महाराजगंज
समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजेश यादव ने लगाई चौपाल, किसानों के फसल के मुआवजे की मांग किया

महराजगंज।
समाजवादी पार्टी पूर्व एमएलसी व प्रत्याशी डॉ राजेश यादव पूर्व ने विधानसभा ग्राम बंजरहा सोनबरसा टोला सिहोरवा में चौपाल के माध्यम से किसानों के दर्द को सुना। उन्होंने उनकी बाढ़ से हुई फसलों के नुकसान के मुआवजे की माग करते हुए कहा सरकार को बाढ़ग्रस्त लोगों को तत्काल राहत सामग्री उबलब्ध कराए साथ ही उनके फसलों के क्षति को मुआवजे के रूप में पूरा करे।

इस दौरान पवन यादव ,सुनील यादव ,रामजीत यादव ,अखिलेश यादव ,गुंजन पासवान ,रामविलास कनौजिया, मोनू यादव, वीएन सिंह यादव, चंदन प्रसाद यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अयोध्या
पूर्वांचल में आज सुबह हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर आई हल्की मुस्कान

पूर्वांचल भारत न्यूज़
काफी दिनों से बारिश न होने के कारण सूखा की मार झेल रहा पूर्वांचल के तमाम जिला तो लोग मायूस होने लगे थे फसल बरबाद होने के कगार पर था लेकिन कहीं कहीं देखा जा रहा था कि इन्द्र देवता को खुश करने के लिए तरह तरह के पुराने टोटके अपना रहे थे, कहीं मेंढ़क मेढकी की शादी,कहीं विधायक के ऊपर पानी और कचरा से नहलाया का रहा था, तो कहीं जमीन पर मेघ की रिझाने के लिए काच कचौती खेला जा रहा था, लेकिन आज सुबह जब हल्की बारिश हुई तो किसानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिला।
आजमगढ़
पीसीएस प्री परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित

पूर्वांचल भारत न्यूज़
यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर
पीसीएस प्री परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित।
प्रारंभिक परीक्षा में 5964 अभ्यर्थी सफल घोषित।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए 602974 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे।
जबकि प्रारंभिक परीक्षा में 329310 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में किया जाएगा जारी।
अयोध्या
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी

पूर्वांचल भारत न्यूज़
उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी।
गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी।
यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए अलर्ट जारी,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए अलर्ट, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के लिए अलर्ट,लखनऊ सहित बाराबंकी,कानपुर के लिए अलर्ट,1 जून से अब तक यूपी में 55% कम हुई बारिश,प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% बारिश कम।
अपना शहर
कानपुर के पुलिस कमिश्नर के PRO के खिलाफ कार्रवाई

पूर्वांचल भारत न्यूज़ कानपुर
कानपुर के पुलिस कमिश्नर के PRO के खिलाफ कार्यवाही हुई, जिसमें पीआरओ अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई हुई।
पीआरओ अजय मिश्रा को पद से हटाया दिया गया है।
पुलिस लाइन में भेजे गए दारोगा अजय मिश्रा ।
अजय मिश्रा के अपराधियों से सम्बन्ध होने का मामला सामने आने पर कार्यवाही की गई है।
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी करेंगे मामले की जांच।
दारोगा पर गैंगस्टर की बुलेट खरीदने का आरोप सामने आया है।
बुलेट बाइक गैंगस्टर बलराम राजपूत के नाम थी।
बलराम से जेल में अजय मिश्रा की मुलाकात हुई थी।
दारोगा का दावा है कि 90 हजार में गैंगस्टर की पत्नी से बुलेट खरीदी है।
बड़ा सवाल यह है कि अपराधी की ही बुलेट दारोगा ने क्यों खरीदी?
अपराध
जमीनी विवाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत ने ताबड़तोड़ चलाई गोली

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के धर्ममंगल गांव में जमीनी विवाद में दबंगो ने चलाई गोली जिसमे सुरेमान यादव,भोलू यादव,राजधारी यादव गंभीर रूप से घायल है आपको बता दे कि गोली चलाने वाले ब्यक्ति प्रमोद यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है बाकी जयगोविन्द,भगवान दास भी सरकारी कर्मचारी है और उनके साथ उनका पुत्र प्रिंस,प्रीतम और शक्ति यादव भी शामिल थे वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची खजनी पुलिस ने घायल ब्यक्तियो को जिला अस्तपाल पहुँचाया जहाँ से डॉक्टरों ने मामला गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
आजमगढ़
व्यक्तिगत शादी अनुदान बंद होने से गरीब परिवार की 2084 बेटियों को झटका
पूर्वांचल भारत न्यूज़
योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना को बंद किए जाने से अकेले गोरक्षनगरी में 2084 गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटियां इस लाभ से वंचित रह गई हैं। व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना के अंतर्गत सरकार विभिन्न विभागों के जरिए 20 हजार रुपये का अनुदान देती थी। फिलहाल सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए अब “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के तहत ही मदद देगी ।
समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब बेटियों की शादी के लिए शादी के 03 माह पूर्व या शादी के 03 माह बाद तक व्यक्तिगत अनुदान के रूप में 20 हजार रुपये की धनराशि दी जाती थी। समाज कल्याण विभाग सामान्य और अनुसूचित जाति की बेटियों की शादी के लिए, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा ये योजनाएं संचालित थी। गोरक्षनगरी में अनुसूचित जाति के 911 आवेदन, सामान्य वर्ग के 293 आवेदन, पिछड़ा वर्ग के 380 आवेदन और अल्पसंख्यक वर्ग के 500 आवेदन बजट से अभाव में लंबित हैं। लेकिन अब योजना बंद होने के चलते अब संबंधित पोर्टल पर आवेदन करने वालों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह कहते हैं कि सरकार ने इस बार सामूहिक विवाह योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा गरीब बेटियों की शादी कराने के लिए बजट में अच्छा-खास प्रावधान किया। जबकि व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना में बजट नहीं मिला।
अयोध्या
पूर्वांचल में आज सुबह हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर आई हल्की मुस्कान

पूर्वांचल भारत न्यूज़
काफी दिनों से बारिश न होने के कारण सूखा की मार झेल रहा पूर्वांचल के तमाम जिला तो लोग मायूस होने लगे थे फसल बरबाद होने के कगार पर था लेकिन कहीं कहीं देखा जा रहा था कि इन्द्र देवता को खुश करने के लिए तरह तरह के पुराने टोटके अपना रहे थे, कहीं मेंढ़क मेढकी की शादी,कहीं विधायक के ऊपर पानी और कचरा से नहलाया का रहा था, तो कहीं जमीन पर मेघ की रिझाने के लिए काच कचौती खेला जा रहा था, लेकिन आज सुबह जब हल्की बारिश हुई तो किसानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिला।