Published
4 years agoon
By
admin
तीन पत्नियां पति के लिए खुद तलाश रही चौथी पत्नी
आज के बढ़ते मंहगाई के दौर में किसी से एक पत्नी की फरमाइश पूरी नही कि जा रही है लेकिन एक व्यक्ति ऐसा भी है जो एक साथ तीन पत्नियों को रखकर खुश है पत्नियां भी अपने पति के लिए चौथी पत्नी तलाश रही हैं।
यह पूरा मामला पाकिस्तान के सियालकोट की है।इस समय शोसल मीडिया के जरिये पाकिस्तान ही नहीं बल्कि कई देशों में यहां के अदनान और उनकी तीन बीबियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। केवल 22 साल का यह व्यक्ति अब तक तीन शादियां कर चुका है।
इसकी पहली शादी सोलह साल की उम्र में दूसरी 20 व तीसरी 21 वर्ष की उम्र में हुई।
अदनान की पहली बीबी का नाम शुंभाल दूसरी का शुबाना और तीसरी का शाहिदा है।हैरानी की बात है तीनो बीबियां अदनान से बेइन्तहा मोहब्बत करती हैं साथ मे मिल जुल कर रहती हैं।और उन्हें कोई दिक्कत भी नही है।
You cannot copy content of this page