 weeks ago

Muzaffarnagar Crime News: पत्नी ने अपने ही पति की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया

बिजली-मंत्री-ने-एक-एक्सईएन-और-चार-जेई-को-किया-सस्पेंड
ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बिजली मंत्री ने एक एक्सईएन और चार जेई को किया सस्पेंड

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

बीजेपी सांसद ने वक्फ बोर्ड को फिल्मी गुंडों से तुलना करते हुए कहा, “जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई..।”

ताज़ा ख़बर2 weeks ago

CM योगी ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं कर पाएगा जमीनों की डकैती, लूट-खसोट पर लगेगी लगाम।”

उत्तर प्रदेश1 week ago

खराब परफारमेन्स और लापरवाही के मामले में मुख्य अभियन्ता सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई

टॉप न्यूज़2 weeks ago

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी इस दिन खाते में आएंगे ₹2000 – तुरंत चेक करें लिस्ट

Advertisement

Trending

free counter

हमारे बारे में-

पूर्वांचल भारत न्यूज एक रजिस्टर्ड न्यूज पोर्टल है ।
इसका उद्देश्य पूर्वांचल भारत के साथ ही देश दुनियां की खबरों व जानकारियों को हमारे दर्शकों को रोचक अंदाज में पहुंचना है। युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी के साथ ही हर वर्ग की समस्या को हम उठा सकें यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों पर भी हमारा विशेष ध्यान होता है ।


प्रबन्धक / निदेशक:

जे. समरजीत जैसवार
सम्पर्क सूत्र- 9140824276

प्रधान सम्पादक :

आदित्य धनराज
सम्पर्क सूत्र-9621213588

सम्पादक : अजय कुमार 

सलाहकार सम्पादक : जे०पी० 

उपसम्पादक : धीरेन्द्र कुमार 

सम्पादकीय :  मनीष कुमार

विज्ञापन और प्रसार प्रबन्धक: आदित्य धनराज

Our Visitor

021929
Total views : 22832


प्रधान कार्यालय :

कूड़ाघाट, निकट एम्स हॉस्पिटल मोहद्दीपुर, 

गोरखपुर, उo प्रo । पिन-273008

सम्पादकीय कार्यालय :

राम जानकी मार्ग, उरुवा बाजार, गोरखपुर
पिन-273407

Copyright © 2021. Powered by “PURVANCHAL BHARAT NEWS”

You cannot copy content of this page