अयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
3 years agoon
By
JP
पूर्वांचल भारत न्यूज़
सैनिक सम्मान के साथ धनंजय यादव को शनिवार को गोर्रा नदी के इटौवा घाट पर अन्तिम विदाई दी गई। इस दौरान घाट पर पहुंचे डीएम विजय किरण आनंद, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एसडीएम अनुपम मिश्र, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ आख़िलानंद उपाध्याय, तहसीलदार विकास सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर नमन किया।
शुक्रवार को हुए बवाल को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया था। शनिवार की सुबह 6 बजे ही डीएम व अन्य अधिकारी झंगहा क्षेत्र के नई बाजार पुलिस चौकी पर पहुंच गए थे। गांव में शवयात्रा की तैयारी की गई और सुबह 7 बजे शवयात्रा निकली। नौ बजे शवयात्रा इटौवा घाट पर पहुंची। वहा पर सिक्किम से आये सेना के जवानों ने सलामी दी। पिता रामनाथ यादव के अस्वस्थ होने के कारण जवान को उसके चचेरे भाई सोनू यादव ने मुखाग्नि दी है। इकलौते बेटे की चिता को आग लगाई गई तो हज़ारों लोगों की आंखे नम हो गई। पिता फफक कर रो पड़े। इकलौते बेटे की मौत पर पूरे परिवार ही नही गांव में मातम छाया हुआ है। अंतिम संस्कार के दौरान सीओ गोला, बांसगांव, कैम्पियरगंज, कैंट सहित एक दर्जन थानों की पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही।
शुक्रवार को मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन
झंगहा क्षेत्र के राघोपट्टी पडरी के फैलहा टोला निवासी सेना के हवलदार शिक्षक धनजय यादव की मौत की घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। सैनिक सम्मान देने, आर्थिक सहायता देने, रेजिमेंट के सीओ के खिलाफ कार्यवाई सहित अन्य मांग को लेकर चौरीचौरा के भोपा बाजार में फोरलेन पर शव रखकर पांच घंटे से अधिक जाम किया। रेल को भी रोका। इस घटना में मौके पर पहुंचे डीएम विजय किरण आनंद, एडीएम प्रशासन व एसडीएम की तीन बार वार्ता हुई और वार्ता विफल हुई।
इसके बाद जवान के पिता को लोगो ने मनाया। शव उठाने की तैयारी के बीच पुलिस से भिड़े भीड़ को लाठी भाजनी पड़ी। इसके बाद उग्र लोगों ने पुलिस व प्रशासन पर पथराव किया। जिसमें राहगीर से लेकर पुलिस व प्रशासन की कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसमे पुलिस को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे। पूरी रात पुलिस व प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार की रणनीति बनाई गई थी।
You cannot copy content of this page