गोरखपुर।
बांसगांव क्षेत्र में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट हो गई।जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन किन्नर घायल हो गए।दो की हालत गंभीर है।जिसे नाजुक स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बांसगांव की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आरोप है कि कौड़ीराम निवासी मुस्कान किन्नर अपने चेलों नरगिस, रिया, रीमा, तानिया, रागिनी, दिव्या भारती आदि के साथ बघईला में बधाई मांगने गए थे।शुक्रवार की दिन लगभग 12:30 बजे इसी थाना क्षेत्र के भैंसा बाजार निवासी प्रमोद उर्फ बिजली किन्नर पुत्र रामकिशुन अपने लगभग 35 सहयोगियों के साथ लाठी डंडा व धारदार हथियार से लैश होकर मुस्कान के पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया।साथ ही कान की बाली, सोने की चैन, मोबाइल व 25 हजार रुपये नगदी सहित मोबाइल छीन ले ले गए।और इनोवा चारपहिया को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए।जिसमें मुस्कान और नरगिस की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में जब बांसगांव कोतवाली प्रभारी का पक्ष लेने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल आउट ऑफ नेटवर्क रहा।जैसे ही उनका पक्ष मिलेगा प्रकाशित किया जाएगा।