विधान सभा
बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू UP में 200 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है:

बिहार/उत्तर प्रदेश :
बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू UP में 200 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है: केसी त्यागी ने कहा- भाजपा से पहले राउंड की बातचीत हो चुकी है, अगर सम्मानजनक हिस्सा नहीं मिला तो अकेले लड़ेंगे |
UP विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर JDU कुछ ज्यादा ही गंभीर है। पार्टी के सीनियर नेताओं ने साफ कर दिया है कि अगर यूपी में सम्मानजनक सीटें BJP की तरफ से नहीं मिली तो वह अकेले चुनाव लड़ेगी। वह भी 10-20 सीटों पर नहीं, 200 सीटों पर। जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यूपी चुनाव को लेकर प्रस्ताव भी पारित कर लिया गया है।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने साफ कहा है- ‘पहले राउंड की बातचीत JDU और BJP में हो चुकी है। अगली बातचीत में साफ होगा कि दोनों पार्टी कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।’ हालांकि, केसी त्यागी ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि BJP सम्मानजनक सीट नहीं देती है तो यूपी में JDU अकेले चुनाव लड़ेगा और इसके लिए 200 सीटों का चयन किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा है- ‘यदि BJP सम्मानजनक सीट नहीं देती है तो यूपी में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।’ एक कदम आगे बढ़ते हुए अनूप सिंह ने कहा- ‘यदि BJP सम्मानजनक सीट नहीं देती है तो, उसका हाल 2012 जैसा हो जाएगा।’ 2012 में BJP विधानसभा चुनाव में मात्र 47 सीटों पर सिमट गई थी।
जदयू ने कहा कि वोटिंग परसेंटेज बढ़ाना जरूरी
JDU के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं- ‘राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि जल्द से जल्द JDU को राष्ट्रीय पार्टी बनाना है। इसके लिए हमें हर राज्य के विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाना होगा। तभी हम राष्ट्रीय पार्टियों की फेहरिस्त में शामिल होंगे। इसी के मद्देनजर यूपी चुनाव में भी हम बड़ी हिस्सेदारी चाहते हैं।’
उन्होंने कहा- ‘यूपी में JDU को लोग पसंद करते हैं। CM नीतीश कुमार की छवि विकास पुरुष की है। हमें इसका भरपूर फायदा मिलेगा और हम वहां कई सीटों पर चुनाव जीतने की स्थिति में हैं।’ वहीं, JDU की इस तैयारी पर BJP के नेता बस इतना ही कह रहे हैं कि सबकुछ केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।
राजद ने कसा तंज: JDU के इस उत्साह को देखते हुए RJD के नेता तंज कस रहे हैं। RJD के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं- ‘किसी को वह काम नहीं करना चाहिए, जिसमें वह निपुण नहीं हो। बिहार की नंबर 3 की पार्टी यूपी में अपना जमानत भी नहीं बचा पाएगी। जो हाल उनका पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुआ है। वही हाल इनका उत्तर प्रदेश में भी होगा। मुंह से कह देने भर से कोई चुनाव नहीं जीत जाता है। उसके लिए काम करना पड़ता है। JDU ने यूपी में कोई काम नहीं किया है। वैसे भी नीतीश कुमार का चेहरा उजागर हो चुका है, वह सत्ता के लिए किसी से भी समझौता कर सकते हैं।’
ताज़ा ख़बर
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई

Vinay Shankar Tiwari, विधायक: ईडी ने सोमवार की सुबह यूपी के चिल्लूपार से पूर्व विधायक और सपा नेता विनय शंकर तिवारी के लखनऊ और मुंबई सहित दस स्थानों पर छापेमारी की।
ईडी ने गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई सहित देश भर में लगभग दस स्थानों पर सपा नेता और चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की जांच की है। इस कार्रवाई को सोमवार की सुबह एक साथ अंजाम दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि ED ने उनके खिलाफ चार्जशीट बनाई थी। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ED की जांच में पता चला कि बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम ने मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड को अपने प्रमोटरों, निदेशकों और गारंटरों के साथ मिलकर 1129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाएं दी थीं। बाद में उन्होंने बैंकों की रकम को वापस नहीं किया, बल्कि इस रकम को अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया। बैंकों के कंसोर्टियम को इससे लगभग 754.24 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ईडी पहले भी जब्त कर चुका है संपत्तियां
नवंबर 2023 में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। ED ने विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम से लगभग 1129.44 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में यह कार्रवाई की थी। बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद ED ने विनय तिवारी, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।
2023 में ही राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने विनय तिवारी की गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया था, जिनमें कृषि योग्य भूमि, व्यवसायिक कांप्लेक्स, आवासीय परिसर, आवासीय भूखंड आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें…
- श्रावस्ती जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
- गोरखपुर: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बिल सुधार मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ी
- गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
- सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
- कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश
चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने उठाई जल निकासी की समस्या

पूर्वांचल भारत न्यूज़
राजेश त्रिपाठी के वाल से……
चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने उरुवा बड़हलगंज ब्लाक के जल निकासी की समस्या को बताया, और विधानसभा में नियम 51 के तहत जल्द से जल्द समस्या का निजात हो, हम आपको बता दें कि उरुवा ब्लॉक में टाडी, बेलासपुर, अमोढा,उरुवा, मंझरिया, कोटिया,नायक परसा आदि दर्जनों गांव जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है, हालात यह हैं की सैकड़ों एकड़ फसल कई वर्षों से डूब जाता है ,इसके लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाया गया , लेकिन कोई सूझ लेने वाला नहीं था, यह तक की किसानों ने 2022 विधानसभा में चुनाव का वहिष्कार कर दिया था, लेकिन विधायक राजेश त्रिपाठी ने समस्या को उठाया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
अपने प्यारे चिल्लूपार क्षेत्र के बड़हलगंज ब्लाक के गांव रामकोला, नेवादा, फरसाड़, बैदौली और उरुवा ब्लाक के अमोढा़, टाड़ी, मंझरिया, परसा नायक, बेलासपुर, उरुवा जैसे दर्जन भर गांवों में जल निकासी की भीषण समस्या को बीती रात विधानसभा में नियम 51 के तहत उठा कर तथा एक अलग से याचिका दायर कर शीघ्र समाधान की मांग की । जिसे विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने स्वीकार कर सरकार से जवाब मांगा लिया…
विधानसभा अध्यक्ष जी मिलकर उनका आभार प्रकट करते हुए….
आवाज
चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी के विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक नियुक्त देखे लिस्ट

पूर्वांचल भारत न्यूज़
चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी के विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक नियुक्त लिस्ट जारी हुई है।
आवाज
चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने भोजपुरी में अश्लीलता गाने को लेकर लोगों से की खास अपील

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर
राजेश त्रिपाठी के वाल से #CP
उम्मीद है कि स्वीकार करेंगे आप सभी…
आप अपने यहाँ होने वाले किसी भी कार्यक्रम में डीजे या लाउडस्पीकर तय करते समय बजाने वाले से उसी समय यह तय करा लें कि किसी भी कीमत पर अश्लील, गंदे, दो अर्थी, जातिसूचक गाने नहीं बजने चाहिए… अगर वो ऐसा करेगा तो भुगतान नहीं देंगे…
और हाँ !
आप भी ऐसे किसी गाने की कत्तई फरमाईश मत करियेगा !
एक बात और…
अगर आप कार, ट्रैक्टर, कम्बाइन मशीन के मालिक हैं तो अपने ड्राइवर को हिदायत दीजिए कि वह कत्तई अश्लील, दो अर्थी, जातिसूचक गाने न बजाये…!
गीतों की फ़ेहरिस्त में ऐसे-ऐसे गाने भरे पड़े हैं कि आप क्या… पड़ौसी तक थिरकने लगे… स्वयं भी सीखिए… दूसरों को भी सिखाइये… स्वयं भी झूमिये और दूसरों को भी झुमाइये…
यक़ीनन संगीत बिना जिंदगी नीरस है… मगर इसे शर्मिंदगी का उपक्रम तो न बनाइये… !
अगर कामुकता वाली संगीतमय भूख से बेचैन हो ही रहे हों …तो उसे अपने बेडरूम में सुनकर शांत कर लें… मगर अपने या गैरों के बेटे-बेटियों, मां-बहनों के कानों में जबरदस्ती तो न ठूंसिये…. !
तो आज से ही करिये शुरुआत… !
अपने यहाँ तिलक, लड़की-लड़के की शादी, मुण्डन, जनेऊ, जन्मदिन, खेत कटाई, जोताई, गाड़ी-घोड़ा चलाई के दौरान अश्लील, गंदे, दो अर्थी, जाति सूचक गानों को बजने-बजाने से परहेज़ करिये….
उत्तर प्रदेश
पीएम किसान योजना की क़िस्त जल्द आने की उम्मीद, जानिए कब आएगी अगली क़िस्त…….

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर दी जानें वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार अब ख़त्म होने वाला ही है। जल्द ही तमाम 12 करोड़ 50 लाख लाभार्थियों गुड न्यूज़ मिलेगी। 11वीं किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी होनी है, परंतु बीते साल की तरह इस बार भी किस्त मई में ही आने की उम्मीद है।
किसान तक लाभ पहुंचाने के लिए 11वीं किस्त भी जल्द ही आपके अकाउंट में आ जाएगी। जानकारी के मुताबिक, राज्यों की सरकारों ने इस योजना में पात्र किसानों के लिए रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर साइन कर दिया है। मिडिया खबरों के आधार पर उम्मीद है कि 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किस्त जारी कर सकतें है। यह उम्मीद इसलिए है बता दें की बीते वर्ष भी 15 मई को किस्त जारी की गई थी।
क़िस्त का स्टेटस देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx
किसान को अपनी किस्त के स्टेटस में जो भी हलचल जाननी है इसके लिए प्रधानमंत्री किसान अकाउंट चेक करना पड़ेगा। वहीं अगर आपको अपने प्रधानमंत्री किसान खाते में RFT Signed By State For 11th Installment दिखे तो समझ जाएं 11वीं किस्त जल्द आपके खाते में आने होने वाली है।
फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हुई
पीएम किसान अकाउंट का स्टेटस चेक करने पर यदि ‘वेटिंग फॉर अप्रूवड बाय स्टेट’ लिखा दिखे तो अभी आपके खाते पर राज्य सरकार का अप्रूवल बाकी है। अगर ‘एफटीओ इज जनरेटेड एंड पेमेंट कन्फर्मेशन इज पेंडिंग’ लिखा हुआ स्क्र्रीन पर दिख रहा है तो इसका मतलब है की पेमेंट की फंड ट्रांसफर काम शुरू हो गया है।
किसान सम्मान निधि योजना में EKYC करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx
अन्य
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान दलित, पिछड़े वर्ग के चिन्तक, एवं समाज सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन

पूर्वांचल भारत न्यूज़
प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Babasaheb Bhimrao Ambedkar’s birth anniversary) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। विशेष तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लोगों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है।
बाबा साहेब अम्बेडकर जी का वास्तविक नाम भीमराव रामजी आम्बेडकर है। अपनी कड़ी मेहनत और सिद्धांतों के माध्यम से एक गरीब अछुते बच्चे से भारत सरकार में कई प्रमुख पदों पर पहुंचे। बाबा साहेब पिछड़े वर्ग के अस्पृश्यता और उत्थान से लड़ने वाली प्रमुख हस्तियों में से एक थे। वह संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। बाबा साहेब ने कई पुस्तकें भी लिखी जैसे ‘जाति का विनाश’, ‘शूद्र कौन थे’, ‘बुद्ध और उनका धम्म’ उनकी कुछ महत्वपूर्ण कृतियां हैं।
आईये आज हम भारत के संविधान के जनक बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के जीवन से परिचित होते हैं।
उनके जीवन की कुछ प्रमुख घटनाएं आपको हम क्रम से बताते हैं-
1- भारत के प्रथम कानूनमंत्री डॉ. आम्बेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के ‘महू’ नगर में हुआ था।
2-इनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में एक सैन्य छावनी मे दलित परिवार में हुआ था।
3- इनके पिता रामजी मालोजी सकपाल ब्रिटिश भारतीय सेना के सुबेदार थें।
4- माता भीमाबाई के 14 संतानों में ये सबसे छोटे थें।
5- उस समय बाबा साहेब अछूत वर्ग से मैट्रिक पूरा करने वाले पहले व्यक्ति थें।
6- ये कोलंबिया विश्वविद्यालय एवं लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दोनों से डॉक्टरेट किए थें।
7- अपने जीवनभर इन्होंने अछूतों की समानता के लिए संघर्ष किया।
8- बाबा साहेब आम्बेडकर को भारत का संविधान निर्माता कहा जाता है।
9- 1990 में इन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
10- मधुमेह बीमारी से पीड़ित बाबा साहेब का 6 दिसंबर 1956 को निधन हो गया।
आइये जानते हैं बाबा साहब के बारे कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें-
1- डॉ भीमराव के जन्मदिवस को अम्बेडकर जयंती के रूप मे मनाया जाता है।
2- बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
3- बी. आर. आंबेडकर को उनके अनुयायी बाबा साहेब कहकर पुकारते थें।
4- बाबा साहेब एक कुशल अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, सफल राजनीतिज्ञ तथा महान समाज सुधारक थें।
5- विदेश से अर्थशास्त्र मे डॉक्टरेट करने वाले बाबा साहेब प्रथम भारतीय थें।
6- डॉ आम्बेडकर कुल 64 विषयों के मास्टर तथा 9 भाषाओं अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, गुजराती, हिंदी, मराठी, संस्कृत, पाली और फारसी के जानकार थें।
7- 50000 पुस्तकों के संग्रह के साथ ‘राजगृह’ में बाबा साहेब का पुस्तकालय भारत का सबसे बड़ा नीजी पुस्तकालय है।
8- भारत मे महिला सशक्तिकरण की दिशा मे 1950 मे “हिन्दू कोड बिल” लाकर पहला प्रयास बाबा साहेब ने ही किया था।
9- 1950 में कोल्हापुर शहर मे बाबा साहेब की पहली प्रतिमा स्थापित की गई।
10- जीवन के अन्तिम समय मे बाबा साहेब हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म मे शामिल हो गए थें।
“सिम्बल ऑफ नॉलेज” कहे जाने वाले बाबा साहेब आम्बेडकर एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया और समाज में जातिगत भेदभाव के खिलाफ जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहें। भारत के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज को हमेशा प्रेरणादायक विचार दिए है, जो लोगों को उनके कर्तव्य और ऊर्जा का एहसास दिलाते हैं। यह प्रेरणादायक विचार कुछ इस प्रकार से हैं…
“शिक्षित बनो, संगठित रहो और उत्तेजित बनो।”
“जिंदगी लंबी होने की बजाय महान होनी चाहिए।”
“धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए।”
“बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।”
“वो लोग कभी इतिहास नहीं बना सकते, जो इतिहास को भूल जाते हैं।”
“मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाएं।”
“उदासीनता सबसे खराब तरह की बीमारी है, जो लोगों को प्रभावित कर सकती है।”
“अगर मुझे लगता है कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं सबसे पहले इसे जलाऊंगा।”
उत्तर प्रदेश
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ संजय निषाद गोरखपुर प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत

पूर्वांचल भारत न्यूज़ गोरखपुर
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि “मछली उत्पादन में यूपी बनेगा नंबर वन”
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग का लखनऊ से गोरखपुर प्रथम आगमन के दौरान उनका भव्य स्वागत आयोजन जगह जगह पर फूल माला अबीर और ढोल नगाड़ा के साथ लाखों कार्यकर्ताओं के द्वारा आज व्यापार हाल्ट नौसर चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर शास्त्री चौक गणेश चौराहा काली मंदिर असुरन चौक पादरी बाजार चौराहा से होते हुए पीपीगंज कैंपियरगंज से होकर के घर बब्बन गांव पर जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया। वही प्रथम आगमन के दौरान स्वागत के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में एक गजब का उत्साह देखने को मिला ढोल नगाड़ों के साथ साथ डॉक्टर संजय निषाद जिंदाबाद के जयकारे लगाते झूमते हुए दिखे और अबीर गुलाल के साथ होली खेलते हुए दिखे वही काफिले के साथ साथ उनके बड़े पुत्र संत कबीर नगर के सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद और नवनिर्वाचित चौरीचौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद एवं सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी दिखा। वही मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने बताया कि हमारे अपील को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार किया है हमें इस विभाग को दिया है और जो पहले की सरकारों में इस विभाग से हमारे लोग वंचित रहे हैं उन सबको उसे जोड़ना है और बाहर से अन्य प्रदेशों से मछलियां यहां नहीं आएगी बल्कि इस प्रदेश से मछलियां बाहर जाएंगी हाई टेक्नोलॉजी के उपयोग से सभी कार्य किए जाएंगे इस प्रदेश को मत्स्य विभाग मछली उत्पादन को एक नंबर का बनाया जाएगा और जो इस समाज से हैं और गरीब लोग हैं उन्हें इस विभाग से जोड़ा जाएगा नए रोजगार के अवसर श्रीजीत भी किए जाएंगे और आरक्षण के मुद्दे पर भी हमारी बात हुई है जल्द ही उसका भी निस्तारण हो जाएगा।
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल ऐप का उपयोग करें – राम कवल शर्मा
-
उत्तर प्रदेश2 weeks ago
उरुवा बाजार में नव-निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण आज, मंत्री ए. के. शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
गोरखपुर ग्रामीण2 weeks ago
नगर पंचायत उरुवा को मिला नया कार्यालय भवन, मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण
-
गोरखपुर ग्रामीण1 week ago
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में ही गुल हुई बिजली, पांच घंटे बाद लौटी आपूर्ति, बढ़ा जन आक्रोश
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गोरखपुर के सिकरीगंज डिविजन के कई इलाकों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
योगी सरकार का छांगुर बाबा पर हंटर, यूपी से मुंबई तक छापे, 3 करोड़ की आलीशान कोठी ध्वस्त
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
पंचायत चुनाव में बीएलओ की जिम्मेदारी अब शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक संभालेंगे कमान
-
अपराध2 days ago
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गाँव के एक युवा की हिमांचल में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
-
अपराध3 days ago
कोचिंग की छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले तीन युवकों पर केस, पुलिस जांच में जुटी