गोरखपुर शहर
पूर्वांचल भारत न्यूज़ द्वारा विभिन्न श्रोतों से प्राप्त यूपी के सभी सात चरणों के Exit Poll

गोरखपुर ग्रामीण
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

श्रावस्ती/गोरखपुर, उत्तर प्रदेश:
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात 25 वर्षीय कांस्टेबल अभिषेक बच्चन की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह जेल परिसर में स्थित तीन मंजिला इमारत की छत से अचानक नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मूल रूप से गोरखपुर जनपद के निवासी अभिषेक बच्चन वर्तमान में श्रावस्ती जिला कारागार में अपनी सेवाएं दे रहे थे। घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर ही थे। गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और साथी कर्मियों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
इस दुखद हादसे से पूरे श्रावस्ती पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों ने दिवंगत अभिषेक बच्चन को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही, प्रशासन की ओर से परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।
जनता और विभाग कर रहा अंतिम विदाई की तैयारी ।
अभिषेक बच्चन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास जिले गोरखपुर भेजा गया है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्रवासियों और विभागीय साथियों की आंखें नम हैं ।
श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात 25 वर्षीय कांस्टेबल अभिषेक बच्चन की मौत,
👉 तीन मंजिला छत से गिरने से हुई दर्दनाक मौत
👉 गोरखपुर के रहने वाले थे अभिषेक
👉 पुलिस विभाग में शोक की लहर
🙏 ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
Shravasti #PoliceNews #UPPolice #ConstableDeath #AbhishekBachchan #RIP #SadNews #Gorakhpur #UPNews, श्रावस्ती #UPPolice #AbhishekBachchan #ConstableDeath #PoliceNews #Gorakhpur #UPNews #BreakingNews #PoliceMartyr #श्रद्धांजलि #ShrawastiNews #PoliceUpdate
गोरखपुर ग्रामीण
गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी

गोरखपुर।
बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए गोरखपुर में चल रहे विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि अब दो दिन और बढ़ा दी गई है। यह कैंप अब 21 और 22 जुलाई को भी आयोजित होगा।
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-प्रथम मोहद्दीपुर, श्री रण विजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर 17 से 19 जुलाई तक कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अब तक 600 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 70% का समाधान किया जा चुका है। साथ ही 31 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की गई है।
श्री सिंह ने बताया कि विभागीय टीम ने घर-घर प्रचार कर लोगों को जागरूक किया। इसका असर यह हुआ कि उपभोक्ता अपनी शिकायतों को लेकर स्वयं आगे आए और ऑनलाइन माध्यम से समाधान प्राप्त किया।
कुछ तकनीकी शिकायतों के निस्तारण में थोड़ा समय लग रहा है, जिन्हें भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। उपभोक्ताओं की सक्रियता और बढ़ती जागरूकता को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया कि मेगा कैंप की अवधि दो दिन बढ़ाई जाए, ताकि और अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। विद्युत उपभोक्ताओं के अंदर विद्युत बिलों के खराबी और अपनी शिकायत दर्ज कराने की बढ़ती उत्सुकता के कारण विद्युत बिलों के सुधार हेतु मेगा कैंप 21 व 22
जुलाई
तक
बढ़ा ।
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

सिकरीगंज, गोरखपुर, 20 जुलाई 2025
गोरखपुर बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग ने 21 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है।…
विद्युत वितरण खण्ड सिकरीगंज से सम्बधित उपखंड अधिकारी धुरियापार/सिकरीगंज आशीष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी है कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी।
उपखंड अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दौरान उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जाएगा।
इसी दिन 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनलों को बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसके चलते सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक विधनापार से निर्गत पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उनके अनुसार, धुरियापार उपकेन्द्र पर पुराने और जर्ज़र 11 केवी पैनलों को हटाकर नए पैनलों को स्थापित किया जाएगा, जिससे बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी दैनिक जरूरतों जैसे पानी भरना, खाना बनाना, मोबाइल चार्जिंग आदि कार्य पहले से ही पूरा कर लें। विभाग ने साफ कहा है कि यह गोरखपुर बिजली कटौती एक जरूरी मरम्मत कार्य के कारण हो रही है और इसका उद्देश्य भविष्य में बेहतर आपूर्ति देना है।
बिजली विभाग का यह कदम न केवल तकनीकी सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे उपभोक्ताओं को लंबे समय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। मरम्मत के उपरांत पैनलों की क्षमता में वृद्धि होगी और फाल्ट की संभावनाएं भी कम होंगी।
यदि मौसम या किसी तकनीकी कारण से कार्य में देरी होती है, तो विभाग पुनः समय-सारणी की जानकारी देगा।
उन्होंने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि विद्युत कटौती के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
= राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

- प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक – 20.07.2025 - दिनांक 21.07.2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र धुरियापार से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त समय में उपकेन्द्र पर 11 केवी के जर्ज़र पुराने पैनलों को बदलने का कार्य किया जायेगा।
- साथ ही 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र विधनापार पर भी जर्ज़र व पुराने 11 केवी फीडर पैनल बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसमें सायं 4:30 बजे से 6:00 PM तक दिनांक 21.07.2025 को विद्यापार उपकेन्द्र से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
- अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि समय से अपने पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य कर लें ताकि कोई बाधा न हो।
- = राष्ट्रहित में बिजली बचायें =

प्रभावित क्षेत्र:
- धुरियापार उपकेन्द्र से जुड़े गाँव और कस्बे
- विद्यापार उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
अपराध
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

कुईं बाजार, गोरखपुर
हिमाचल प्रदेश में गोरखपुर निवासी युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया
हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा निवासी धर्मवीर (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार को मृतक के पिता श्याम नारायण को धर्मवीर के एक मित्र ने फोन करके कहा कि धर्मवीर की मृत्यु हो गई है।
मृतक के पिता श्याम नारायण का कहना है कि लड़का धर्मवीर सात साल से हिमांचल प्रदेश के सदर जनपद मंडी में टाइल्स लगाने का काम करता था, जो सिकरीगंज क्षेत्र के ही बनकटी निवासी ठेकेदार राकेश के अंडर में था। वह भी बीच-बीच में घर आया करता था। 17 जुलाई को धर्मवीर ने फोन करके बताया कि काम करने के पैसे मांगने पर ठेकेदार राकेश, भीम और पम्मी बुरी तरह से मारे गए हैं। उसी दिन ठेकेदार ने फोन किया और बताया कि आपका लड़का आत्महत्या करने के लिए कहीं चला गया है। 18 जुलाई को राकेश ने सदर थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
- श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
- गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी
- गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
- सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
- कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी
रविवार को सदर थाने और एक रिश्तेदार ने फोन किया और बताया कि आपके लड़के धर्मवीर की मौत हो गई है और उसका शव जिला अस्पताल में पड़ा है। परिवार का आरोप है कि राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धर्मवीर की हत्या की है। धर्मवीर तीन भाई-बहनों में दूसरा था। किसी का विवाह नहीं हुआ है। पिता घर पर रहते हैं, जबकि भाई-बहन शिक्षण कार्य करते हैं। धर्मवीर ही घर की देखभाल एवं घर की जिम्मेदारी संभालता था। उसके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने सिकरीगंज पुलिस को घटना का पूरा विवरण देते हुए तहरीर दी, लेकिन मामला हिमांचल प्रदेश का होने के कारण वहीं भेजा गया।
इस घटना के संबंध में सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है, मृतक के पिता को घटनास्थल पर स्थित थाने पर शिकायत करने को कहा गया है।

अब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।
#GorakhpurNews, #HimachalCrime #JusticeForDharmveer #SuspiciousDeath #TileWorkerDeath
अपराध
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी

खजनी, गोरखपुर
थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवा महिला कस्बे में शिक्षण पढ़ने आती है। उस समय, एक बाइक पर सवार तीन मनचले युवक उनका पीछा करते रहे, भद्दे कमेंट और अश्लील इशारे करते रहे। लड़कियों ने अपने घर पहुंचकर अपने परिवार को इसकी सूचना दी, लेकिन मना करने के बावजूद बाइक सवार युवकों ने अपना व्यवहार जारी रखा।
पीड़ित लड़की ने अंततः गुरुवार की देर शाम घर वालों की सहमति से खजनी थाने में पहुंचकर शिकायती प्रार्थनापत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बीएनएस की धारा 74 के तहत बाइक संख्या यूपी 53 इआर 3296 पर सवार तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस संख्या 255/2025 में दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि बाइक और युवकों की खोज की जा रही है। टीम लगाया गया है|
गोरखपुर ग्रामीण
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण

गोरखपुर (उरुवा), www.purvanchalbharatnews.com:
नगर पंचायत उरुवा में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री मा. एके शर्मा ने नवनिर्मित कार्यालय भवन का फीता काटकर विधिवत गृह प्रवेश किया। यह भवन 179.76 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुआ है।

इस मौके पर मंत्री ने 26 पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और 121 नई परियोजनाओं का शिलान्यास कर उरुवा क्षेत्र को लगभग 26 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी।

समारोह को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शासन की नीतियों व नियमों के अनुरूप कार्य करें और किसी भी तरह के दबाव में आकर निर्णय न लें।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से विधायक राजेश त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया, प्रतिनिधि नवीन कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, एसडीएम गोला अमित कुमार जायसवाल, मो. आसिफ अखलाक, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, कृपाशंकर उर्फ जुगनू दुबे, गौरीशंकर मिश्रा, बेद प्रकाश सिंह, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत पांडेय, सर्वेश मिश्रा, भीम सिंह और नगर पंचायत उरुवा के सभी सभासदगण उपस्थित रहे।

#UruwaNews #GorakhpurDevelopment #AKSharma #UPNews #PurvanchalBharatNews #UttarPradeshVikas #NagarpanchayatUruwa
उत्तर प्रदेश
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन

उरुवा बाजार (गोरखपुर), 10 जुलाई 2025 — गोरखपुर जिले के आदर्श नगर उरुवा बाजार क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देते हुए आज नगर पंचायत कार्यालय के नव-निर्मित भवन का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। इस लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री माननीय श्री ए. के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रामफेर कन्नौजिया एवं उनके प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की विशेष मेज़बानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिनमें शामिल हैं:
- मा. श्री कमलेश पासवान (सांसद बांसगांव/ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री)
- मा. श्री राजेश त्रिपाठी (विधायक, चिल्लूपार/ पूर्व मंत्री उप्र० शासन)
- मा. श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह (सदस्य, विधान परिषद)
- श्री कृपाशंकर दुबे (ब्लॉक प्रमुख, उरुवा बाजार)
- श्री गौरी शंकर मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य)
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को संबोधित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र के भविष्य के विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी और जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है।
नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण आधुनिक सुविधाओं और नागरिक केंद्रित सेवाओं को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को और बेहतर शासकीय सेवाएं मिल सकेंगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रामफेर कन्नौजिया एवं उनके प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने सभी आमंत्रित जनप्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
Purvanchal Bharat News की टीम कार्यक्रम स्थल से सीधे अपडेट और तस्वीरें अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करेगी।

📍 ताज़ा खबरों और लाइव कवरेज के लिए जुड़े रहें – Purvanchal Bharat News के साथ।
गोरखपुरसमाचार, #उरुवाबाजारकार्यक्रम, #उत्तरप्रदेशविकास, #जनप्रतिनिधि, #नगरपंचायतउद्घाटन
PurvanchalBharatNews, #UruwaBazaar, #GorakhpurNews, #NagarPanchayat, #AKSharma, #UPPolitics, #VikasKiOr, #ChairmanRamferKannoujiya, #MunnaSingh, #KamleshPaswan, #ChilluparVidhayak, #UttarPradeshNews, #JanSamman, #PublicEvent, #DevelopmentNews
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
योगी सरकार का छांगुर बाबा पर हंटर, यूपी से मुंबई तक छापे, 3 करोड़ की आलीशान कोठी ध्वस्त
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
पंचायत चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी अब शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक संभालेंगे कमान
-
अपराध2 days ago
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
-
अपराध4 days ago
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी