अयोध्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड ओपिनियन ओपिनियन कवि सम्मलेन कुशीनगर गीत संगीत गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली दिल्ली देवरिया नजरिया पड़ताल प्रवासी फोटो बनारस बलिया बस्ती बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ महाराजगंज मौसम लखनऊ लाइफ़स्टाइल विविध सन्तकबीर नगर
यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनीअयोध्या आवाज इतिहास के झरोखों से उत्तर प्रदेश गोरखपुर ग्रामीण गोरखपुर शहर ग्रामीण भारत टॉप न्यूज़ ताज़ा ख़बर दिल्ली देवरिया देश विदेश पड़ताल फेंक न्यूज़ एक्सपोज़ फैक्ट चेक बनारस बलिया बस्ती ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ वायरल न्यूज़ विविध सन्तकबीर नगर
सीएम के होम डिट्रिक्ट में सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का निस्तारण सिर्फ कागजों मेंPublished
4 years agoon
By
admin
गोरखपुर।
उरुवा क्षेत्र के पंडित प्रयाग दत्त त्रिपाठी इंटर कॉलेज मुरारपुर में विद्यालय के बच्चों के उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्मजयंती पराक्रम दिवस के रूप मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों द्वारा नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।साथ ही नेताजी जी के बताए रास्ते पर चलने का शपथ लिया। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा देश के लिए अतुल्य योगदान के बारे में बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल धुरियापार के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब भी वे स्काउट के कैंप में आतें हैं तो उन्हें स्कूली जीवन का स्काउट याद आता है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करता है। समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं टीम कैप्टन अजय गुप्ता ने स्काउट गाइड का परीक्षण 21 जनवरी को शुरू किया था जो 23 जनवरी को समापन किया गया।जो तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में स्काउट-गाईड को शिविर के दौरान स्काउट गाइड परीक्षण में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, इतिहास, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, पायोनियररिंग, मैपिंग, कम्पास, झंडा बांधना एवं झंडा फहराना, आग जलाना, भोजन बनाना, टेंट बनाना, टावर बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शिविर में 63 विद्यार्थी स्काउट गाइड में भाग लिए। जिनको स्काउट गाइड का अंक पत्र भी वितरित किया गया जो सभी बच्चे अंकपत्र पाकर गौरवान्वित हुए।
जो इस मौके पर गोविंद जायसवाल, सुधीर गुप्ता उर्फ मोनू, पिंटू कुमार लालचंद यादव रेनू श्रीवास्तव उदय भान सत्यव्रत उपाध्याय आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
You cannot copy content of this page