आवाज
गोरखपुर महोत्सव का भव्य आगाज़: रवि किशन बोले—इस बार पूरा देश देख रहा है, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
गोरखपुर महोत्सव 11 जनवरी से शुरू हुआ। उद्घाटन यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। सांसद रवि किशन ने कहा—इस बार का महोत्सव पूरे देश की नजर में है और सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा।
गोरखपुर में बहुप्रतीक्षित गोरखपुर महोत्सव का भव्य शुभारंभ 11 जनवरी को हुआ। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विधिवत रूप से महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन भी मंच पर मौजूद रहे। पहले ही दिन महोत्सव स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने आयोजन के प्रति उत्साह और आकर्षण को साफ दिखा दिया।
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया। मंच से संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन ने प्रदेश सरकार और पर्यटन मंत्री की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंत्री जयवीर सिंह की सोच प्रशंसनीय है और उनके प्रयासों से गोरखपुर लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
Gorakhpur: डीएम दीपक मीणा का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर अफसरों को सख्त चेतावनी
रवि किशन ने अपने संबोधन में कहा,
“मंत्री जी की सोच को सलाम। आज गोरखपुर चौमुखी विकास कर रहा है। एक समय यहां लूट-पाट की पहचान थी, लेकिन पूज्य महाराज जी की दूरदर्शी सोच के कारण 2017 से पहले और आज के गोरखपुर में बड़ा फर्क नजर आता है। इस बार महोत्सव देखने लाखों लोग आएंगे। हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी ऐसा तत्व अंदर न आने पाए जो गोरखपुर की छवि को नुकसान पहुंचाए। आज इस महोत्सव को पूरा देश देख रहा है।”
मंच से विपक्ष पर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान रवि किशन ने विपक्षी नेताओं पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके ‘स्पेन’ वाले बयान का मजाक उड़ाते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि स्पेन में पानी के किनारे रेस्तरां, क्रूज और खूबसूरत नज़ारे हैं।
उन्होंने कहा, “वैसी ही तस्वीर अब अपने गोरखपुर में भी बन रही है। यही बात विरोधियों को खटकती है, इसलिए उनकी आंखों में गोरखपुर चुभता है।”
इसके बाद मंच से पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी महोत्सव की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर महोत्सव का स्वरूप बेहद आकर्षक है और यह आयोजन अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखता है।
चलती यूपी रोडवेज बस में यात्री की मौत, यात्रियों के बीच बैठे रहे शव से मचा हड़कंप
गौरतलब है कि गोरखपुर महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें छात्र-छात्राओं, स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
11 जनवरी के कार्यक्रम
- सुबह 11 से 12 बजे तक: आईटीएम गीडा के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य मंच पर हैकाथान
- दोपहर 1 से 3:30 बजे तक: महोत्सव का शुभारंभ, गोवी के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान और गीतांजली शर्मा द्वारा गणेश वंदना
- शाम 5 से 7 बजे तक: गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक
- शाम 7 से 9:30 बजे तक: बॉलीवुड नाइट, वरुण जैन और कनिष्ठा पुरी की प्रस्तुति
12 जनवरी के कार्यक्रम
- सुबह 11 से 12 बजे तक: केआईपीएम गीडा के विद्यार्थियों द्वारा हैकाथान
- दोपहर 1 से 3:30 बजे तक: मुख्य मंच पर छात्र-छात्राओं का टैलेंट हंट
- दोपहर 3:30 से 6 बजे तक: स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा नृत्य एवं गायन
- शाम 5 से 7 बजे तक: गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक
- शाम 6 से 6:30 बजे तक: सुगम सिंह शेखावत एंड टीम द्वारा वनटांगिया फैशन शो
- शाम 7 से 9:30 बजे तक: भोजपुरी नाइट, पवन सिंह की प्रस्तुति
13 जनवरी के कार्यक्रम
- सुबह 11 से 12 बजे तक: बीआईटी गीडा के विद्यार्थियों द्वारा हैकाथान
- दोपहर 1 से 1:30 बजे तक: जयपुरिया स्कूल गीडा द्वारा योग कार्यक्रम
- दोपहर 1:30 से 3 बजे तक: मुख्य मंच पर “सबरंग” कार्यक्रम
- शाम 5 से 6 बजे तक: गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक
- शाम 3 से 6:30 बजे तक: समापन समारोह, मैथिली ठाकुर द्वारा भजन प्रस्तुति और सांसद रवि किशन का कविता पाठ
- शाम 7 से 9:30 बजे तक: बॉलीवुड नाइट में मशहूर रैपर बादशाह की प्रस्तुति
- गोरखपुर से प्रयागराज नहीं जाएगी वंदे भारत: लखनऊ तक सीमित रहेगी ट्रेन, माघ मेला में यात्रियों को परेशानी
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week agoउरुवा बाजार में तेज रफ्तार ई-रिक्शा ट्रेलर से टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल
-
आस्था1 week agoगोरखपुर से प्रयागराज नहीं जाएगी वंदे भारत: लखनऊ तक सीमित रहेगी ट्रेन, माघ मेला में यात्रियों को परेशानी
-
टॉप न्यूज़1 week agoचलती यूपी रोडवेज बस में यात्री की मौत, यात्रियों के बीच बैठे रहे शव से मचा हड़कंप
-
अपराध2 weeks agoGorakhpur News: खजनी में पुलिस पर वाहन चढ़ाने और फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिकअप वाहन बरामद
-
महाराजगंज1 week agoमहराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल: 15 उपनिरीक्षक समेत 18 पुलिसकर्मियों का तबादला, तीन चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
-
गोरखपुर शहर6 days agoGorakhpur: डीएम दीपक मीणा का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर अफसरों को सख्त चेतावनी
-
उत्तर प्रदेश1 week agoफरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन पर सीएम योगी ने बरेली पहुंचकर किया नमन
-
ताज़ा ख़बर2 weeks agoशराब पार्टी में महज 50 रुपये की बहस बनी मौत की वजह, बॉडीबिल्डर युवक की निर्मम हत्या
-
गोरखपुर शहर1 week agoगोरखपुर महोत्सव की तैयारी तेज: डीएम दीपक मीणा व एसएसपी राज करन नैय्यर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
